राज्य सरकार ने किसानों से पराली न जलाने की बार-बार अपील की है और कई जगह जुर्माने भी लगाए हैं. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, अब तक 386 मामलों में 19.80 लाख रुपये का पर्यावरण जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 13.40 लाख रुपये वसूल भी किए जा चुके हैं.
मेथी भारतीय रसोई का ऐसा हर्ब है जो स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी खजाना है. लेकिन बाजार से खरीदी हुई मेथी कभी-कभी केमिकल से ट्रीट की जाती है, जबकि घर में उगाई मेथी पूरी तरह शुद्ध और ताजी होती है. और सबसे बड़ी बात इसे पानी में उगाना बहुत आसान है.
अगर आप अपने घर में ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं जो सुंदर भी दिखे और लाभदायक भी हो, तो आंवला बेस्ट चॉइस है. यह आपके किचन गार्डन को न केवल हरियाली देगा बल्कि सेहत का खजाना भी बन जाएगा. बस थोड़ी सी देखभाल और धैर्य, और फिर आपका घर प्राकृतिक विटामिन C से भर जाएगा.
इस बार मानसून भले ही देर से गया हो, लेकिन उसने मिट्टी में नमी भर दी है. राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में जलाशय इस समय लगभग पूरे भरे हुए हैं. इससे रबी फसलों की बुवाई के लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल हो गई हैं. राजस्थान कृषि विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 अक्टूबर तक राज्य में सरसों की बुवाई का रकबा 16.84 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है.
Micro Irrigation Scheme: केंद्र सरकार ने सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत राजस्थान को दी जाने वाली रकम को 20 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही प्रदेश में सिंचाई के लिए टांकों की व्यवस्था को जारी रखने का फैसला किया गया है. इससे किसानों को सिंचाई संकट से मुक्ति मिलेगी.
कृषि मंत्री ने कहा कि चार राज्यों के लाखों किसानों को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उपज खरीदी का सीधा लाभ किसानों को मिलना चाहिए, इस संबंध में निगरानी रखी जाएं.