Top 20 News Today: पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी, सोलापुर में बनेगा प्याज टर्मिनल, पंजाब में गेहूं बुवाई में देरी, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग के अनुसार मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है और 19-20 नवंबर को कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. तमिलनाडु में 18-24 के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 19-22 भारी वर्षा और तमिलनाडु में 18 और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 21 नवंबर को कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

Agriculture News in Hindi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan 21st Installment Release) का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कार्यक्रम में पात्र 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे. लाभार्थी प्रति किसान के खाते में 2 हजार रुपये पहुंचेंगे. बता दें कि पीएम किसान योजना की पिछली किस्त 2 अगस्त को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जारी की थी.

नोएडा | Updated On: 19 Nov, 2025 | 07:27 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 06:55 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंची

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच गई है, मैच 22 नवंबर से यहां बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 06:40 PM (IST)

    क्या सोलापुर में बनेगा प्याज टर्मिनल? महाराष्ट्र सरकार की समिति ने की सिफारिश

    महाराष्ट्र सरकार की समिति ने सोलापुर में एक प्याज टर्मिनल बनाने की सिफारिश की है, जिससे शहर को उत्तर और दक्षिण भारत के बीच प्याज व्यापार का मुख्य केंद्र बनाया जा सके. हाल ही में सोलापुर में कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष, पाशा पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें किसानों का समर्थन करने और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय प्याज व्यापार को मजबूत करने के लिए टर्मिनल के विकास पर चर्चा की गई. दरअसल, लासलगांव (नासिक) की तरह, सोलापुर में राज्य भर से प्याज आती है और इसका एपीएमसी मूल्य निर्धारण और व्यापार में अहम भूमिका निभाता है. समिति ने सुझाव दिया कि टर्मिनल में सभी सुविधाएं एक ही जगह हों, साथ ही वैज्ञानिक भंडारण प्रणाली हो, ताकि नुकसान कम हो और उपज के बाद की हानि रोकी जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 06:22 PM (IST)

    5 लाख मीट्रिक टन ऑर्गेनिक आटे का निर्यात अनुमति दे सकती है सरकार

    केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत अगले कुछ समय में 5 लाख मीट्रिक टन ऑर्गेनिक आटे का निर्यात अनुमति दे सकता है. यह गेहूं आधारित उत्पादों के निर्यात में तीन साल से अधिक समय बाद पहला बड़ा ढील देने जैसा कदम होगा. यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब देश में गेहूं की खरीदारी तेज है, महंगाई 0.3 फीसदी रिकॉर्ड कम है और स्टॉक पर्याप्त हैं, जिससे निर्यात पर नियंत्रण थोड़ी ढील देने की स्थिति बन गई है. 2024-25 रबी मार्केटिंग सीजन में 30 जून तक गेहूं की खरीदारी 299.2 लाख मीट्रिक टन रही, जो पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा है और सरकार के 310 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के करीब है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 06:03 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी का गुंडाराज लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे- ब्रजेश पाठक

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी का गुंडाराज लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे. ये जंगरराज पार्ट-2 लाने वाले लोग हैं. ये उन्हीं(राजद) की थाली के चट्टे बट्टे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 05:45 PM (IST)

    पंजाब में गेहूं बुवाई में देरी, अभी भी 4.85 लाख हेक्टेयर कम है रकबा

    पंजाब में इस साल लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से गेहूं की बुआई देर से हो रही है. 15 नवंबर तक गेहूं बोने का सही समय होने के बावजूद इस बार गेहूं की खेती का क्षेत्र पिछले साल से 4.85 लाख हेक्टेयर कम है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक केवल 30.14 लाख हेक्टेयर में ही गेहूं बोया गया है, जबकि पिछली रबी में यह 35 लाख हेक्टेयर था. देर से बुआई के कई कारण हैं, जिसमें नदियों के पानी के साथ खेतों में तलछट जमा होना, 5,300 एकड़ से ज्यादा जमीन बह जाना और साउथ मालवा में कपास की कटाई में देरी होना भी शामिल हैं. हालांकि, सरकार को उम्मीद है कि इस हफ्ते के अंतर का गेहूं बुवाई के रकबे में और बढ़ोतरी होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 05:29 PM (IST)

