मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 2 मासूमों की किलकारियों से गूंजने वाले घर में तब मातम पसर गया जब दोनों मासूमों की मौत हो गई. शिवपुरी जिले के मालबर्वे गांव से सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दरअसल, यहां एक ही परिवार के 4 सदस्य जहरीली गैस की चपेट में आ गए जिसके बाद 2 मासूमों की मौत हो गई जबकि उनके माता-पिता की स्थित गंभीर बनी हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि घर के एक कमरे में गेहूं की फसल में कीटनाशक दवा रखी थी. जिसके कारण जहरीली गैस बनी और परिवार के लिए काल बन गई. बता दें कि दंपति की हालत अभी भी नाजुक है.
कीटनाशक से जहरीली गैस बनने की आशंका
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भटनावर चौकी के मालबर्वे गांव में गिरिराज धाकड़ अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ रहते हैं. जिसमें बेटी मानवी 5 साल की और बेटा अधिक 3 साल का था. जानकारी के मुताबिक गिरिराज धाकड़ ने अपने घर के एक कमरे में रखे गेहूं में 3 दिन पहले कीटनाशक दवा को रखा था. सोमवार की रात जब से अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ सो रहे थे तब चारों की तबियत बिगड़ गई. ऐसी आशंकी जताई जा रही है कि गेहूं में रखी कीटनाशक दवा से जहरीली गैस बनी होगी जिसके कारण परिवार के सदस्यों की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
गांव में पसरा मातम
सोमवार रात चारों की तबियत बिगड़ने के बाद उनके परिवार वालों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही गिरिराज के बेटे अधिक धाकड़ की मौत हो गई वहीं बेटी मानवी की मौत गांव में ही हो गई थी. गिरिराज और उनकी पत्नी पूनम अभी भी गंभीर हालत में हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.भटनावर चौकी प्रभारी सीमा धाकड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला गेहूं में रखी दवा से बनी जहरीली गैस का ही मालूम पड़ता है. उन्होंने बताया कि बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा. बता दें एक ही परिवार के 2 मासूमों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
स्कूल में छात्रों की बिगड़ी तबियत
वहीं, दूसरी घटना में उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक स्कूल में तब हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक 6 छात्रों की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पूछताछ पर स्कूल प्रशासन ने बताया कि स्कूल में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराया गया था. जिसके बाद बच्चों की तबियत बिगड़ गई. इस मामले के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करने की मांग की है.