Gold Rate Today: भारत में 15 दिसंबर को सोने-चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया. मजबूत वैश्विक संकेतों और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के बीच सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोने की सभी शुद्धताओं—24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट—में दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए, वहीं चांदी भी 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार बनी रही. निवेशकों के साथ-साथ आम खरीदारों के लिए यह तेजी चौंकाने वाली रही.
24 कैरेट सोने का भाव
सोने की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल 24 कैरेट श्रेणी में दर्ज किया गया. 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 820 रुपये बढ़कर 1,34,730 रुपये पर पहुंच गया. वहीं 22 कैरेट सोना 750 रुपये की मजबूती के साथ 1,23,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 18 कैरेट सोने की कीमत में भी 620 रुपये का इजाफा हुआ और यह 1,01,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. अगर 100 ग्राम की बात करें तो 24 कैरेट सोना 13,47,300 रुपये, 22 कैरेट 12,35,000 रुपये और 18 कैरेट 10,10,500 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
प्रति ग्राम के हिसाब से देखें तो 24 कैरेट सोना 13,473 रुपये, 22 कैरेट 12,350 रुपये और 18 कैरेट सोना 10,105 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. बाजार में इस उछाल ने शादी-ब्याह और निवेश दोनों ही दृष्टि से खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है.
चांदी के ताजा रेट
चांदी की बात करें तो इसमें भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. 1 किलो चांदी की कीमत 2,900 रुपये उछलकर 2,00,900 रुपये के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई. वहीं 100 ग्राम चांदी 20,090 रुपये और 10 ग्राम 2,009 रुपये पर पहुंच गई. औद्योगिक मांग और सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में बढ़ती रुचि ने चांदी को भी मजबूती दी है.
देश के बड़े शहरों में सोने का भाव
देश के बड़े शहरों में भी कीमतों में फर्क देखने को मिला. चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,35,930 रुपये और चांदी 2,13,000 रुपये प्रति किलो रही, जो प्रमुख शहरों में सबसे महंगी रही. मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 1,34,730 रुपये पर रहा, जबकि दिल्ली में इसका भाव 1,34,880 रुपये दर्ज किया गया. चांदी दिल्ली और मुंबई में 2,00,900 रुपये प्रति किलो पर बनी रही.
एमसीएक्स पर भी सोना-चांदी में तेजी का माहौल रहा. कमजोर डॉलर और गिरते अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स के चलते शुरुआती कारोबार में गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स 0.72 फीसदी बढ़कर 1,34,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर मार्च फ्यूचर्स 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 1,95,466 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करता दिखा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
विशेषज्ञों के मुताबिक सर्राफा बाजार में इस तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में कटौती, आगे और कटौती की उम्मीद, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी, ईटीएफ में मजबूत निवेश और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने सोने-चांदी को मजबूत सहारा दिया है. आने वाले समय में भी अगर डॉलर कमजोर रहता है और ब्याज दरों में नरमी जारी रहती है, तो कीमती धातुओं में यह तेजी बनी रह सकती है.