    नीतीश कुमार को चुना गया विधायक दल का नेता, सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे

    नीतीश कुमार अन्य एनडीए नेताओं के साथ बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे. उन्हें एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 05:16 PM (IST)

    वांछित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया

    वांछित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. उसे अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 04:58 PM (IST)

    बायो-फर्टिलाइजर पर GST घटाने से भी किसानों को बड़ा लाभ मिला- PM मोदी

    तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक खेती 21वीं सदी की जरूरत हो गई है. आने वाले समय में भारत प्राकृतिक खेती का ग्लोबल हब बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है और हमारा कृषि निर्यात दोगुना हो गया है. उन्होंने कहा कि खेती को आधुनिक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों की मदद के कई नए रास्ते खोले हैं. सिर्फ KCC के माध्यम से ही किसानों को 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता दी गई है. साथ ही बायो-फर्टिलाइजर पर GST घटाने से भी किसानों को बड़ा लाभ मिला है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 04:45 PM (IST)

    शपथ के बाद जो वादे हमने किए हैं वो जल्द से जल्द पूरे किए जाए- चिराग पासवान

    विधानसभा में एनडीए की संयुक्त बैठक संपन्न होने पर केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी-रामविलास राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, " NDA विधायक दल की बैठक ने सीएम नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुना है. जिस तरीके से बिहार की जनता ने NDA पर विश्वास करते हुए प्रचंड जीत देने का काम किया है ऐसे में हम सब पर बड़ी जिम्मेदारी है कि जनता के इस विश्वास पर हम खड़ा उतरे. कल शपथ के बाद जो वादे हमने किए हैं वो जल्द से जल्द पूरे किए जाए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 04:27 PM (IST)

    देश प्राकृतिक खेती का ग्लोबल हब बनने की दिशा में है- पीएम मोदी

    तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत की खेती में बड़े बदलाव आएंगे. देश प्राकृतिक खेती का ग्लोबल हब बनने की दिशा में है. हमारी जैव विविधता नए रूप में उभर रही है और युवा इसे एक आधुनिक, बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 04:13 PM (IST)

    11 वर्षों में देश के पूरे कृषि सेक्टर में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है-PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में, देश के पूरे कृषि सेक्टर में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. हमारा कृषि निर्यात करीब-करीब दोगुना हुआ है. खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने किसानों को मदद देने का हर रास्ता खोला है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 03:50 PM (IST)

    पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान की 21वीं किस्त, खातों में पहुंचे 18,000 करोड़ रुपये

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरित की. 9 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे हस्तांतरित की गई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 03:34 PM (IST)

    सीएम नीतीश कुमार एनडीए की बैठक के लिए पटना स्थित बिहार विधानसभा पहुंचे

    बिहार के कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार एनडीए की बैठक के लिए पटना स्थित बिहार विधानसभा पहुंचे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 03:21 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया

    तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 03:10 PM (IST)

    NIA ने अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करते समय अनमोल बिश्नोई को किया गिरफ्तार

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करते समय गिरफ्तार कर लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 02:54 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत, अब 200 यूनिट बिजली पर हाफ बिल आएगा

    छत्तीसगढ़ के आम जनता के लिए खुशखबरी है. अब प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पहले से कम बिजली बिल का पेमेंंट करना पड़ेगा. क्योंकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में नई बिजली योजना की घोषणा की है. यानी अब 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ता हाफ बिजली का पूरा लाभ उठा सकेंगे. यानी 200 यूनिट बिजली खपत होने के बावजूद उपभोक्ताओं को केवल 100 यूनिट का ही पेमेंट करना पड़ेगा. वहीं, राज्य सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से करीब 36 लाख उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 02:37 PM (IST)

    सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को लेकर रामकृपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

    भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उपनेता के रूप में विजय सिन्हा का सर्वसम्मति से चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में इनके नेतृत्व में बिहार का लगातार विकास हुआ और आगे भी यह विकास और तेज गति से होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 02:24 PM (IST)

    भाजपा विधायक दल के उपनेता चुने गए विजय सिन्हा, बिहार के विकास को लेकर कही ये बात

    भाजपा विधायक दल के उपनेता बनने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि वह अपने नेतृत्व और सभी विधायकों का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ाने और सुशासन के साथ समृद्धि लाने के जनादेश को पूरा करने के लिए वे पूरी मेहनत और प्रतिबद्धता से काम करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Nov 2025 02:03 PM (IST)

    पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 12 किसानों के खिलाफ रेड एंट्री

     हरियाणा के कर्नाल जिले में खेत की फसल जलाने पर रोक के लिए कृषि और किसान कल्याण विभाग ने ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा (MFMB)’ पोर्टल पर 12 किसानों के खिलाफ रेड एंट्री की है. इसके कारण ये किसान अगले दो खरीफ सीजन तक MSP पर अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे. यह कदम जिला प्रशासन की खेत में आग रोकने की मेहनत का हिस्सा है. डिप्टी डायरेक्टर कृषि डॉ. वजीर सिंह ने कहा कि 17 नवंबर तक कर्नाल में 18 एक्टिव फायर लोकेशन (AFLs) दर्ज हुईं, जिनमें से एक गलत अलर्ट और एक गैर-कृषि भूमि पर था. विभाग ने अब तक 13 FIR दर्ज की हैं और उल्लंघनकर्ताओं पर 75,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 01:45 PM (IST)

    किस्त जारी होने की लोकेशन को लेकर बनी थी चर्चा, कोयंबटूर से देंगे PM मोदी ग्रीन सिग्नल

    पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त को लेकर पिछले कई दिनों से यह चर्चा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस किस्त को बिहार या वाराणसी से जारी कर सकते हैं. कई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि किस्त का कार्यक्रम उत्तर भारत से होगा, लेकिन अब तस्वीर साफ हो चुकी है. सरकार ने पुष्टि कर दी है कि आज की 21वीं किस्त तमिलनाडु के कोयंबटूर से जारी की जाएगी. यहीं से PM मोदी किसानों को संबोधित करेंगे और DBT के जरिए किस्त जारी करने का बटन दबाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 01:30 PM (IST)

    कुछ ही देर में जारी होगी 21वीं किस्त, कोयंबटूर से PM मोदी देंगे किसानों को बड़ी सौगात

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में कोयंबटूर पहुंचेंगे, जहां से वे कार्यक्रम में शामिल होकर 21वीं किस्त जारी करेंगे. इस किस्त के तहत योग्य किसानों के खातों में सीधे ₹2,000 की राशि भेजी जाएगी. सरकार ने सभी तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली हैं और जैसे ही पीएम किस्त जारी करेंगे, DBT के जरिए किसानों के बैंक खातों में पैसा पहुंचना शुरू हो जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 01:15 PM (IST)

    भारत जैविक गेहूं आटे का निर्यात खोलेगा, 5 लाख टन भेजने की तैयारी

    भारत सरकार ने तीन साल बाद गेहूं और गेहूं आधारित उत्पादों के निर्यात पर बड़ी ढील देने की तैयारी कर ली है. अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही 5 लाख टन जैविक गेहूं आटे के निर्यात की अनुमति दी जा सकती है. 2022 में लगाए गए प्रतिबंधों के बाद यह पहली बड़ी राहत मानी जा रही है. रिकॉर्ड उत्पादन, मजबूत बफर स्टॉक और स्थिर कीमतों ने सरकार को यह कदम उठाने का मौका दिया है. निर्यात खुलने से न केवल किसानों और मिल मालिकों को फायदा होगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद है. विशेष रूप से एशिया और अफ्रीका जैसे देशों में जैविक उत्पादों का बड़ा बाजार है, जिसके जरिए भारत अपने गेहूं उत्पादों के व्यापार को फिर से गति देने की तैयारी में है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 01:00 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में कार्यक्रम खत्म, अब कोयंबटूर के लिए रवाना होंगे PM मोदी

