Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: कम बारिश से फसलों पर बुरा असर, चाय निर्यात 6.5 फीसदी बढ़ा, 82 लाख के इनामी नक्सलियों का सरेंडर, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
Agriculture News in Hindi: नौ दिनों तक 'बहुत खराब' हवा के बाद दिल्ली में थोड़ा सुधार हुआ, और औसत AQI 300 से नीचे, 'खराब' कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, यह राहत ज़्यादा समय के लिए नहीं हो सकती है, आने वाले दिनों में प्रदूषण का लेवल बढ़ने की संभावना है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के 'बहुत खराब' से 'गंभीर' रेंज तक गिरने की उम्मीद है, यह बात दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम द्वारा जारी छह दिन के अनुमान में कही गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
घुसपैठियों के मुद्दे पर बात आते ही विपक्ष के लोग वॉकआउट कर गए- रवि शंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि चर्चा अच्छी और सार्थक रही. उन्होंने सवाल किया कि जब गृह मंत्री अमित शाह जवाब दे रहे थे तो विपक्ष क्यों घबरा गया. घुसपैठियों के मुद्दे पर बात आते ही विपक्ष के लोग वॉकआउट कर गए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राहुल गांधी, सपा और टीएमसी भारत की जनता के प्रति जिम्मेदार नहीं हैं- भाजपा सांसद
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जब गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया, तो सभी विपक्षी दल केवल पीछे हटते नजर आए. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, सपा और टीएमसी भारत की जनता के प्रति जिम्मेदार नहीं हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चुनाव सुधारों पर चर्चा के जवाब के बीच विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनाव सुधारों पर चर्चा के जवाब के बीच विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मैंने पारदर्शी मतदाता सूची देने की बात कही थी, उस पर कोई जवाब नहीं मिला- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उनके उठाए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मैंने पारदर्शी मतदाता सूची देने की बात कही थी, उस पर कोई जवाब नहीं मिला. साथ ही हरियाणा और बिहार में भाजपा के नेताओं द्वारा वोट देने के मुद्दे पर भी कोई टिप्पणी नहीं की गई.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कुल खाद्यान्न उत्पादन 3577.32 लाख टन रहने का अनुमान है
वर्ष 2023-24 में, जीवीए के प्रथम संशोधित अनुमान के अनुसार, कृषि क्षेत्र का जीवीए (2011-12 की आधार कीमतों पर) 23,67,287 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 2.7 फीसदी की वृद्धि हुई. अगले साल 2024-25 में यह बढ़कर 24,76,805 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, यानी 4.6 फीसदी की वृद्धि. इसी दौरान, कुल खाद्यान्न उत्पादन 3577.32 लाख टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के 3322.98 लाख टन से 7.65 फीसदी यानी 254.34 लाख टन ज्यादा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
विपक्षी नेता वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि इसे सुधारने का काम जारी है- अमित शाह
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्षी नेता वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि इसे सुधारने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा को कभी भी विरोधी लहर का सामना नहीं करना पड़ता, बल्कि यह केवल उन दलों के खिलाफ होती है जो जनता के हित के खिलाफ काम करते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा सरकार ने जारी की मुआवजा राशि, किसानों को मिली राहत
