इन दिनों दिल्ली-एनसीआर की धरती मानो उबल रही है. चिलचिलाती धूप, गर्म हवा और पसीने से तरबतर लोग. ये नजारा आम हो चुका है. पंखों से भी गर्म हवा आने लगी है और AC भी जैसे थक चुका है. ऐसे में हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है- “कब बरसेगी बारिश?”
दिल्ली को मिलेगी राहत
गर्मी से बेहाल दिल्लीवालों के लिए आज का दिन कुछ राहत भरा हो सकता है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि शुक्रवार को राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि लू से पूरी तरह छुटकारा अभी नहीं मिलेगा. दिन का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि रात में यह 27 डिग्री के आसपास रहेगा. शाम को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और तेज हवाओं की संभावना है, जो तपती जमीन को कुछ देर के लिए राहत दे सकती है.
उत्तर भारत में कहां-कहां मिलेगी राहत?
उत्तर भारत इस वक्त गर्मी की चपेट में है. उत्तर प्रदेश में हालात और भी गंभीर हैं. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा. हालांकि पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.
अभी तपेगा राजस्थान
राजस्थान की बात करें तो यहां भी तापमान लगातार बढ़ रहा है. जोधपुर, जयपुर, कोटा जैसे क्षेत्रों में लू का कहर जारी रहेगा, लेकिन 15 जून के आसपास कुछ राहत मिल सकती है जब बीकानेर और जोधपुर में आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
दक्षिण और पश्चिम भारत में मानसून की दस्तक
गर्मी से राहत फिलहाल दक्षिण भारत में दिख रही है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में मानसून सक्रिय हो चुका है. यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.
उत्तराखंड में भी राहत भरी बारिश जारी है, और यह सिलसिला 17 जून तक बना रह सकता है.
क्या कहता है मौसम विभाग?
IMD का कहना है कि मानसून दक्षिण भारत में सक्रिय है और उत्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 19 से 25 जून के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून पहुंच सकता है. तब तक प्री-मानसून की हल्की बारिश और आंधी-तूफान कुछ हद तक राहत दे सकते हैं.