    आंध्र प्रदेश में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर के लिए रवाना होंगे. कोयंबटूर में PM मोदी का अगला बड़ा कार्यक्रम निर्धारित है, जहां वे किसानों और विकास परियोजनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण आयोजनों में भाग लेंगे. पीएम की अगली यात्रा पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तैयारी कर ली है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 12:55 PM (IST)

    पुट्टपर्थी में PM मोदी ने जारी किया स्मारक सिक्का और डाक टिकट

    पुट्टपर्थी में आयोजित श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का विशेष सेट जारी किया. यह सिक्का और टिकटें साईं बाबा के जीवन, उनकी शिक्षाओं और मानवता के लिए दिए उनके संदेशों को समर्पित हैं. PM मोदी ने इस अवसर पर कहा कि साईं बाबा की विरासत सदियों तक लोगों को प्रेरणा देती रहेगी और उनकी सेवा भावना आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत किया

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 12:45 PM (IST)

    नीतीश कुमार बने जदयू विधायक दल के नेता, भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना

    बिहार की सियासत में आज हलचल तेज हो गई है. जदयू और भाजपा दोनों दलों ने अपने-अपने विधायक दल की बैठकों में बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री आवास में हुई जदयू की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया, जिससे साफ है कि नई सरकार में भी वही मुख्यमंत्री पद संभालेंगे. दूसरी ओर भाजपा विधायकों ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना है, जिससे उनका डिप्टी CM बनना लगभग तय माना जा रहा है. विजय सिन्हा को उपनेता बनाया गया है और इस बात पर चर्चा जारी है कि क्या वह भी दूसरे डिप्टी सीएम बनेंगे. उधर, चिराग पासवान की पार्टी भी एक डिप्टी सीएम सहित तीन मंत्रियों की मांग पर अड़ी हुई है. इन सबके बीच दोपहर 3:30 बजे एनडीए की बड़ी बैठक होनी है, जिसमें सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी कुछ देर में पटना पहुंचने वाले हैं, जिससे आज के राजनीतिक समीकरण और दिलचस्प हो सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 12:30 PM (IST)

    बिहार के 73 लाख किसानों को आज मिलेगा पीएम किसान की 21वीं किस्त का लाभ

    बिहार के किसानों के लिए आज का दिन बेहद राहत भरा रहने वाला है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी होने जा रही है, जिसके तहत राज्य के करीब 73 लाख पात्र किसानों के खाते में सीधे ₹2,000 की राशि भेजी जाएगी. सरकार ने बताया कि किस्त DBT के माध्यम से सीधे बैंक खातों में पहुंचाई जाएगी, ताकि किसानों को रबी सीजन की तैयारी में किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े. जैसे ही किस्त जारी होगी, किसानों को बैंक से मैसेज मिलना शुरू हो जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 12:15 PM (IST)

    तीन महीने तक 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द, रोजाना सफर करने वालों की बढ़ी चिंता

    उत्तर रेलवे ने कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली रूट से गुजरने वाली 16 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है. इस फैसले का सीधा असर लाखों दैनिक यात्रियों पर पड़ेगा, जो रोज़ाना इन ट्रेनों से सफर करते थे. मुरादाबाद मंडल ने यह आदेश मंगलवार को जारी किया और बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोहरे के समय कम दृश्यता के कारण यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले भी 28 नियमित ट्रेनों को इसी अवधि के लिए निरस्त किया जा चुका है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है. रेलवे ने आश्वासन दिया है कि इस दौरान भीड़ को संभालने के लिए नियमित ट्रेनों में सामान्य कोच बढ़ाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को कुछ राहत मिल सके.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में सात माओवादी ढेर; 50 से अधिक गिरफ्तार

