धनिया की पत्तियां न केवल खाने में स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि इसमें विटामिन और मिनरल्स भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. खासकर गर्मियों में इसकी मांग बढ़ जाती है, और बाजार में इसके दाम भी ऊंचे हो जाते हैं.
कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कटाई के समय हुई बारिश ने उड़द और मूंग की फसल को 30–50 फीसदी तक नुकसान पहुंचाया है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि मूंग की पैदावार 10–20 फीसदी तक घट सकती है, जबकि गुणवत्ता में 30–40 फीसदी गिरावट आएगी.
अंगूर और आलू की फसल को खतरनाक फफूंद बीमारी से बचाना संकटभरा होता है, कई बार फसल को भारी नुकसान भी होता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने जोरवेक एंटेक्टा को पेश किया है.
एक किसान ने कहा कि कपास की फसल पांच महीने में तैयार हो जाती है. आमतौर पर दो से तीन बार तुड़ाई की जाती है. फसल कटाई के बाद हम रबी सीजन की दूसरी फसल ले सकते हैं. बाजार भाव के हिसाब से हमें औसतन 30,000 से 50,000 रुपये तक की आमदनी हो जाती है.
सीएम मोहन यादव ने शाजापुर जिले के ग्राम खड़ी में फसल का मुआयना किया. खराब हुई सोयाबीन का सर्वे कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ है किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि कालाबाजारी या नकली खाद की किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि जिले और ब्लॉक स्तर पर निगरानी टीमें नियमित जांच करें.