दिल्ली में क्यों नहीं हो रही बारिश? आखिर कब तक आएगा मॉनसून.. जानें IMD का अनुमान

मौसम विभाग ने शुरू में कहा था कि मॉनसून 24 जून को दिल्ली पहुंचेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर उम्मीद थी कि यह बुधवार को आएगा, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ. इसके बाद IMD ने फिर से अनुमान बदला और कहा कि मॉनसून गुरुवार तक राजधानी में पहुंच सकता है, लेकिन वह भी नहीं हुआ.

Kisan India
नोएडा | Published: 28 Jun, 2025 | 07:26 AM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल हैं. लोगों को बेसब्री से मॉनसून आगमन का इंतजार है. लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में अभी भी एक एंटी-साइक्लोनिक सिस्टम यानी ऊंचे दबाव का क्षेत्र मौजूद है, जो मॉनसून के आने में बाधा बना हुआ है. इसी वजह से दिल्ली में बारिश नहीं हो रही है, जबकि देश के कई अन्य हिस्सों में मौसमी बारिश हो रही है. IMD ने कहा कि मॉनसून ट्रफ राजधानी के दक्षिण में बनी हुई है, इसलिए मॉनसून अभी उत्तर की तरफ बढ़ नहीं पा रहा है.

मॉनसून क्यों रुक गया है?

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में एक एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. यानी वायुमंडल के बीच और ऊपर के हिस्सों में उच्च दबाव वाला सिस्टम बना हुआ है. IMD अधिकारियों के अनुसार, यह सिस्टम एक तरह की दीवार की तरह काम कर रहा है, जो मॉनसून की हवाओं को उत्तर की ओर बढ़ने से रोक रहा है. इस ऊंचे दबाव की वजह से हवा के सामान्य चलने के तरीके बदल गए हैं, जिस वजह से मॉनसून ट्रफ दिल्ली से काफी नीचे, दक्षिण की तरफ बनी हुई है.

मौसम विभाग ने शुरू में कहा था कि मॉनसून 24 जून को दिल्ली पहुंचेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर उम्मीद थी कि यह बुधवार को आएगा, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ. इसके बाद IMD ने फिर से अनुमान बदला और कहा कि मॉनसून गुरुवार तक राजधानी में पहुंच सकता है, लेकिन वह भी नहीं हुआ.

दिल्ली में कब आएगा मॉनसून

IMD के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिन में मौसम का पैटर्न बदलने की संभावना है. मॉनसून ट्रफ (पूर्व से पश्चिम की हवा का रास्ता) उत्तर की ओर बढ़ सकता है और एंटी-साइक्लोनिक रीड्ज (ऊंचा दबाव वाला क्षेत्र) कमजोर हो सकता है. इससे मॉनसून दिल्ली में प्रवेश कर सकेगा. हालांकि, इस बार कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है. जानकारों का कहना है कि 30 जून तक मॉनसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

वहीं, IMD ने बिहार में रविवार से पूरे राज्य में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही शनिवार को पांच दक्षिणी जिलों रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया और नवादा — के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. पटना समेत 24 जिलों के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तूफान का भी चेतावनी जारी की गई है. इस अलर्ट में पश्चिम और पूर्व चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जिले भी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, 28 से 30 जून के बीच पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं. आईएमडी का कहना है कि 28 से 30 जून के बीच पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%