अब Tension खत्म! अमरूद खरीदते समय बस अपनाएं ये 6 ट्रिक्स, हर बार मिलेंगे मीठे और ताजा फल

Guava Buying Tips: सर्दियों में ताजगी और मिठास से भरे फल खाने का मजा ही कुछ और है खासकर अमरूद. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर अमरूद मीठा और ताजा नहीं होता? बाजार में बिक रहे फल देखने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन इनका अंदर से खराब निकलना भी आम बात है. ऐसे में इस खबर में जानें कुछ आसान ट्रिक्स, जिससे आप बिना चखे ही मीठा और ताजा अमरूद चुन सकते हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 3 Dec, 2025 | 06:15 PM
1 / 6अमरूद खरीदते समय उसके रंग पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. अगर आपको मीठा फल चाहिए तो पीले रंग के फल चुनें. खट्टे स्वाद के लिए हरे रंग के फल उपयुक्त होते हैं. अगर अमरूद का रंग हरा और पीला मिश्रित है, तो इसके अंदर खराबी होने की संभावना रहती है.

अमरूद खरीदते समय उसके रंग पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. अगर आपको मीठा फल चाहिए तो पीले रंग के फल चुनें. खट्टे स्वाद के लिए हरे रंग के फल उपयुक्त होते हैं. अगर अमरूद का रंग हरा और पीला मिश्रित है, तो इसके अंदर खराबी होने की संभावना रहती है.

2 / 6ताजगी और मिठास का अंदाजा लगाने का सबसे आसान तरीका है फल की महक. मीठे अमरूद की अपनी नैचुरल मीठी-सौंधी खुशबू होती है, जो खरीदते समय आसानी से महसूस की जा सकती है. अगर फल से महक नहीं आ रही है, तो संभावना है कि अंदर से वह कच्चा या खराब हो.

ताजगी और मिठास का अंदाजा लगाने का सबसे आसान तरीका है फल की महक. मीठे अमरूद की अपनी नैचुरल मीठी-सौंधी खुशबू होती है, जो खरीदते समय आसानी से महसूस की जा सकती है. अगर फल से महक नहीं आ रही है, तो संभावना है कि अंदर से वह कच्चा या खराब हो.

3 / 6अमरूद की वैरायटी के अनुसार आकार और वजन अलग होता है. लेकिन आमतौर पर हल्के या नॉर्मल वजन वाले फल ही बेहतर मीठास देते हैं. भारी और बड़े फल में बीज कड़क होते हैं और अक्सर उनका स्वाद मीठा नहीं होता.

अमरूद की वैरायटी के अनुसार आकार और वजन अलग होता है. लेकिन आमतौर पर हल्के या नॉर्मल वजन वाले फल ही बेहतर मीठास देते हैं. भारी और बड़े फल में बीज कड़क होते हैं और अक्सर उनका स्वाद मीठा नहीं होता.

4 / 6हाथ में लेकर हमेशा देखें कि फल नरम और बिना दाग-धब्बों के हो. दाग या खुरदरी सतह वाले अमरूद अंदर से खराब या कीड़े से प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे फल खरीदने से बचें.

हाथ में लेकर हमेशा देखें कि फल नरम और बिना दाग-धब्बों के हो. दाग या खुरदरी सतह वाले अमरूद अंदर से खराब या कीड़े से प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे फल खरीदने से बचें.

5 / 6बाजार से लाए गए अमरूद को हमेशा धोकर ही खाने की सलाह दी जाती है. फल पर अक्सर पेस्टिसाइड या फर्टिलाइजर का छिड़काव होता है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. धोकर सेवन करना इसे सुरक्षित बनाता है.

बाजार से लाए गए अमरूद को हमेशा धोकर ही खाने की सलाह दी जाती है. फल पर अक्सर पेस्टिसाइड या फर्टिलाइजर का छिड़काव होता है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. धोकर सेवन करना इसे सुरक्षित बनाता है.

6 / 6अगर पीले रंग के फल नहीं मिलते तो हरे फल खरीद सकते हैं. घर पर कुछ दिनों में ये पककर पीले और मीठे हो जाएंगे. इस तरह आप ताजगी और स्वाद दोनों सुनिश्चित कर सकते हैं.

अगर पीले रंग के फल नहीं मिलते तो हरे फल खरीद सकते हैं. घर पर कुछ दिनों में ये पककर पीले और मीठे हो जाएंगे. इस तरह आप ताजगी और स्वाद दोनों सुनिश्चित कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 3 Dec, 2025 | 06:15 PM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?