धान किसानों की उपज का सही दाम देने के लिए एमएसपी पर खरीद को मंजूरी दी गई है. झारखंड सरकार ने राज्य के धान किसानों को बोनस देने की घोषणा की है. राज्य में कल से यानी 15 दिसंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हो रही है. किसानों को धान की फसल के लिए 2450 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा, जो केंद्र की ओर से तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक है. किसानों को अधिकतम 78 घंटे यानी तीन दिन में उपज का भुगतान सीधे उनके खाते में करने के निर्देश दिए गए हैं.
धान पर बोनस के चलते एमएसपी से ज्यादा भाव
राज्य कैबिनेट ने धान खरीद को लेकर अहम निर्णय लेते हुए राज्य के धान किसानों को बोनस देने को मंजूरी दी है. इसके तहत किसानों को 81 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा. किसानों को उनकी उपज का भाव 2450 रुपये देने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने धान के लिए एमएसपी 2369 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. इस हिसाब से राज्य के धान किसानों को एमएसपी से भी ज्यादा भाव मिलेगा.
60 लाख मीट्रिक टन खरीद के लिए 783 से ज्यादा केंद्र बने
झारखंड कैबिनेट ने 15 दिसंबर से धान खरीदने को मंजूरी दी है. इस सीजन 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का टारगेट रखा है. इसके लिए राज्यभर में 783 से ज्यादा खरीद केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल, बैठने समेत तुलाई आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक तुलाई की व्यवस्था के साथ ही भुगतान 48 से 78 घंटे में करने के निर्देश दिए गए हैं.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
सभी विधायक अपने इलाके के खरीद केंद्रों पर जाएंगे
झारखंड में धान खरीद का 15 दिसंबर से शुरु हो रही है. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि खरीद को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने सभी विधायकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के धान खरीद केन्द्र का उत्सवी माहौल में उद्घाटन करें. मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है. विधायक यह देखें कि उनके इलाके के खरीद केंद्रों पर सही से तुलाई आदि कार्य चलता रहे.
2.5 लाख से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीकरण
खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के ई-उपार्जन पोर्टल के अनुसार करीब 60 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. किसानों को बिक्री में दिक्कत न हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया था, जिसके तहत ढाई लाख से ज्यादा किसानों ने अपनी उपज बिक्री करने के लिए पंजीकरण कराया है. इस बार अच्छी मॉनसूनी बारिश के चलते राज्य में अच्छी धान की पैदावार दर्ज की गई है.