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है. उन्होंने 116 करोड़ 15 लाख रुपये का मुआवजा जारी किया है. यह राशि अगस्त- सितंबर की भारी बारिश से हुई फसल बर्बादी के एवज में जारी की गई है. कहा जा रहा है कि मुआवजा राशि से 53,821 किसानों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुआवजे में बाजरा के लिए 35.29 करोड़, कपास के लिए 27.43 करोड़, धान के लिए 22.91 करोड़ और ग्वार के लिए 14.10 करोड़ रुपये शामिल हैं. भुगतान तुरंत शुरू कर दिया गया है और एक हफ्ते के भीतर सारी राशि किसानों के खातों में पहुंच जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
SIR प्रक्रिया में BLO अपनी क्षमता से ज्यादा काम कर रहे हैं- डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि SIR प्रक्रिया में BLO अपनी क्षमता से ज्यादा काम कर रहे हैं. जब वे किसी मतदाता के घर जाते हैं और व्यक्ति नहीं मिलता, तो उसका नाम सीधे डिलीटेड सूची में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और जरूरत हो तो समय सीमा बढ़ानी चाहिए. डिंपल यादव ने विपक्षी दलों से भी सतर्क रहने की अपील की और कहा कि सरकार व चुनाव आयोग को सुनिश्चित करना चाहिए कि एक भी वोट गलत तरीके से न हटे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती हैं- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री को यह अधिकार नहीं है कि वह संघीय ढांचे में केंद्र सरकार के किसी कानून की अवहेलना करे. उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वे बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती हैं और रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रही हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में SIR लागू होगा और भविष्य में NRC और CAA भी लागू किए जाएंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्नाटक में कम बारिश से रबी फसलों की बुवाई पर पड़ा असर
कर्नाटक के चामराजनगर जिले में अक्टूबर और नवंबर महीने के दौरान कम बारिश होने की वजह से सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. इससे जिले में रबी फसलों की बुवाई पर बड़ा असर पड़ा है. इस रबी सीजन में 28,163 हेक्टेयर का लक्ष्य था, लेकिन अब तक सिर्फ 24,185 हेक्टेयर में ही बुवाई हो पाई है. जिले की ज्यादातर खेती बारिश पर निर्भर है, इसलिए बारिश में देरी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पौधों की शुरुआती बढ़त के समय बारिश कम होने से रबी फसलों की पैदावार घट जाती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
धान की धीमी खरीदी से किसानों में नाराजगी, सड़क किया जिाम
ओडिशा में धान खरीदी जारी है. इसी बीच बड़गड़ जिले के गोधभगा इलाके में किसान टोकन मिलने में देरी और धीमी खरीद प्रक्रिया से नाराज हो गए. नाराज किसानों ने विरोध करते हुए NH-53 पर धान की बोरियां फैलाकर सड़क जाम कर दिया. सुबह करीब 11 बजे अधिकारियों और किसान नेताओं की बातचीत असफल होने के बाद किसानों ने हाईवे पर ही अपना धान उतार दिया और ट्रैक्टरों से रोड ब्लॉक कर दिया. किसानों का कहना है कि मंडियां ठीक से नहीं चल रही हैं और टोकन न मिलने से वे परेशान हैं. 28 नवंबर से खरीदी शुरू होने के बावजूद लगभग एक हफ्ते से धान खरीद ठप पड़ी है. किसानों ने कहा कि हमें टोकन नहीं मिले हैं. हमारा धान खुले में पड़ा है और हमें पता नहीं कि असली खरीद कब शुरू होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत के चाय निर्यात में 6.5 फीसदी की बढ़त
भारत की चाय एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रही है. साल 2025 के जनवरी से अक्टूबर के बीच भारत के चाय निर्यात में 6.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब दक्षिण भारत में उत्पादन घटा और कई चाय उत्पादन क्षेत्रों में मौसम ने मुश्किलें बढ़ा दीं. इसके बावजूद वैश्विक खरीदारों की मजबूत मांग, खासकर यूएई और इराक जैसे बाजारों से, भारतीय चाय की लोकप्रियता को और बढ़ा रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
IIT रुड़की और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर शुरू करने जा रहा है खास प्रोग्राम
