Tomato Price Hike: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में टमाटर काफी महंगा हो गया है. जो टमाटर कुछ दिन पहले तक 40 रुपये किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत 60 से 80 रुपये हो गई है. इससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ा है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि आने वाले त्योहारी सीजन में टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को खार के पाली मार्केट, अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, मुलुंड वेस्ट और कल्याण के म्युनिसिपल मार्केट में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिके. ठाणे के मानपाड़ा में रेट 65 रुपये किलो तक पहुंच गए, जबकि नवी मुंबई के अलग-अलग इलाकों में दाम 50 से 70 रुपये के बीच रहे. इसी तरह माटुंगा, पवई और मलाड में अच्छी क्वालिटी के टमाटर 80 रुपये किलो तक बिके. हालांकि मलाड के एवरशाइन मार्केट में कुछ खरीदारों को 40 किलो की दर से टमाटर मिल गए. ऑनलाइन स्टोर्स पर टमाटर 66 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं.
इस वजह से कीमतों में हुई बढ़ोतरी
मलाड के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों, खासकर नासिक में हो रही भारी बारिश की वजह से टमाटर खराब हो रहे हैं. अब हमें बेंगलुरु से टमाटर मंगाने पड़ रहे हैं, लेकिन वहां भी भारी बारिश हो रही है. शनिवार को जो टमाटर आए थे, वो कीचड़ से भरे हुए थे, जिन्हें पहले साफ करना पड़ा. फिर बेचने के लिए रखा. दुकानदारों की माने तो दुकान पर अच्छी क्वालिटी के टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहे थे, जबकि थोड़ी कम क्वालिटी वाले 60 से 70 में और छोटे आकार वाले टमाटर, जिन्हें कम खरीदार पसंद करते हैं, 50 रुपये किलो बिके.
कल्याण के होलसेल मार्केट में साप्ताहिक खरीदारी करने वाले ग्राहकों ने दामों में बड़ा फर्क देखा. एक नियमित ग्राहक ने कहा कि शनिवार को मैंने 60 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर खरीदे. पिछले हफ्ते यही 30 रुपये में मिल रहे थे. होलसेल विक्रेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में दाम 100 रुपये प्रति किलो पार कर सकते हैं.
होलसेल रेट भी हुआ महंगा
इस बीच, वाशी के एपीएमसी होलसेल मार्केट में टमाटर के दाम में तेज बढ़ोतरी देखी गई. गुरुवार को जहां कीमतें 30 से 35 रुपये प्रति किलो थीं, वहीं शनिवार को ये 40 से 45 रुपये तक पहुंच गईं. खुदरा बाजार में भी दाम 40 से बढ़कर 60 रुपये किलो हो गए. एपीएमसी में टमाटर की सप्लाई कम हो रही है और जो माल आ रहा है, उसकी क्वालिटी भी ठीक नहीं है. व्यापारियों का कहना है कि टमाटर छांटने के दौरान काफी खराब माल निकल रहा है, जिससे सप्लाई घट गई है और दाम बढ़ रहे हैं.