अपने-अपने प्रदेश के किसानों को खेती में मदद करने के लिए राज्य सरकारें हर संभव तरह से उनकी मदद करती हैं. सरकार की यही कोशिश होती है कि प्रदेश के कृषि क्षेत्र के विस्तार के साथ-साथ किसानों का भी विकास हो और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो. किसानों को भी सरकार से बहुत उम्मीदें होती हैं. ऐसे में बिहार के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने किसानों के साथ बातचीत के दौरान साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश के किसान खेती में नवाचार करते रहें. प्रदेश सरकार हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है. बता दें कि बिहार के भागलपुर में आयोजित हुए किसान सह सम्मान सह संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों को ये आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के प्रगतिशील युवा किसानों को सम्मानित भी किया.
किसानों और सरकार के बीच बढ़ेगा विश्वास
कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि किसानों से बातचीत करने से उनके और सरकार के बीच विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है. कृषि मंत्री ने बताया कि बिहार की प्रगति में किसान अहम योगदान दे रहे हैं. कृषि वैज्ञानिक जहां रिसर्च कर उत्पाद किसानों तक पहुंचाते हैं, वहीं किसान उस उत्पाद को धरातल पर उतारने का काम करते हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के अन्न भंडारण में बिहार के किसानों की अहम भूमिका है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से खेती में जैविक विधियों को अपनाने की अपील की.
शाहकुंड में बनेगा आम का सेंटर आफ एक्सीलेंस
बिहार कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, शाहकुंड में आम का सेंटर आफ एक्सीलेंस बनेगा. जिसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार से राशि को भी मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि आम का सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसके साथ ही उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि अब किसानों को अपने उत्पादों की पैकेजिंग, ग्रेडिंग, विपणन के लिए कहीं और नहीं जाना होगा क्योंकि अब यहां पैक्स हाउस का भी निर्माण किया जाएगा. बता दें कि जल्दी ही बिहार में एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पालिसी के तहत एपिडा का कार्यालय स्थापित किया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.
किसानों का जागरूक होना है जरूरी
कृषि मंत्री विजय सिन्हा का मानना है कि किसानों का सरकार द्वारा चलाई जा रही खेती से जुड़ी सारी योजनाओं के बारे में जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने किसानों को यह भी सलाह दी कि कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों की ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए किसानों को कृषि रेडियो संवाद से जुड़ना चाहिए. इस दौरान कृषि मंत्री ने जिला कृषि टास्क फोर्स के साथ बैठक कर जिले में कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी ली.