देश में पहली बार IIT रुड़की और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर एक ऐसा प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं, जिससे किसान कार्बन क्रेडिट कमा सकेंगे. IIT रुड़की के मुताबिक, इस योजना से किसान सालाना प्रति हेक्टेयर 5,000 से 8,000 रुपये तक अतिरिक्त कमा सकते हैं. अब तक यह सुविधा केवल निजी कंपनियों द्वारा ही दी जाती थी. इस सरकारी- अकादमिक साझेदारी में IIT रुड़की ने डिजिटल मॉनिटरिंग, रिपोर्टिंग और वेरीफिकेशन (DMRV) सिस्टम तैयार किया है, जो बेहतर जमीन प्रबंधन से होने वाले कार्बन लाभ को वैज्ञानिक तरीके से मापेगा. सत्यापित क्रेडिट से होने वाली आमदनी सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में AQI 800 के पार पहुंच गया है पर स्थाई समाधान निकालने पर कोई बात नहीं हो रही - संजय सिंह
दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "दिल्ली में AQI 800 के पार तक पहुंच गया है. लेकिन, इसका कोई स्थाई समाधान निकालने पर कोई बात नहीं हो रही. अगर पंजाब की बात करें तो पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं. अरविंद केजरीवाल कहते थे कि पंजाब, हरियाणा, केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश के बीच दिल्ली को लेकर समन्वय होना चाहिए जो नहीं है. आज देश की राजधानी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गई है, यह सबके लिए शर्म की बात है, मैंने इस पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था लेकिन दुर्भाग्य से सरकार ने हमारा नोटिस स्वीकार नहीं किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान में 8 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर गईं- पीयूष गोयल
जयपुर (राजस्थान): केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने जो विकसित भारत 2047 का संकल्प लेकर पूरे देश को ऊर्जा से भर दिया है. उसमें राजस्थान का योगदान अमूल्य है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर्मठ नेतृत्व में राजस्थान तेजी से प्रकृति कर रहा है. पिछले वर्ष राइजिंग राजस्थान में 34 लाख करोड़ से अधिक के निवेश लोगों ने राजस्थान में किए थे और आज बड़ी खुशी हुई कि 8 लाख करोड़ के परियोजना धरातल पर उतर गए हैं. आज का जो प्रयोग है प्रवासी राजस्थान का ये भी अनोखा प्रयोग है...इस कार्यक्रम का बहुत बड़ा लाभ होगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में 6 हजार पौधे लग चुके हैं, बंजर जमीन हरियाली में बदली
पिछले चार वर्षों से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोज का पौधा रोपण का यह संकल्प अब मिशन बन चुका है, जिसने बंजर जमीन को हरियाली में बदल दिया. 6000 से अधिक पौधे लग चुके हैं. भोपाल से दिल्ली तक यह हरियाली कर्तव्य और धरती मां के प्रति प्रेम का प्रमाण है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
82 लाख रुपये के इनाम वाले 11 नक्सलियों ने महाराष्ट्र DGP के सामने सरेंडर किया
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): (10 दिसंबर) अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के सामने 82 लाख रुपये के इनाम वाले ग्यारह बड़े नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. उन्होंने बताया कि जब नक्सलियों ने DGP के सामने हथियार डाले, तो उनमें से चार 'यूनिफॉर्म' में थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में बना डब्ल्यूएचओ का शोध केंद्र, महामारी से निपटने के लिए शुरू होगी दवा और वैक्सीन की खोज
अलीगढ़ में एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में डब्ल्यूएचओ का शोध केंद्र स्थापित किया गया है, जो महामारी से निपटने के लिए दवा और वैक्सीन्स की खोज करेगा. स्वाइन फ्लू और कोविड-19 महामारी के बाद, यह केंद्र भविष्य में आने वाली महामारियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण शोध करेगा. डब्ल्यूएचओ ने एएमयू के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में 'यूनिटी स्टडी प्रोजेक्ट' शुरू किया है.
