-
गेहूं में बालियां आते ही करें ये खास उपाय, दाना होगा मोटा और पैदावार मिलेगी बंपर
गेहूं की फसल में बालियां आने का समय बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस अवस्था में सही सिंचाई और पोषक तत्वों का छिड़काव करने से दाने का आकार, चमक और वजन बढ़ता है. कम लागत में अपनाए गए ये आसान उपाय किसानों को बेहतर उत्पादन और अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं.
-
गार्डन में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये देसी तरीका, हर दिन दिखेगा चौंकाने वाला असर
गार्डन में मेहनत के बावजूद फूल नहीं आ रहे तो परेशान न हों. रोजमर्रा के किचन वेस्ट से बना नेचुरल तरीका पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है. बिना केमिकल अपनाया गया यह उपाय मिट्टी को मजबूत बनाता है और धीरे-धीरे पूरा गार्डन फूलों से भर देता है.
-
एक ही खेत में उगाएं दो फसलें, कम समय में ज्यादा कमाई का आसान तरीका अपना लें किसान
खेती अब सिर्फ परंपरा नहीं, समझदारी का काम बनती जा रही है. किसान नए तरीके अपनाकर एक ही खेत से दो फसलों की खेती कर रहे हैं. इससे समय का सही इस्तेमाल हो रहा है और बीच-बीच में आमदनी मिल रही है. यह मॉडल किसानों के लिए कम जोखिम और ज्यादा मुनाफे का रास्ता खोल रहा है.
-
अब जमीन नहीं आसमान से टपकेंगे पैसे! मचान विधि अपनाएं और फसलों को बीमारियों से बचाएं
खेती में बार-बार के खर्च से परेशान किसानों के लिए मचान विधि वरदान साबित हो रही है. एक बार मजबूत ढांचा तैयार करने के बाद किसान लगातार चार सीजन तक सब्जियां उगा सकते हैं. इससे फसलों में बीमारियां कम लगती हैं, तुड़ाई आसान होती है और फलों की क्वालिटी इतनी बेहतर होती है कि बाजार में दाम तगड़े मिलते हैं.
-
आम के पेड़ों पर करें बस ये छोटा सा काम, घर की दो चीजों से भागेगा हर कीड़ा और कीट!
आम की फसल को कीटों और दीमक से बचाना अब बहुत आसान हो गया है. घर में रखे चूने और नील के इस्तेमाल से आप अपने पेड़ के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बना सकते हैं. यह देसी तरीका न केवल सस्ता है बल्कि वैज्ञानिक रूप से असरदार भी है. बस तने की पुताई करें और पाएं कीड़ा-मुक्त फल.
-
केमिकल खाद की अब जरूरत नहीं.. गाय के गोबर से बनाएं घन जीवामृत, खेतों में होगी बंपर पैदावार!
बढ़ते रसायनों ने मिट्टी की सेहत बिगाड़ दी है, लेकिन देसी गाय का गोबर इसका रामबाण इलाज है. घन जीवामृत जैसी जैविक खाद बनाकर किसान न केवल लागत कम कर सकते हैं, बल्कि अपनी जमीन को फिर से उपजाऊ बना सकते हैं. गुड़, बेसन और गौमूत्र के मेल से बनी यह खाद बंपर और शुद्ध पैदावार की गारंटी है.