    आंध्र प्रदेश में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान आज दूसरे दिन भी जारी है. मारेदुमिल्ली क्षेत्र में सुबह हुई मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, मारे गए माओवादियों में मेतुरी जोखा राव उर्फ टेक शंकर भी था, जो श्रीकाकुलम का रहने वाला था और आंध्र-ओडिशा बॉर्डर पर संगठन की गतिविधियों की निगरानी करता था. सुरक्षाबलों ने दावा किया कि शंकर तकनीकी मामलों का विशेषज्ञ था और पिछले 20 वर्षों से माओवादी नेटवर्क को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों कृष्णा, एलुरु, विजयवाड़ा, काकिनाड़ा और आंबेडकर कोणासीमा से 50 से ज्यादा माओवादी समर्थकों और कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया. यह अभियान दक्षिण बस्तर और दंडकारण्य क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    किश्तवाड़ क्वाड पावर प्रोजेक्ट टनल में डंपर में लगी आग, 39 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बने रहे क्वाड पावर प्रोजेक्ट में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया. टनल के अंदर जा रहे एक डंपर में अचानक आग लग गई, जिससे टनल के भीतर घना धुआं भर गया और मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब 39 मजदूरों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अधिकारियों के मुताबिक आग के पीछे तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 11:30 AM (IST)

    PM मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे, पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा शताब्दी समारोह में शामिल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी पहुंचे, जहां उन्होंने श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने साईं बाबा के आदर्शों, सेवाभाव और मानवता के संदेश को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन देश और दुनिया के लोगों को प्रेरित करता रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 11:15 AM (IST)

    यमुनानगर के आलूवाला गांव में तेंदुआ दिखा, ग्रामीणों कर रहे लाठी-डंडे लेकर रातभर पहरेदारी

    हरियाणा के यमुनानगर जिले में आलूवाला गांव के लोगों में मंगलवार रात दहशत फैल गई जब खेतों के पास तेंदुआ दिखाई दिया. गांव के कुछ युवक वहां मौजूद थे, जिन्होंने तेंदुए की आवाज सुनते ही पीछे देखा तो वह खेत से लगे जंगल में बैठा नजर आया. युवकों ने तुरंत कार में बैठकर तेंदुए का वीडियो बनाया और डायल-112 के साथ वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम के पहुंचने तक तेंदुआ वहां से चला गया, लेकिन उसके दिखने से इलाके में डर का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर लाठी-डंडों के साथ पहरा दिया ताकि कोई हादसा न हो. वन रक्षक हरीश धीमान ने बताया कि शिवालिक की पहाड़ियों से तेंदुओं का इस क्षेत्र में आना आम बात है और सुबह तेंदुए को रेस्क्यू करने की कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    तीसरे बच्चे पर भी मिलेगा मातृत्व अवकाश, हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से महिलाओं को बड़ी राहत

    हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया कि महिला कर्मचारी को उसके तीसरे बच्चे के जन्म पर भी मातृत्व अवकाश मिल सकता है. अदालत ने कहा कि मातृत्व अवकाश किसी सुविधा का नहीं, बल्कि महिला की गरिमा और उसके मौलिक अधिकारों का हिस्सा है. याचिकाकर्ता के मामले में कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि आवेदन की तारीख से 12 हफ्तों का मातृत्व अवकाश तुरंत प्रभाव से दिया जाए. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 के संशोधित प्रावधान तीसरे बच्चे के लिए भी अवकाश की अनुमति देते हैं, भले ही सिविल सेवा नियमों में इस पर रोक हो. यह फैसला उन महिलाओं के लिए बड़ा समर्थन साबित होगा, जो विशेष परिस्थितियों में तीसरे बच्चे को जन्म देती हैं और जिनके अवकाश आवेदन अब तक नियमों में स्पष्टता न होने के कारण खारिज किए जाते थे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 10:45 AM (IST)