इसके साथ ही, मेडिकल कॉलेज को डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के यूनिटी स्टडी नेटवर्क और ग्लोबल इन्फ्लुएंजा सर्विलांस एंड रिस्पांस सिस्टम के रणनीतिक शोध केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है. यह शोध परियोजना संक्रमण के प्रसार, रोग की गंभीरता, प्रतिरक्षा स्तर और उभरते स्वास्थ्य खतरों की पहचान करने पर केंद्रित है. डॉ. मोहम्मद सलमान शाह ने बताया कि इस मान्यता के बाद एएमयू महामारी अनुसंधान में अहम योगदान दे सकेगा और श्वसन संक्रमणों पर महत्वपूर्ण डेटा उपलब्ध होगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
LS स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से क्वेश्चन आवर के दौरान सवाल छोटे और टू द पॉइंट रखने की अपील की
नई दिल्ली: (10 दिसंबर) लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को हाउस के सदस्यों से अपने सवाल छोटे और टू द पॉइंट रखने की अपील की, ताकि क्वेश्चन आवर के दौरान ज़्यादा सवाल उठाए जा सकें. जब BJP MP देवुसिंह चौहान क्लीन एनर्जी के लिए सरकार के कमिटमेंट के बारे में बोल रहे थे, तो बिरला ने उन्हें टोककर इंट्रोडक्शन छोटा रखने और मुद्दे पर आने के लिए कहा. बिरला इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि क्वेश्चन आवर के दौरान कम से कम 20 ओरल सवाल उठाए जाएं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड: संस्कृत ग्रामों में होगा संस्कृत चौपाल का आयोजन
उत्तराखंड के संस्कृत ग्रामों में प्रत्येक तीन माह में संस्कृत चौपाल लगाई जाएंगी, जिसमें संस्कृत भाषा के विकास व लोगों को देववाणी संस्कृत के प्रति जागरूक किया जाएगा. संस्कृत चौपाल में भाषा विशेषज्ञ, शोधार्थी और संस्कृत भाष के विद्वान प्रतिभाग करेंगे. इसके अलावा संस्कृत ग्रामों के मुख्य द्वार भी संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण किए जाएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कृषक प्रशिक्षण शिविर में 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया
कृषि विभाग की ओर से परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत राजस्थान के बारां में शाहबाद क्षेत्र में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मूंडियर, राजपुर, वाल्दा व संदूकड़ा के 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया. इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी चितरंजन मेहता ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी. वरिष्ठ कृषि सुपरवाइजर पुरुषोत्तम मेहता ने किसानों को पीकेवीवीआई योजना में वर्मीबेड, जीवामृत, बीजमृत अनुदान आदि की जानकारी दी गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की टिप्पणी
दिल्ली: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "कल पहली बार राहुल गांधी ने लोकसभा में चुनाव आयोग पर आरोप नहीं लगाए, इससे पहले भी इन्होंने ऐसा किया है. SIR को लेकर ही इन लोगों ने चुनाव आयोग के कार्यालय के सामने धरना दिया था, उस समय चुनाव आयोग ने उन्हें उनके 30 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बुलाया था लेकिन वे नहीं गए... अपनी हार का ठीकरा जनता पर फोड़ने के लिए ये ऐसा कर रहे हैं, वे केवल लोगों में भ्रम पैदा करने के लिए चुनाव आयोग पर बयान दे रहे हैं. "
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड में 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मंजूरी, 1700 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए एक हजार सात सौ करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' में लोगों की शिकायतों के असरदार तरीके से हल करने का भरोसा दिया
गोरखपुर (UP): (10 दिसंबर) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार के पास उठाई गई हर शिकायत का हल समय पर और असरदार तरीके से किया जाएगा.
गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन ऑडिटोरियम में 'जनता दर्शन' मीटिंग के दौरान विज़िटर्स से बातचीत करते हुए, मुख्यमंत्री ने लगभग 200 लोगों की शिकायतें सुनीं, एक ऑफिशियल बयान में कहा गया. मंदिर परिसर में रात रुकने के बाद, आदित्यनाथ ने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को हर व्यक्ति के मुद्दे को संवेदनशीलता से निपटाने और सभी मामलों का समय पर निपटारा पक्का करने का निर्देश दिया, बयान में कहा गया. प्रोग्राम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बाबा बर्फानी अमरनाथ की तर्ज पर उत्तराखंड में प्राकृतिक रूप से बने शिवलिंग को देखने उमड़ रही भीड़
उत्तराखंड के चमोली जिले में शीतकालीन चारधाम यात्रा के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. टिम्मरसैँण क्षेत्र में बाबा बर्फानी अमरनाथ की तर्ज पर प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन शुरू हो गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
पेंड्रा के सरकारी अस्पताल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, बीएमओ व स्टाफ पर कार्रवाई शुरू
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा का एक वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. वीडियो में अस्पताल का पूरा स्टाफ सेकेंड शिफ्ट शुरू होने से पहले शराब पार्टी करता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) ए.आई. मिंज भी मौजूद थे. सरकारी अस्पताल में ड्यूटी समय से पहले ऐसी हरकत सामने आने पर स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है.
