उत्तर भारत के कई हिस्सों में फिलहाल बारिश कम हो गई है, लेकिन आने वाले दिनो में मौसम फिर पलटी मारेगा और जबरदस्त बारिश का नया दौर शुरू होगा.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में भारी बारिश से भूस्खलन और पहाड़ी रास्तों पर फिसलन का खतरा बढ़ सकता है.
हालांकि, अब मनाली-लाहौल के बीच सड़क संपर्क दोबारा शुरू हो गया है, जिससे सब्जियों की आवाजाही आसान हो गई है, लेकिन दाम अभी भी काफी ज्यादा हैं. पिछले महीने जब हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में सड़कें बंद थीं. तब लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने किसानों की सब्जियों को लेह से दिल्ली तक हवाई मार्ग से भेजने की व्यवस्था की थी.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3-4 दिनों में दिल्ली का पारा चढ़ने की उम्मीद है, जिससे उमस में और बढ़ोतरी होगी.
उत्तर प्रदेश में आसमानी आफत एक बार फिर दस्तक देने वाली है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच जिलों में 12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है.
agriculture news hindi : नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज पद की शपथ लेंगे. सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हुए चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पर जीत मिली है. वहीं, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.