    लखनऊ में सब्जियों के दाम बेकाबू, बारिश ने बढ़ाई कीमतें

    लखनऊ में लगातार बारिश और सहालग के सीजन ने सब्जियों के बाजार में हड़कंप मचा दिया है. बढ़ी हुई मांग और कम उत्पादन के कारण फुटकर मंडियों में टमाटर, मटर, गाजर और लौकी जैसी रोज़मर्रा की सब्जियों के दाम पिछले हफ्ते से लगातार चढ़ान पर हैं. कई सब्जियों के दाम डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ा है. किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से टमाटर की नर्सरी तैयार नहीं हो सकी, जबकि बाजार में सहालग के चलते खपत काफी बढ़ गई है. निशातगंज और चौक की मंडियों में लौकी 60 रुपये किलो, गाजर और बैंगन 60 रुपये किलो, जबकि गोभी 25 रुपये प्रति पीस बिक रही है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 10:30 AM (IST)

    UP के 2.15 करोड़ किसानों के खाते में आज आएंगे 2,000 रुपये

    उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोयंबटूर से PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे. इस बार यूपी के 2.15 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे DBT के जरिए ₹4,314.26 करोड़ की राशि भेजी जाएगी. केंद्र सरकार पहले ही राज्य के किसानों के खातों में 20 किस्तों के रूप में ₹90,354 करोड़ से अधिक राशि भेज चुकी है. हर पात्र किसान को साल में तीन बार ₹2,000 की किस्त दी जाती है, जो आज फिर से उनके खाते में पहुंचेगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 10:15 AM (IST)

    अल-फलाह यूनिवर्सिटी केस: चेयरमैन जावद अहमद सिद्दीकी को 13 दिन की ED रिमांड

    अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चेयरमैन जावद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार करने के बाद देर रात अदालत में पेश किया, जहां साकेत कोर्ट की एडिशनल सेशन जज शीतल चौधरी प्रधान ने उन्हें 13 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया. यह सुनवाई जज के आवास पर रात 11 बजे हुई. ईडी का आरोप है कि सिद्दीकी ने विश्वविद्यालय की मान्यता को लेकर फर्जी दावे किए और संस्था के जरिए करोड़ों रुपये की रकम इधर-उधर ट्रांसफर की. एजेंसी का कहना है कि जांच शुरुआती चरण में है और पूछताछ के दौरान कई और कड़ियां सामने आ सकती हैं. अब सिद्दीकी 13 दिनों तक ED की हिरासत में रहेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    PM किसान की 21वीं किस्त: ये दो जरूरी काम नहीं करवाए तो नहीं आएंगे 2,000 रुपये

    PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है. सरकार ने साफ किया है कि 21वीं किस्त का पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएगा, जिनके दस्तावेज और वेरिफिकेशन पूरे हैं. जैसे ई-केवाईसी योजना का सबसे जरूरी हिस्सा है, वैसे ही भू-सत्यापन यानी Land Verification भी अनिवार्य है. जिन किसानों ने अपनी जमीन का सत्यापन नहीं करवाया है, उनकी किस्त अटक सकती है. इसी तरह आधार लिंकिंग भी जरूरी है. आधार बैंक खाते से लिंक न होने पर DBT सफल नहीं होगा और किस्त वापस हो सकती है. इसलिए जिन किसानों ने ये दोनों काम अभी तक नहीं करवाए हैं, वे जल्द से जल्द इन्हें पूरा कर लें ताकि 21वीं किस्त का ₹2,000 बिना देरी के उनके खाते में पहुंच सके.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 09:46 AM (IST)

    PM किसान की 21वीं किस्त आज जारी होगी, दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच आएगी किसानों के खाते में

    PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वीं किस्त जारी करेंगे. कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शुरू होगा और उम्मीद है कि 1.30 से 2 बजे के बीच किसानों के खातों में 2,000 रुपये की किस्त भेज दी जाएगी. सरकार ने बताया कि भुगतान सुचारू रूप से पहुंचे, इसके लिए सभी बैंकिंग और तकनीकी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. किसान बस कुछ ही घंटों में अपने खाते में राशि देख सकेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    PM किसान योजना: किसी भी समस्या पर इन हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत करें संपर्क

    PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लाखों किसानों के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके किसी भी तरह की परेशानी का समाधान आसानी से किया जा सकता है. अगर भुगतान अटक गया हो, नाम में गलती हो, आधार लिंक न हो रहा हो या किस्त नहीं मिली हो तो किसान सीधे हेल्पलाइन 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं. ये दोनों नंबर किसानों की समस्याओं को तुरंत रजिस्टर करते हैं और समाधान को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं. सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम या दिक्कत की स्थिति में इन नंबरों का उपयोग जरूर करें.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    PM किसान की 21वीं किस्त आज जारी, 9 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 2,000 रुपये

    PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 21वीं किस्त आज दोपहर 1 से 2 बजे के बीच जारी की जाएगी. इस बार करीब 9 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे 2-2 हजार रुपये भेजे जाएंगे. किसान लंबे समय से इस किस्त का इंतजार कर रहे थे, जो अब कुछ ही देर में उनके खातों में पहुंचने वाली है. सरकार का कहना है कि सभी लाभार्थियों को समय पर राशि मिले, इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव: जंगली जानवरों और डूबे धान की फसल भी अब बीमे के दायरे में

    किसानों के लिए आज बड़ी राहत की घोषणा हुई है. केंद्र सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना में अहम सुधार करते हुए तय किया है कि अगले खरीफ सीजन से जंगली जानवरों के हमले से हुई फसल क्षति और भारी बारिश में धान की फसल के डूबने का नुकसान भी बीमा के तहत कवर किया जाएगा. यह फैसला लंबे समय से उठ रही किसानों की मांग को पूरा करता है. कई राज्यों में हाथी, नीलगाय, जंगली सूअर और बंदरों के कारण होने वाली फसल बर्बादी अक्सर बिना मुआवजे के रह जाती थी, लेकिन अब किसान इन घटनाओं की रिपोर्ट कर बीमा दावा कर सकेंगे. सरकार का कहना है कि इससे किसानों की आर्थिक सुरक्षा और मजबूत होगी और प्राकृतिक व आकस्मिक जोखिमों से निपटने में मदद मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    एमपी-राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप, तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड

    मध्य प्रदेश और राजस्थान में 19 नवंबर से मौसम का मिजाज और ठंडा होने वाला है. दोनों राज्यों के मैदानी इलाकों में सुबह के समय हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है, जिससे शीतलहर का असर और तेज महसूस होगा. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और शाम के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि बढ़ती ठंड स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड, देहरादून में तापमान 9°C तक गिरने का अनुमान

    उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर ठंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 19 नवंबर को राज्य में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. खासकर देहरादून में न्यूनतम तापमान गिरकर 9°C तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान लगभग 23°C रहने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट, श्रीनगर में पारा -1.8°C—घाटी में बढ़ी कड़ाके की ठंड

    कश्मीर में मौसम एक बार फिर सर्दियों के चरम की ओर बढ़ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना जताई गई है. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान गिरकर -1.8°C पहुंच चुका है, जबकि गुलमर्ग में तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है. लद्दाख और पांगी पर्वतमाला में भी भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे कई क्षेत्रों में सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    रूस देगा बड़ी मंजूरी: भारत की 25 फिशरी यूनिट्स को निर्यात की हरी झंडी मिलने की तैयारी