वीडियो वायरल होते ही विभाग ने तुरंत एक्शन लिया है. सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बीएमओ और अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कर्मचारी संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल नोटिस के बावजूद किसी स्टाफ ने अपना जवाब नहीं दिया है, जिससे मामला और गंभीर होता दिख रहा है.
-
Posted By: Kisan India
ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में पलटी, यूपी से धान बेचकर लौट रहे तीन किसानों की मौत
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यूपी से धान बेचकर लौट रहे तीन किसान नानपुरा गांव के पास टूटी पुलिया से गुजरते वक्त अंधेरे में ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठे. ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे नहर में पलट गई, जिससे तीनों किसान उसके नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने रात में नहर में उल्टा पड़ा ट्रैक्टर देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर हटाया गया और किसानों के शव निकाले गए. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. गांव में हादसे के बाद मातम छाया हुआ है.
-
Posted By: Kisan India
इंडिगो का संकट जारी..आज फिर 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द
इंडिगो एयरलाइन का ऑपरेशन अभी भी सामान्य नहीं हो पाया है. बुधवार को भी 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि मंगलवार को यह संख्या 400 से अधिक थी. DGCA और एविएशन मंत्रालय लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने एयरलाइन को स्थिति सुधरने तक 10% उड़ानें कम करने का निर्देश दे दिया है. विमान पहले से ही कम होने और स्टाफ की कमी के चलते अगले कुछ महीनों तक रोजाना कई उड़ानों के प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके.
-
Posted By: Kisan India
पूर्वोत्तर और पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाएगा—IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट
मौसम विभाग ने असम, मणिपुर, ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने से अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. 9 से 12 दिसंबर तक इन इलाकों में सुबह और रात के समय दृश्यता बहुत कम रह सकती है. कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ेगा, जबकि हवाई यात्राओं में देरी की आशंका भी बढ़ गई है. IMD ने लोगों को सुबह के समय सफर करने में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, AQI आखिरकार 300 के नीचे
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आज हल्का सुधार दर्ज किया गया. बुधवार सुबह 9 बजे शहर का समग्र AQI 267 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, लेकिन पिछले दो दिनों की तुलना में बेहतर है. मंगलवार को AQI 291 और सोमवार को 318 था. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सुबह आर्द्रता 75 प्रतिशत रही. प्रदूषण में हल्की कमी जरूर आई है, लेकिन हवा अब भी स्वस्थ नहीं है, इसलिए विशेषज्ञ मास्क पहनने और सुबह की सैर से बचने की सलाह दे रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
अमेरिकी टैरिफ पर रघुराम राजन का दावा-भारत ने ट्रंप का साथ नहीं दिया, इसलिए लगा 50% शुल्क
अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए भारी टैरिफ को लेकर पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है. एक वायरल वीडियो में राजन ने दावा किया कि ट्रंप प्रशासन ने 50% टैरिफ रूस से भारत के तेल खरीदने के कारण नहीं, बल्कि इसलिए लगाया क्योंकि भारत ने ट्रंप की पाकिस्तान को लेकर की गई टिप्पणी का समर्थन नहीं किया था. राजन का कहना है कि संघर्ष विराम के मुद्दे पर पाकिस्तान ने ट्रंप के हर दावे से सहमति जताई, जबकि भारत ने ऐसा नहीं किया. इसी वजह से भारत को उच्च शुल्क झेलना पड़ा, जबकि पाकिस्तान पर सिर्फ 19% टैरिफ लगाया गया. राजन के इस बयान पर इंटरनेट पर बहस शुरू हो गई है और कई यूजर्स उन्हें सच को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगा रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में फसल बीमा में अब गेहूं-सरसों के साथ सब्जियां और फल भी शामिल
राजस्थान सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी है. इस बार बड़ा बदलाव करते हुए गेहूं और सरसों के साथ-साथ कई सब्जियां और फल जैसे आलू, बैंगन, नींबू और आम को भी बीमा कवरेज में शामिल कर लिया गया है. किसानों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है. सरकार की ओर से बताया गया कि गेहूं और सरसों के लिए किसानों को केवल 1.5% प्रीमियम देना होगा और बाकी राशि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर वहन करेंगी.
