उत्तर भारत में होगी भयंकर लू और गर्मी, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की आशंका!
आईएमडी की मानें तो आने वाले दिनों में बिहार, राजस्थान, यूपी, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत में लगातार तापमान बढ़ेगा. इस वजह से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा.

मौसम विभाग (आईएमडी) ने गर्मी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आईएमडी की मानें तो अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. वहीं जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख में बर्फबारी का नया दौर देखने को मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचने की उम्मीद है. वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में भी तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा होगा.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और लू का दौर
आईएमडी के अनुसार 26 से 28 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. प्रमुख सतही हवा सुबह के समय दक्षिण-पश्चिम दिशा से 4 से 6 किमी/घंटा की गति से चलेगी. इसके बाद हवा की गति बढ़कर 12-14 किमी/घंटा हो जाएगी, जो दोपहर में पश्चिम दिशा से चलेगी. शाम और रात में हवा की गति घटकर 6 किमी / घंटा से कम हो जाएगी, जो उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी. 27 मार्च को भी 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके बाद हवा की गति बढ़कर 20-24 किमी / घंटा हो जाएगी, जो दोपहर में उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी. 28 मार्च को भी मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.
पंजाब से लेकर बिहार तक गर्मी
आईएमडी की मानें तो आने वाले दिनों में बिहार, राजस्थान, यूपी, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत में लगातार तापमान बढ़ेगा. इस वजह से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा. आईएमडी ने 29 से 31 मार्च के दौरान ओडिशा में भंयकर लू के नए दौर की चेतावनी दी है. 25 से लेकर 27 तारीख तक दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, कर्नाटक, केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है.
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में 25 तारीख को, 29 से 31 मार्च के दौरान ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में गर्मी और लू की स्थिति हो सकती है. 25 मार्च को गुजरात के तटीय क्षेत्रों और 27-29 मार्च के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग हिस्सों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
महाराष्ट्र में भी बढ़ेगा पारा
आईएमडी के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा. हालांकि इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. इसी तरह से अगले पांच दिनों के अंदर पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक बढ़ सकता है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तापमान में तीन डिग्री का इजाफा होने की आशंका है. मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा. वहीं गुजरात की अगर बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और फिर इसमें इजाफा होगा.
जम्मू कश्मीर में गिरेगी बर्फ
पश्चिमी डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से 25 से 28 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में, 25 से 27 तारीख को हिमाचल प्रदेश में, 26 से 28 तारीख के बीच में उत्तराखंड में और 26 और 27 मार्च को पंजाब में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 26 मार्च को कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश से बर्फबारी का दौर देखा जा सकता है. 28 और 29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश से बर्फबारी की संभावना है.