    भारत के समुद्री निर्यातकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. रूस जल्द ही भारत की लगभग 25 फिशरी यूनिट्स को अपने देश में निर्यात की मंजूरी देने वाला है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक यह फैसला भारतीय झींगा और समुद्री उत्पाद उद्योग के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा, खासकर तब जब अमेरिका की ओर से भारी टैरिफ के कारण निर्यात पर असर पड़ा है. मंजूरी मिलते ही भारत रूस जैसे बड़े बाजार में अपने सीफूड की सप्लाई बढ़ा सकेगा और निर्यातकों को नए व्यापारिक रास्ते मिलेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र में शीतलहर का कहर, मुंबई में भी गिरा पारा

    महाराष्ट्र में इस समय ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया है. राज्य के मालेगांव, नासिक, शोलापुर, ज्यूर और आसपास के इलाकों में तापमान तेजी से गिरा है और शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. स्काईमेट के अनुसार कई जिलों में रात का तापमान 10°C के आसपास दर्ज किया गया है. मुंबई भले ही अन्य शहरों की तुलना में थोड़ी गर्म है, लेकिन यहां भी न्यूनतम तापमान करीब 17.4°C तक गिर चुका है.

    जलगांव और जेउर में तापमान सामान्य से 78 डिग्री तक नीचे चला गया है और 7°C तक पहुंच गया, जिससे शीतलहर की गंभीर स्थिति बन गई है. पुणे में 9.4°C, नासिक में 9.2°C, अहिल्या नगर में 8.4°C, बारामती में 8.9°C और मालेगांव व गोंदिया में करीब 9.6°C तक पारा लुढ़कने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी में बढ़ी ठंडी हवाएं, कई जिलों में तापमान गिरने के संकेत

    उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज और आसपास के कई जिलों में सुबह के समय हवा की रफ्तार तेज रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य में ठंड और बढ़ेगी. वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पछुआ हवाओं की रफ्तार भले ही कम हुई हो, लेकिन तापमान अब धीरे-धीरे नीचे जाएगा और सर्दी का असर और गहरा होगा. अगले कुछ दिनों में सुबह-शाम लोगों को कपकंपी महसूस हो सकती है और मौसम में ठंडक बढ़ती जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    बिहार में ठंड का जोर बरकरार, रात का तापमान फिर गिरा

    बिहार में पिछले एक हफ्ते से लगातार कड़ाके की ठंड बनी हुई है. राज्य के कई हिस्सों में रात का तापमान 5°C से 10°C के बीच बना हुआ है, जबकि कुछ जिलों में यह एक अंक तक पहुंच गया है. मंगलवार रात तापमान गिरकर 8.2°C तक दर्ज किया गया, जिससे लोगों को रातभर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. हालांकि पछुआ हवा की रफ्तार कम होने लगी है, जिसके कारण मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

    आज के पूर्वानुमान के अनुसार सुबह और शाम के समय धुंध की स्थिति बनी रह सकती है, जबकि दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और पछुआ हवा हल्की गति से चलेगी. दिन का अधिकतम तापमान 26-32°C और न्यूनतम तापमान 12-18°C के बीच रहने का अनुमान है. शाम ढलते ही ठंड फिर तेजी से बढ़ सकती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन: सुबह-शाम शीतलहर तेज, तापमान 10° तक गिरा

    दिल्ली में ठंड ने 19 नवंबर से अचानक जोर पकड़ लिया है. राजधानी में सुबह और रात के समय शीतलहर तेज चल रही है, जिससे लोगों को काफी ठिठुरन महसूस हो रही है. न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है, जबकि दिन में हल्की धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाएं माहौल को और सर्द बना रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, लेकिन हवा की तीखी ठंडक के कारण महसूस होने वाला तापमान इससे काफी कम रहेगा. 

Agriculture News in Hindi Live Updates : आज पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त (PM Kisan 21st Installment Release) का पैसा 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं. दीवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 19 Nov, 2025 | 06:52 AM