कृषि विभाग ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से बढ़ते जोखिम को देखते हुए सब्जियों और फलों को सुरक्षा कवच देना जरूरी हो गया था. धौलपुर में योजना का काम AIC कंपनी संभालेगी, जबकि केसीसी वाले किसानों का बीमा बैंक अपने आप करेगा. बाकी किसान पोर्टल, बैंक या अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.
-
Posted By: Kisan India
अवैध सुपारी आयात रोकने के लिए ‘रूल्स ऑफ ओरिजिन’ की कड़ी जांच
केंद्र सरकार ने सुपारी के अवैध आयात को रोकने के लिए ‘रूल्स ऑफ ओरिजिन’ की जांच तेज कर दी है. वाणिज्य राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि कस्टम और DRI टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि DFTP योजना का गलत फायदा उठाकर बाहर से सस्ती सुपारी भारत में न लाई जा सके. सख्ती का असर साफ दिख रहा है—LDEC देशों से सुपारी आयात 32 हजार टन से घटकर 21 हजार टन रह गया है. सरकार का कहना है कि यह कदम घरेलू किसानों के हित में है और बाजार में निम्न गुणवत्ता वाली सुपारी को आने से रोकने के लिए बेहद जरूरी था.
-
Posted By: Kisan India
कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला- देवनहल्ली की 1,777 एकड़ जमीन को स्थायी कृषि क्षेत्र घोषित
कर्नाटक सरकार ने देवनहल्ली तालुक के 13 गांवों में फैली 1,777 एकड़ भूमि को स्थायी विशेष कृषि क्षेत्र घोषित कर दिया है. यह फैसला लंबे समय से चले विवाद के बाद आया है, जहां किसान अपनी जमीन को एयरोस्पेस पार्क में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे थे. सरकार का कहना है कि इस निर्णय से खेती को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. साथ ही सरकार ने साफ किया है कि जमीन को कृषि क्षेत्र घोषित किए जाने के बावजूद किसानों की जमीन बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एस. सेल्वाकुमार ने कहा कि जमीन बिक्री पर रोक की खबरें पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने बताया कि यह कदम किसानों की मांग और उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उठाया गया है, ताकि गांवों की कृषि भूमि आने वाले वर्षों में भी सुरक्षित रह सके.
