अगर मुर्गियां सिर झुकाकर बैठें या आंखें बंद रखें तो यह बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत जांच कराएं.

PC: Canva

बीमार मुर्गियों के पंख ढीले हो जाते हैं और वे असंतुलित दिखती हैं. यह भी एक चेतावनी संकेत है.

जब मुर्गियां बिना कारण एक ही जगह इकट्ठा होने लगें तो यह भी संक्रमण की शुरुआत हो सकती है.

केवल स्वस्थ मुर्गियों के अंडों का उपयोग करें क्योंकि अंडों से भी बीमारियां चूजों में फैल सकती हैं.

मुर्गियों को पर्याप्त जगह दें ताकि वे कमजोर न हों और उनमें संक्रमण का खतरा न बढ़े.

फार्म में ताजा हवा का प्रवाह जरूरी है ताकि विषैली गैसें और गंध बाहर निकल सके.

गंदगी और नमी से बीमारियां तेजी से फैलती हैं. इसलिए फार्म को हमेशा स्वच्छ रखें.

किसी भी बीमारी के लक्षण दिखते ही इलाज शुरू करें, ताकि बाकी मुर्गियों को सुरक्षित रखा जा सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मुर्गी पालन के लिए चुनें ये टॉप 4 नस्लें, बंपर होगी कमाई