PC: Canva
अस्वच्छ वातावरण से मां और बछड़े दोनों को संक्रमण का खतरा रहता है, इसलिए साफ-सफाई रखें.
जेर गिरने से पहले पशु को अकेला न छोड़ें. इसे कुत्ते खा सकते हैं जिससे संक्रमण फैल सकता है.
प्रयागराज के पशुपालक शशिकांत मिश्रा बताते हैं कि, बछड़े के जन्म के बाद गाय या भैंस को जौ और गेहूं की दलिया दें.
बछड़े को जन्म के 1-2 घंटे के अंदर मां का पहला दूध (कोलोस्ट्रम) पिलाएं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
पशु को शांत, भीड़-शोर से दूर माहौल दें, जिससे वह मानसिक रूप से शांत रहेगा और दूध निकालने में सहयोग करेगा.
पहले 10-15 दिन तक बछड़े पर नजर रखें, क्योंकि कुत्तों से खतरा बना रहता है. उसे सुरक्षित, गर्म व शांत जगह पर रखें.
बछड़े को तय समय पर दूध पिलाएं और ठंड-गर्मी से बचाएं, तभी उसकी सही ग्रोथ और हेल्थ बनी रहेगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.