भारी बारिश से टमाटर की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इससे टमाटर महंगा हो गया है. खास कर कर्नाटक में टमाटर की कीमत 750 रुपये क्रेट हो गई है. अभी इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी की आशंका है.
वाशी के एपीएमसी होलसेल मार्केट में टमाटर के दाम में तेज बढ़ोतरी देखी गई. गुरुवार को जहां कीमतें 30 से 35 रुपये प्रति किलो थीं, वहीं शनिवार को ये 40 से 45 रुपये तक पहुंच गईं.
नासिक और पिंपलगांव मंडियों में टमाटर के थोक दाम 5 दिनों में 38 फीसदी बढ़कर 25 प्रति किलो हो गए हैं. लगातार बारिश से फसल को नुकसान और नई बुआई में देरी से आपूर्ति घटी. अच्छी क्वालिटी का टमाटर 750 रुपये प्रति क्रेट बिक रहा है.
तमिलनाडु में भारी बारिश और उत्पादन घटने से टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ीं हैं. कोयंबेडु मंडी में थोक भाव 10- 20 रुपये से बढ़कर 40 से 45 रुपये किलो हो गया है. खुदरा बाजार में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
केरल में ओणम से पहले नारियल तेल की कीमत 160 रुपये से बढ़कर 500 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यानी कीमत में 212.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है.
सोमवार को हरियाणा की करनाल मंडी में बासमती-1509 का अधिकतम रेट 3,023 रुपये दर्ज किया गया. इस दिन मंडी में 6,350 क्विंटल चावल की आवक हुई, जबिक 11,120 क्विंटल से अधिक का कारोबार हुआ.