नारियल के छिलके से बनाएं फ्री में जैविक खाद, जानें आसान तरीका

नारियल के सूखे छिलकों में प्राकृतिक रूप से नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक और कॉपर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों की अच्छी बढ़त के लिए जरूरी हैं.

नई दिल्ली | Published: 29 Jul, 2025 | 02:57 PM

क्या आप भी बागवानी के शौकीन हैं और चाहते हैं कि आपके पौधे हरे-भरे और स्वस्थ रहें? तो अब महंगी कैमिकल खाद खरीदने की जरूरत नहीं. आपके घर में पड़ा नारियल का सूखा छिलका बन सकता है शुद्ध जैविक खाद, वो भी एकदम मुफ्त! नारियल के छिलके से बनी खाद न केवल मिट्टी की गुणवत्ता सुधारती है, बल्कि पौधों को जरूरी पोषण भी देती है. तो चलिए जानते हैं कि नारियल के छिलकों से घर पर ही कैसे बना सकते हैं नेचुरल और असरदार खाद.

क्यों फायदेमंद है नारियल के छिलके की खाद?

नारियल के सूखे छिलकों में प्राकृतिक रूप से नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक और कॉपर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों की अच्छी बढ़त के लिए जरूरी हैं.

इसके फायदे

  • मिट्टी को भुरभुरी और जलधारक बनाता है
  • पौधों की जड़ों को मजबूती देता है
  • कैमिकल फर्टिलाइजर की तुलना में सुरक्षित
  • पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प

कैसे बनाएं नारियल के छिलके से जैविक खाद?

यह प्रक्रिया बेहद आसान है और इसमें कोई खर्च नहीं आता. बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

सूखे छिलके इकट्ठा करें
पुराने सूखे नारियल के छिलकों को इकट्ठा कर लें. अगर वो धूप में रखे हों तो और भी बेहतर.

छिलकों को पीसें
इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर या ग्राइंडर में पीस लें.

पानी में भिगोएं
पिसे हुए छिलकों को एक बाल्टी पानी में 4-5 दिनों के लिए भिगोकर छोड़ दें. इस दौरान वह धीरे-धीरे सड़ने लगते हैं.

कम्पोस्टिंग प्रक्रिया
जब रंग थोड़ा काला हो जाए और हल्की सी सड़न की गंध आने लगे, तब उसे छान लें और धूप में सुखाएं.

तैयार खाद को छानें
सूखने के बाद जो बड़े रेशे बचे हों उन्हें हटा दें. अब आपकी खाद उपयोग के लिए तैयार है.

उपयोग कैसे करें?

मिट्टी में मिलाकर: इसे गमले की मिट्टी में अच्छे से मिलाकर पौधे के पास डालें ताकि यह धीरे-धीरे पोषण देता रहे.

ऊपरी परत में छिड़काव: अगर मिट्टी पहले से भरी हुई है, तो गमले की मिट्टी की ऊपरी परत में हल्की गुड़ाई करें और इस खाद को ऊपर से छिड़क दें. इसके बाद हल्का पानी दें ताकि खाद नीचे तक पहुंच सके.