PC: Canva
बेसन में गुलाब जल मिलाकर स्क्रब करने से डेड स्किन हटती है, पोर्स साफ होते हैं और चेहरा नैचुरली ग्लो करता है.
एलोवेरा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और ऑयलीनेस कम होकर त्वचा सॉफ्ट हो जाती है.
रात में सोने से पहले विटामिन-ई ऑयल में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन रिपेयर होती है और निखार आता है.
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक त्वचा की जलन, पसीना और चिपचिपेपन को दूर करके ठंडक देता है.
मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और एलोवेरा का पेस्ट स्किन को डीप हाइड्रेशन देता है और चेहरे को ड्राईनेस से बचाता है.
गुलाब जल में कॉटन भिगोकर आंखों पर रखने से काले घेरे, थकान और जलन कम होती है, जिससे आंखों में ठंडक मिलती है.
गुलाब जल को एक स्प्रे बॉटल में भरकर फेस मिस्ट की तरह इस्तेमाल करें, जिससे स्किन दिनभर तरोताजा बनी रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.