-
Posted By: Kisan India
देश में 2 करोड़ महिलाएं बनीं ‘लखपति दीदी’, लक्ष्य अब 3 करोड़-शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सरस आजीविका फूड फेस्टिवल में बड़ा बयान देते हुए बताया कि देश में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं. सरकार का लक्ष्य इस संख्या को जल्द ही 3 करोड़ तक पहुंचाने का है. उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (SHGs) से जुड़कर महिलाएं न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं, बल्कि ग्रामीण परिवारों की पूरी जीवनशैली बदल रही हैं. चौहान ने इस फूड फेस्टिवल को महिला सशक्तिकरण और भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बताया. 11 दिन चले इस कार्यक्रम में देशभर से आए SHG समूहों ने 62 स्टॉल लगाए, जिनमें अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक व्यंजन लोगों ने चखे और खूब सराहे. मंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना का मकसद महिलाओं को ट्रेनिंग, वित्तीय सहायता और नए रोजगार देने का है, ताकि वे अपने पैरों पर मजबूती से खड़ी हो सकें.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में फिर लौट रही कड़ाके की ठंड, आज से शीतलहर का दौर शुरू
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो चुका है और ठंड एक बार फिर अपने तेवर दिखाने लगी है. मंगलवार को पूरे राज्य में आसमान साफ रहा, लेकिन सुबह-शाम की कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. दोपहर में धूप निकली, लेकिन तापमान में गिरावट के कारण राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी. मौसम विभाग ने 10 दिसंबर से शीतलहर की वापसी का अलर्ट जारी किया है. सबसे ज्यादा असर शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में देखने को मिलेगा, जहां तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज होने के बाद ठंड और तेज होने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में पछुआ हवा से बढ़ी कड़ाके की ठंड, घने कोहरे से ट्रेनें लेट
बिहार में पछुआ हवा की तेज रफ्तार ने ठंड को अचानक बढ़ा दिया है. मंगलवार रात से 20–25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा के कारण पूरे प्रदेश में जबरदस्त कनकनी महसूस की जा रही है. भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, कटिहार और गोपालगंज जैसे कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हुई. दृश्यता बहुत कम होने की वजह से वाहन धीमी गति से चलते दिखाई दिए और ट्रेन परिचालन भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ. श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, पूर्वा, मगध एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनें घंटों की देरी से पटना पहुंचीं. आज भी राजधानी की ओर आने वाली अनेक ट्रेनें लेट चल रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले 72 घंटों में कोहरा और घना होगा और न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
गोवा अग्निकांड के बाद दिल्ली सरकार सतर्क, सीएम ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग
गोवा के नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद दिल्ली सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को सचिवालय में फायर सर्विस विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दिल्ली के सभी बड़े आयोजनों, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और मल्टीप्लेक्स में अग्नि सुरक्षा मानकों की तुरंत और नियमित जांच की जाए. जहां भी फायर उपकरणों की कमी या नियमों का उल्लंघन मिले, वहां तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है. सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि फायर NOC की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और समयबद्ध बनाया जाए, ताकि व्यापारियों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और नागरिकों की सुरक्षा मजबूत बनी रहे. दिल्ली सरकार ने कहा कि गोवा जैसी त्रासदी यहां न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता और सख्ती जरूरी है.
-
Posted By: Kisan India
अमेरिकी टैरिफ का असर कम करने में जुटी सरकार: जितिन प्रसाद बोले—फायदेमंद ट्रेड एग्रीमेंट पर तेजी से काम
केंद्र सरकार ने साफ किया है कि वह अमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने के लिए कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है. वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में बताया कि भारत और अमेरिका के बीच एक परस्पर फायदेमंद ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर गहन बातचीत जारी है. इसके साथ ही सरकार निर्यातकों को तुरंत राहत देने के लिए RBI के विशेष उपाय, एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी योजनाएं और अन्य व्यापारिक सहायता भी उपलब्ध करा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत यूरोपीय यूनियन, चिली, न्यूजीलैंड, पेरू और ओमान के साथ भी एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) को जल्द पूरा करने की दिशा में बातचीत कर रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद निर्यात मजबूत बने रहें और भारतीय उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर भारत के 15 शहरों में घना कोहरा अलर्ट, सुबह दृश्यता 50–150 मीटर तक
