सांप और नेवले की दुश्मनी यूं ही नहीं है मशहूर, जानिए इसके पीछे की असली वजह

यह दुश्मनी सिर्फ एक साधारण शिकारी-शिकार का मामला नहीं है, बल्कि यह उनके बचाव और प्रजनन का सवाल भी है. नेवला अपने बच्चों की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करता है और सांप को आसानी से बर्दाश्त नहीं करता.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 5 Jun, 2025 | 02:42 PM

जब भी किसी पुरानी दुश्मनी की बात होती है, तो सबसे पहली तस्वीर दिमाग में सांप और नेवले की आती है. यह दुश्मनी इतनी गहरी और पुरानी है कि दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख भी नहीं भाते. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नेवला सांप को देखकर बिना डरे इतना आग बबूला क्यों हो जाता है? आखिर नेवला सांप से डरता क्यों नहीं और ये लड़ाई इतनी खास क्यों है? चलिए, इस रहस्यमयी और सदियों पुरानी दुश्मनी के पीछे छुपे वैज्ञानिक और प्राकृतिक कारणों को जानते हैं.

नेवला क्यों हो जाता है सांप देखकर गुस्सा?

नेवला सांप को देखते ही गुस्से में आ जाता है क्योंकि सांप अक्सर नेवले के बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं. यह दुश्मनी सिर्फ एक साधारण शिकारी-शिकार का मामला नहीं है, बल्कि यह उनके बचाव और प्रजनन का सवाल भी है. नेवला अपने बच्चों की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करता है और सांप को आसानी से बर्दाश्त नहीं करता. यही वजह है कि नेवला सांप को देखकर तुरंत उस पर झपट्टा मार देता है.

नेवले के शरीर में छिपी है खास ताकत

सांप का जहर जानलेवा होता है और कई जानवर इससे डरते हैं. लेकिन नेवले के शरीर में एक खास तंत्र होता है, जिसे वैज्ञानिक ‘एसिटिलकोलाइन रिफ्लेक्स’ कहते हैं. यह तंत्र नेवले को सांप के जहर के न्यूरोटॉक्सिन से बचाता है. यानी सांप का जहर नेवले पर उतना असर नहीं करता जितना अन्य जानवरों पर. इसलिए नेवला बिना डरे सांप से लड़ सकता है और कई बार सांप को मार भी देता है.

यह लड़ाई है कुदरत के नियम का हिस्सा

सांप और नेवले की लड़ाई जंगल के संतुलन का एक अहम हिस्सा है. जंगल में हर जानवर को अपनी सुरक्षा के लिए लड़ना पड़ता है और कोई भी जानवर दूसरे पर हावी नहीं होता. नेवला अपनी फुर्ती और तेजी से सांप को चुनौती देता है, तो सांप अपनी जहरीली ताकत और छुपने की कला से मुकाबला करता है. यह लड़ाई जंगल के नियमों और जीवन चक्र का हिस्सा है जो प्रकृति के संतुलन को बनाए रखती है.

क्या नेवले को सांप का जहर असर नहीं करता?

कई लोगों यह सोचते हैं कि नेवले को सांप का जहर बिलकुल नहीं लगता. लेकिन यह सही नहीं है. नेवले पर सांप का जहर असर करता है, लेकिन नेवला इसके खिलाफ अधिक सहनशील होता है और जल्दी ही लड़ाई में वापसी कर जाता है. यही वजह है कि नेवला सांप को अपने लिए इतना बड़ा खतरा नहीं मानता.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?