ट्रैक्टर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, FY26 की शुरुआत में इन दो कंपनियों का दिखा दबदबा

ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन (TMA) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में देश में कुल 82,839 ट्रैक्टर बिके, जबकि अप्रैल 2024 में यह संख्या 76,945 थी. यानी इस बार साल दर साल आधार पर बिक्री में 8 फीसदी की बढ़त हुई.

नई दिल्ली | Published: 13 May, 2025 | 11:10 AM

वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत ट्रैक्टर उद्योग के लिए खुशखबरी लेकर आई है. अप्रैल 2025 में ट्रैक्टर की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे यह साफ हो गया है कि देश के कृषि क्षेत्र में इस साल उत्साह और भरोसा दोनों बना हुआ है. खरीफ फसलों की अच्छी पैदावार, रबी बुवाई के मजबूत अनुमान और उम्मीद से भरे मानसून के पूर्वानुमान ने किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है.

अप्रैल में 8 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टर बिके

ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन (TMA) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में देश में कुल 82,839 ट्रैक्टर बिके, जबकि अप्रैल 2024 में यह संख्या 76,945 थी. यानी इस बार साल दर साल आधार पर बिक्री में 8 फीसदी की बढ़त हुई. मार्च 2025 की तुलना में भी अप्रैल की बिक्री में 4 फीसदी का सुधार देखा गया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा और सोनालिका की मजबूती

देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने 38,516 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 8 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने इस बढ़त का श्रेय अप्रैल की शुरुआत में आए चैत्र नवरात्रि त्यौहार, मंडियों में फसलों की अच्छी कीमत और मजबूत खरीदी गतिविधियों को दिया है, जिससे किसानों के पास नकदी की स्थिति बेहतर रही.

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने भी 3 फीसदी की बढ़त के साथ अप्रैल में 9,955 ट्रैक्टर बेचे. हालांकि, एस्कॉर्ट्स की बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट आई और उन्होंने केवल 8,148 यूनिट ही बेच पाए.

उत्पादन में छह महीने का रिकॉर्ड

अप्रैल 2025 में देश में कुल 93,369 ट्रैक्टरों का उत्पादन हुआ, जो पिछले छह महीनों का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. यह मार्च 2025 में बने 85,500 ट्रैक्टरों और अप्रैल 2024 के 77,464 ट्रैक्टरों की तुलना में काफी अधिक है. इससे साफ है कि कंपनियां मांग को लेकर आश्वस्त हैं और पहले से ज्यादा उत्पादन कर रही हैं.

निर्यात में मामूली गिरावट

जहां घरेलू बाजार में बिक्री मजबूत रही, वहीं अप्रैल में ट्रैक्टरों का निर्यात थोड़ा घटकर 7,441 यूनिट पर आ गया, जो अप्रैल 2024 में 7,459 था. हालांकि महिंद्रा और एस्कॉर्ट्स ने अपने निर्यात में सुधार दिखाया, लेकिन सोनालिका की निर्यात संख्या स्थिर रही. एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा ने उम्मीद जताई है कि इस वित्त वर्ष में ट्रैक्टर निर्यात में 20-25 फीसदी की बढ़त संभव है.

विशेषज्ञों का मानना है कि रबी बुवाई की मजबूती, जलाशयों में पर्याप्त पानी, सरकारी सहायता और फसलों के अच्छे दाम किसानों के लिए इस साल फायदेमंद रहेंगे. महिंद्रा एंड महिंद्रा और एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा दोनों ही इस वित्तीय वर्ष में ट्रैक्टर बाजार में 7-9 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.