Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
आयुर्वेद में वेट गेन के लिए शतावरी और अश्वगंधा पाउडर काफी फायदेमंद माने जाते हैं, इन्हें दूध के साथ रोज लें.
शतावरी या अश्वगंधा
ड्राई फ्रूट्स, दूध और केला जैसी चीजें कैलोरी और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती हैं और तेजी से वजन बढ़ाने में मदद करती हैं.
ड्राई फ्रूट्स, दूध और केला
दाल, पनीर, अंडा, चिकन, फिश जैसे प्रोटीन रिच फूड मसल्स बनाने में मदद करते हैं और वेट गेन को सपोर्ट करते हैं.
प्रोटीन से भरपूर आहार लें
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर को समय पर और पूरी मात्रा में लें. खाने को स्किप करना वेट गेन में सबसे बड़ी रुकावट है.
भोजन कभी स्किप न करें
सिर्फ खाना काफी नहीं है, थोड़ा स्ट्रेंथ ट्रेनिंग या योगा करने से भूख भी बढ़ती है और मसल्स भी मजबूत होती हैं.
वर्कआउट भी करें
घी, मक्खन और हेल्दी फैट वाली चीजें वेट बढ़ाने में असरदार हैं, लेकिन इन्हें संतुलित मात्रा में ही खाएं.
घी और मक्खन
शरीर को लगातार ऊर्जा देने और मेटाबॉलिज्म एक्टिव रखने के लिए हर कुछ घंटे में हेल्दी स्नैक या ड्रिंक लें.
Source: Google
हर 2-3 घंटे में कुछ खाएं