उत्तर प्रदेश में खाद और उर्वरक की कालाबाजारी और तस्करी की रोकथाम के लिए पिछले कई दिनों से सरकार और प्रदेश का कृषि विभाग लगातार सक्रिय है. प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही लगातार जिलों का औचक निरीक्षण कर किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं. इसी बीच यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से खाद तस्करी का मामला सामने आया है. बता दें कि कृषि विभाग द्वारा 550 बोरी यूरिया की खेप जब्त की गई है जिसे अवैध तरीके से नेपाल तस्कर किया जा रहा था.
देर रात कृषि विभाग ने की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर के जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने पुलिस बल के साथ शहर के सिकरी बाजार स्थित शिवम ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक ट्रक से 550 बोरी यूरिया की मिली जिसके कोई आधिकारिक दस्तावेज भी नहीं थे. बता दें कि ये बोरियां अवैध तरीके से दुकान में अनलोड की गई थीं. शिरुआती जांज में ऐसा अंदाजाा लगाया जा रहा है कि ट्रक भरकर यूरिया को अवैध रूप से नेपाल भेजे जाने की योजना थी.
दुकान को किया गया सील
जिला कृषि विभाग की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को कंपनी के पास से किसी भी तरह के दस्तावेज न मिलने की स्थिति को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया है. बता दें कि कृषि अधिकारी को गुप्त सूचना दी गई थी कि सिकरी बाजार स्थित शिवम ट्रेंडिंग कंपनी पर देर रात अवैध रूप से ट्रक से यूरिया उतारा जा रहा है. जिसके बाद कृषि विभाग ने रात करीब 12 बजे इस कार्रावाई को अंजाम दिया. दुकानदार से पूछताछ के दौरान उर्वरक की बिक्री या खरीद को लेकर किसी भी तरह का कोई दस्तावेज या इनवॉइस नहीं मिला.
लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने बताया कि बॉर्डर से सटे इलाकों से उन्हें लंबे समय से खाद तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक से खाद देवरिया जिले से लाई गई थी जिसे अवैध तरीके से नेपाल तस्कर किए जाने की योजना थी. बता दें कि दुकान को सील कर संबंधित आरोपियां पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में बीते कई दिनों से अलग-अलग जिलों में पहले भी खाद की तस्करी और कालबाजारी को लेकर कई खाद और उर्वरक बनाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जा चुकी है जिसमें दुकानदारों के लाइसेंस रद्द कर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.