NAFED ने वित्त वर्ष 2024-25 में 26,946.59 करोड़ रुपये का टर्नओवर और 565.22 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक नेट प्रॉफिट हासिल किया. AGM में चेयरमैन ने 15 फीसदी लाभांश का प्रस्ताव रखा.
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि जैविक खेती न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ सकती है और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारत सरकार ने भारत ऑर्गेनिक्स के नाम से सहकारी संस्था की शुरुआत की है.
अमरेली में हुए 'सहकार से समृद्धि' कार्यक्रम में सीएम भूपेंद्र पटेल और इफको चेयरमैन दिलीप संघाणी ने गुजरात के सहकारी मॉडल की सराहना की. कार्यक्रम में सहकारी संस्थाओं की भूमिका, डिजिटल सुधार, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जो दिया गया.
तरल उर्वरकों और ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल से खेती में क्रांति आ रही है. इससे खेती की लागत घटेगी, उपज बढ़ेगी और किसानों की आय दोगुनी हो सकती है. कृषि वैज्ञानिकों और इफको ने किसानों को नैनो खादों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया.
प्रदेश के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने इंफाल के राजभवन में 'मणिपुर डेयरी' के नए लोगो, ब्रांड नाम और उत्पाद श्रृंखला का शुभारंभ कर दिया है. पीएम मोदी के सहकार से समृद्धि के सपने को साकार करने के लिए मणिपुर भी प्रदेश के डेयरी क्षेत्र को नई पहचान और दिशा दे रहा है.
सांची दूध वितरण को समय पर और पारदर्शी बनाने के लिए अब मोबाइल ऐप से कर्मचारियों और अफसरों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. ऐप से लोकेशन, रिपोर्टिंग और तस्वीरें अपलोड होंगी. इससे उपभोक्ताओं को समय पर ताजा दूध मिल सकेगा और अनियमितताओं पर तुरंत कार्रवाई होगी.