कीटनाशक को सही मात्रा में डालना बेहद जरूरी है, ज्यादा डालने से पौधों के मुरझाने का खतरा हो सकता है.

PC: Canva

पौधों पर कीटनाशक स्प्रे छिड़कने से पहले उसकी सही मात्रा और उपयोग विधि को लेबल से सही तरह से जांचें.

हमेशा ध्यान रखें कि तेज हवाओं में कीटनाशक का उपयोग न करें, इससे उसकी प्रभावशीलता घट सकती है.

इसके साथ ही बरसात के दिनों में कीटनाशक का उपयोग न करें क्योंकि बारिश इसे धोकर प्लांट से हटा देती है.

कीटनाशक का इस्तेमाल आप सुबह या शाम के समय ही करें, जब तापमान कम हो और वाष्पीकरण कम हो.

लेबल पर दी गई मिक्सिंग विधि को सही तरीके से फॉलो करें, ताकि कीटनाशक का असर बढ़ सके.

कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करते समय हवा के रुख का खास ख्याल रखें, ताकि उसका असर पूरी तरह से हो सके.

पौधों को समय-समय पर कीटनाशक से सुरक्षा देना जरूरी है, इससे वे स्वस्थ रहते हैं और कीटों से बचते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: किसानों के लिए सफेद सोना है ये गाय, खासियत कर देगी हैरान