उत्तर भारत के 15 बड़े शहरों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है. कानपुर, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, अमृतसर, शिमला, मनाली, मसूरी और लाहौल-स्पीति समेत कई इलाकों में सुबह दृश्यता घटकर केवल 50 से 150 मीटर रह सकती है. इतनी कम दृश्यता सड़क और रेल यात्रा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सलाह दी है कि सुबह के समय अनावश्यक यात्रा से बचें और वाहन धीरे तथा हेडलाइट्स के साथ चलाएं.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब-हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ा: तापमान 3–4 डिग्री तक गिरा, अगले हफ्ते और सर्दी का अनुमान
पंजाब और हरियाणा में इस समय ठंड अपने चरम पर पहुंच गई है. रूपनगर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई शहरों में सुबह और रात की ठंड बेहद तेज महसूस हो रही है. IMD की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सप्ताह में सर्दी और बढ़ सकती है. अनुमान है कि कई जगह अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जा सकता है. लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने और सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बढ़ी रात की ठंड: कई जिलों में तापमान 6 डिग्री से नीचे, शिमला-नाहन में सर्दी तेज
हिमाचल प्रदेश में दिन में धूप निकलने के बावजूद रातें लगातार और ज्यादा ठंडी होती जा रही हैं. शिमला में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और नाहन में 10 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, ऊना, सोलन और कांगड़ा जैसे जिलों में रात का तापमान 6 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. पहाड़ी इलाकों में बढ़ती ठंड के कारण सुबह-शाम की जिंदगी प्रभावित हो रही है और लोगों को भारी कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
कपास पर 11% इंपोर्ट ड्यूटी हटाने की मांग तेज, CAI ने सरकार से तुरंत राहत देने की अपील की
भारतीय कपड़ा उद्योग इस समय बड़े संकट से गुजर रहा है. बढ़ती लागत, कम होती उत्पादन गुणवत्ता और वैश्विक बाजार की मंदी के बीच अब कपास पर लगी 11 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी बड़ी परेशानी बन गई है. इसी वजह से कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) ने सरकार से आग्रह किया है कि इस शुल्क को तुरंत हटाया जाए. CAI का कहना है कि घरेलू कपास महंगा हो चुका है और मिलों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए सस्ते और बेहतर गुणवत्ता वाले कच्चे कपास की जरूरत है. अगर ड्यूटी नहीं हटाई गई, तो निर्यात घट सकता है, मिलें बंद हो सकती हैं और रोजगार पर सीधा असर पड़ेगा. उद्योग की नज़र अब सरकार के फैसले पर टिकी है.
-
Posted By: Kisan India
कश्मीर में शीतलहर का कहर: पुलवामा -5.1°C, श्रीनगर -3.7°C और जोजिला -19°C तक पहुंचा तापमान
कश्मीर घाटी में ठंड ने इस सीजन में सबसे कड़ा रूप दिखाया है. कई इलाकों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. पुलवामा में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1°C तक पहुंच गया, जबकि शोपियां में -5.0°C और बारामुला में -4.9°C दर्ज किया गया. श्रीनगर भी शीतलहर की चपेट में है, जहां तापमान -3.7°C तक गिर गया. जोजिला में हाल की बर्फबारी के बाद ठंड चरम पर है और यहां न्यूनतम तापमान -19°C तक पहुंच गया, जो इस सीजन की सबसे सख्त ठंड मानी जा रही है. लद्दाख के लेह और कारगिल में भी तापमान क्रमशः -8.5°C और -7.2°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि घाटी में 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड का असर और बढ़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
UNESCO का बड़ा फैसला आज! दिवाली को मिल सकती है अमूर्त विश्व धरोहर का दर्जा
आज भारत की दिवाली दुनिया की पहचान बनने की ओर बढ़ सकती है, क्योंकि UNESCO आज इसे अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कर सकता है. इसी संभावित ऐलान का जश्न मनाने के लिए दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों को दीपों और रोशनी से सजाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. लाल किला, जहां UNESCO की बैठक चल रही है, वहां विदेशी मेहमानों के लिए विशेष दीपोत्सव, रंगोली और सांस्कृतिक प्रदर्शनों का आयोजन होगा. भारत ने मार्च 2024 में दिवाली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था, और आज उसका फैसला आ सकता है. पूरे देश की निगाहें UNESCO के इस ऐतिहासिक एलान पर टिकी हैं.
-
Posted By: Kisan India
देशभर में शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी, तापमान में तेज गिरावट की आशंका
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन से चार दिनों के लिए देशभर में शीत लहर और घने कोहरे का बड़ा अलर्ट जारी किया है. कई राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है. असम, मणिपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में 10 से 13 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में हवा की रफ्तार कम होने से ठंड और भी तेज महसूस होगी. लोगों से सुबह-शाम के समय बाहर निकलते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई है.