Jamun Farming: जामुन कराएगी 4.5 लाख तक की कमाई, आपको बस करना होगा ये काम

नरेन्द्र जामुन-6 एक उन्नत और लोकप्रिय जामुन की किस्म है जिसे उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में बनी कृषि-शोध यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किया गया है. इस किस्म की खासियत है कि इसमें बीज बहुत कम या कभी-कभी बीज होते ही नहीं है.

नोएडा | Updated On: 1 Jul, 2025 | 11:24 PM

आज के समय में किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर व्यावसायिक खेती की तरफ रूझान दिखा रहे हैं. इसका कारण है व्यावसायिक खेती से होने वाला मुनाफा. आज किसान खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए व्यावसायिक फसलों का चुनाव करते हैं. ऐसी ही एक फसल है जामुन की जिसकी खेती से किसान 4.5 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी खेती से अच्छी कमाई करने के लिए किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि जामुन की उन्नत क्लाविटी की व्यावसायिक फसलों का चुनाव करें. ताकि जामुन की खेती उनके लिए फायदे का सौदा बन सके.

गौंडी किस्म से होगी 3.5 लाख तक कमाई

जामुन की इस किस्म को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर (CISH) लखनऊ द्वारा विकसित किया गया है. इसके फल बड़े और बैंगनी रंग के होते हैं. खाने में इस किस्म के जामुन बहुत ज्यादा मीठे होते है. जामुन की इस किस्म की खासियत है कि इसका पौधा जल्दी यानी 6 से 7 साल में फल देने लगता है. बात करें इसकी पैदावार की तो इसके एक पेड़ से किसान औसतन 100 किलोग्राम की पैदावार कर सकते हैं. बता दें , जामुन की इस किस्म से किसान प्रति हेक्टेयर फसल से 2.5 से 3.5 लाख तक कमा सकते हैं.

ज्यादा पैदावार देती है ये किस्म

कोनकण बहादुर जामुन की एक ऐसी किस्म है जिसे डॉ. बालासाहेब सावंत कोकण कृषी विद्यापीठ, दापोली में विकसित किया गया है. जामुन की इस किस्म की खेती महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक जैसे राज्यों के लिए सही मानी जाती है. इसके फल गहरे बैंगनी रंग के होते हैं. जामुन की अन्य किस्मों के मुकाबले ये किस्म ज्यादा पैदावार देती है. बता दें कि इस किस्म के एक पेड़ से किसान को औसतन 30 से 40 हजार रुपये की आमदनी होती है.

बीजरहित है नरेंद्र जामुन-6

नरेंद्र जामुन-6 एक उन्नत और लोकप्रिय जामुन की किस्म है जिसे उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में बनी कृषि-शोध यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किया गया है. इस किस्म की खासियत है कि इसमें बीज बहुत कम या कभी-कभी बीज होते ही नहीं है. इसके फसल आकार में छोटे और वजन में भारी होते हैं. उत्तर भारत के इलाके जामुन की इस किस्म के लिए सही माने जाते हैं. नरेंद्र जामुन-6 के पेड़ में 5 से 6 साल में फल आने लगते हैं.

Published: 2 Jul, 2025 | 06:45 AM