दिल्ली-एनसीआर में 19 अगस्त तक हल्की बारिश और गरज की संभावना जताई गई है, जबकि तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में मौसम क्षेत्रवार अलग-अलग रहेगा — पश्चिमी यूपी में छिटपुट बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, वहीं पूर्वी यूपी में 21 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और 22 अगस्त को पूरे राज्य में मूसलधार बारिश का अलर्ट है। बिहार में हालात बाढ़ के कारण गंभीर बने हुए हैं, और मौसम विभाग ने 20 से 22 अगस्त के बीच भारी बारिश की आशंका जताई है. देखें पूरा वीडियो.