देश में खाद-बीज को लेकर लगातार बढ़ती समस्याओं और गड़बड़ी के मामलों के बीच बिहार सरकार ने खाद-बीज वितरण को लेकर सख्त रुख अपनाया है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने साफ शब्दों में बताया कि कृषि विभाग द्वारा राज्य में खाद-बीज वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है. दरअसल, 18 अगस्त को ग्राम एवं पोस्ट-नरवल बरवल के रहने वाले समाचार यूट्यूबर समुल्लाह कुरैशी ने पश्चिम चम्पारण के गोदाम पहुंच कर जबरन यूरिया प्राप्त करने की कोशिश की, जिसके बाद कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने घटना को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ताकि आगे चलकर किसानों तक खाद पहुंचाने में किसी भी तरह की परेशानी न खड़ी हो.
गलत समाचार चलाने की धमकी
पूरा मामला पश्चिम चंपारण का है, जहां ग्राम एवं पोस्ट-नरवल बरवल के रहने वाले समाचार यूट्यूबर समुल्लाह कुरैशी, अपने एक साथी के साथ विस्कोमान बगहा-2 के एक गोदाम में पहुंचे और यूरिया लेने के लिए दवाब बनाने लगे. बता दें कि, इस दौरान उन्होंने खाद वितरण की व्यवस्था में लगे हुए दंडाधिकारी से धक्का-मुक्की करने के साथ ही गलत समाचार चलाने की धमकी भी दी. इसके साथ ही, उन्होंने भीड़ को भड़काने की कोशिश की जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने कैश काउंटर की खिड़की को उखाड़ दिया और उत्पात मचा दिया.
घटना की जांच के लिए समिति का गठन
यूरिया वितरण को लेकर पश्चिम चंपारण में हुई इस घटना के बाद उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा के निर्देश पर बगहा के विधायक राम सिंह और कृषि निदेशक बेतिया स्थित घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही, बेतिया जिला के विस्कोमान बगहा-2 में घटी घटना की जाँच के लिए कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. जो पूरी घटना की पारदर्शिता से जांच करेगी. ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके.
कुल 7363 बैग यूरिया का वितरण
पश्चिम चंपारण के विस्कोमान बगहा-2 में खाद की अपूर्ति के लिए यूरिया के कुल 7363 बैगों का वितरण किया जा रहा है. बता दें कि, यहां पर 6 अगस्त से लगातार अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगहा द्वारा कूपन जारी कर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है. खास बात ये है कि खाद वितरण में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं की जा रही है. बिना किसी अवकाश के नियमित रूप से पदाधिकारियों द्वारा खाद वितरण का काम किया जा रहा है. ताकि किसानों को सही समय पर उनकी जरूरत के अनुसार खाद मिल सके.
किसानों को दिया गया आश्वासन
यूरिया वितरण के काम में गड़बड़ी करने और दबाव बनाने के मामले के बीज घटना की गंभीरता को देखते हुए वहाँ तैनात पुलिस बल ने तुरंत हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रित करते हुए व्यवस्था बहाल की. इस दौरान किसानों को ये आश्वासन दिया गया कि यूरिया की कोई कमी नहीं है और सभी को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि, वर्तमान में भी लगभग 1700 बैग यूरिया गोदाम में उपलब्ध है, जिसका वितरण कूपन के आधार पर लगातार किया जा रहा है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार ने बताया कि खाद वितरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.