इस साल देश में कपास उत्पादन घटने और मांग ज्यादा रहने का अनुमान है. उद्योग संगठनों ने आयात शुल्क हटाने की मांग की है ताकि कपड़ा उद्योग और एमएसएमई को सस्ता कच्चा माल मिल सके. साथ ही बीज गुणवत्ता और उत्पादकता सुधार पर जोर दिया गया है.
जांच प्रक्रिया के तहत पहले 97,799 प्लॉट को संदिग्ध माना गया था. अब तक 53,402 प्लॉट का सर्वे पूरा हो चुका है, जिनमें से 48,722 से ज्यादा प्लॉट फर्जी पाए गए हैं. इतनी बड़ी गड़बड़ी सामने आने से जिला प्रशासन हैरान है.
Aaloo Ki Kheti : आलू की फसल में झुलसा रोग किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन रहा है. यह रोग तेजी से फैलकर पूरी खेती को नुकसान पहुंचा सकता है. बिहार सरकार के कृषि विभाग ने इसकी पहचान, बचाव और सही दवाओं की जानकारी दी है, ताकि किसान समय रहते सावधानी बरतकर फसल को सुरक्षित रख सकें.
गन्ने की कटाई के बाद पत्तियां जलाना किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. इससे मिट्टी की ताकत घट रही है और पैदावार पर असर पड़ रहा है. अगर किसान पत्तियों को खेत में मिलाएं, तो मिट्टी उपजाऊ बनेगी, लागत घटेगी और गन्ने का उत्पादन बढ़ेगा.
महाराष्ट्र की 129 चीनी मिलें गन्ना किसानों को 2,005 करोड़ रुपये का FRP नहीं चुका रही हैं. गडहिंगलाज में सोयाबीन की खेती 14,000 हेक्टेयर में होती है, लेकिन सरकारी खरीद केंद्र नहीं खुले हैं. किसान तय कीमत 5,328 रुपये प्रति क्विंटल पर फसल बेचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
चाहे दाल हो, सब्जी हो या चटनी, प्याज के बिना स्वाद अधूरा लगता है. अच्छी बात यह है कि प्याज को घर पर उगाना न तो बहुत मुश्किल है और न ही इसमें ज्यादा खर्च आता है. थोड़ी-सी समझदारी, सही देखभाल और धैर्य के साथ आप अपने घर के गमले, छत या छोटे से किचन गार्डन में ताजा और सेहतमंद प्याज उगा सकते हैं.