गाय-भैंस में गर्भधारण का सही समय तभी तय हो सकता है जब मद चक्र की सही पहचान की जाए.

PC: Canva

स्वस्थ मादा पशु में सामान्यतः हर 18 से 21 दिन में मद चक्र आता है और डिलीवरी के 45 दिन बाद फिर से पशु गर्मी में आ सकता है.

कम भूख, दूध घटना, बार-बार पेशाब करता है, बेचैनी दिखाता है और रंभाता है. ये सब संकेत हैं कि वह गर्मी में आ रहा है.

जब पशु बिना विरोध के दूसरे पशु को ऊपर चढ़ने देता है, तो यह 'Standing Heat' कहलाता है. ये गर्भाधान का सबसे सही समय होता है.

मद की शुरुआत के 12 से 18 घंटे के भीतर कृत्रिम गर्भाधान करना सबसे प्रभावी माना जाता है.

अगर पशु सुबह गर्मी में दिखे तो दोपहर में गर्भाधान करें और अगर शाम को लक्षण दिखें तो अगली सुबह टीका लगवाएं.

कुछ पशु गर्मी में आकर भी रंभाते नहीं हैं. इसलिए केवल आवाज पर न जाएं, अन्य शारीरिक लक्षणों को भी पहचानना सीखें.

समय पर गर्भाधान से दूध उत्पादन बढ़ता है. पशु नियमित रूप से ब्यांत देता है और पशुपालक की आमदनी में सुधार आता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: किसानों के लिए सफेद सोना है ये गाय, खासियत कर देगी हैरान