Rural Business Ideas: छोटे निवेश में किसान करें इस पक्षी का पालन, अंडे और मांस से होगी छप्पर फाड़ कमाई!

Rural Business Ideas: आज के समय में किसान सिर्फ पारंपरिक खेती पर निर्भर नहीं रहना चाहते. वो ऐसे व्यवसाय की तलाश में हैं, जिसमें कम निवेश और ज्यादा मुनाफा हो. पोल्ट्री फार्मिंग, खासकर तीतर, बतख और बटेर पालन, इन्हीं व्यवसायों में से एक है. कम जगह, कम खर्च और साल भर स्थिर आमदनी के विकल्प के कारण यह छोटे और बड़े किसानों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. अगर आप भी अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, तो इस बिजनेस मॉडल पर ध्यान देना जरूरी है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 14 Dec, 2025 | 12:20 PM
1 / 6Quail Farming: तीतर पालन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे मुर्गी पालन के साथ एक ही शेड में किया जा सकता है. इसके लिए अलग से बड़ी जगह या महंगे शेड की जरूरत नहीं होती, जिससे किसान कम निवेश में ही अतिरिक्त कमाई का रास्ता खोल सकते हैं.

Quail Farming: तीतर पालन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे मुर्गी पालन के साथ एक ही शेड में किया जा सकता है. इसके लिए अलग से बड़ी जगह या महंगे शेड की जरूरत नहीं होती, जिससे किसान कम निवेश में ही अतिरिक्त कमाई का रास्ता खोल सकते हैं.

2 / 6How To Start Quail Farming: तीतर का दाना, पानी और देखभाल पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं आता. ये पक्षी जल्दी माहौल में ढल जाते हैं और बीमार भी कम पड़ते हैं, जिससे दवा और रख-रखाव का खर्च सीमित रहता है.

How To Start Quail Farming: तीतर का दाना, पानी और देखभाल पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं आता. ये पक्षी जल्दी माहौल में ढल जाते हैं और बीमार भी कम पड़ते हैं, जिससे दवा और रख-रखाव का खर्च सीमित रहता है.

3 / 6Teetar Palan Me Munafa: तीतर के अंडे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, इसलिए बाजार में इनकी कीमत मुर्गी के अंडों से ज्यादा मिलती है. होटल, रेस्टोरेंट और हेल्थ-कॉन्शस ग्राहक इन्हें ऊंचे दामों पर खरीदते हैं.

Teetar Palan Me Munafa: तीतर के अंडे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, इसलिए बाजार में इनकी कीमत मुर्गी के अंडों से ज्यादा मिलती है. होटल, रेस्टोरेंट और हेल्थ-कॉन्शस ग्राहक इन्हें ऊंचे दामों पर खरीदते हैं.

4 / 6Teetar Palan: एक स्वस्थ मादा तीतर साल में लगभग 300 से 320 अंडे देती है. इतने ज्यादा उत्पादन के कारण किसान नियमित और स्थिर आय हासिल कर सकते हैं, जो छोटे किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है.

Teetar Palan: एक स्वस्थ मादा तीतर साल में लगभग 300 से 320 अंडे देती है. इतने ज्यादा उत्पादन के कारण किसान नियमित और स्थिर आय हासिल कर सकते हैं, जो छोटे किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है.

5 / 6Teetar Palan Kaise Kare: ठंड के मौसम में तीतर के मांस की मांग तेजी से बढ़ जाती है, क्योंकि इसे स्वादिष्ट और गर्म तासीर वाला माना जाता है. इस समय इसके मांस के दाम भी अच्छे मिलते हैं.

Teetar Palan Kaise Kare: ठंड के मौसम में तीतर के मांस की मांग तेजी से बढ़ जाती है, क्योंकि इसे स्वादिष्ट और गर्म तासीर वाला माना जाता है. इस समय इसके मांस के दाम भी अच्छे मिलते हैं.

6 / 6Quail Farming Benefits: कम समय में तैयार होना, कम बीमारी और बाजार में अच्छी मांग—इन सभी कारणों से तीतर पालन किसानों के लिए कम जोखिम वाला और लंबे समय तक चलने वाला लाभकारी व्यवसाय बन रहा है.

Quail Farming Benefits: कम समय में तैयार होना, कम बीमारी और बाजार में अच्छी मांग—इन सभी कारणों से तीतर पालन किसानों के लिए कम जोखिम वाला और लंबे समय तक चलने वाला लाभकारी व्यवसाय बन रहा है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?