Today Weather: देश में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते के साथ मौसम ने करवट ले ली है. कहीं ठंड का असर बढ़ गया है तो कहीं बादल बरसने को तैयार हैं. उत्तर भारत में सुबह-शाम की सिहरन लोगों को हल्की ठंड का अहसास कराने लगी है. वहीं पश्चिम और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों के लिए खास चेतावनी जारी की है. आइए जानते हैं, आज यानी 29 अक्टूबर 2025 को दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दी दस्तक
राजधानी दिल्ली में मौसम धीरे-धीरे सर्द होने लगा है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान साफ रहेगा, हालांकि दोपहर के समय कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक गिर सकता है. हवा की रफ्तार सुबह करीब 5 किमी प्रति घंटा और दोपहर तक 10 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हल्की बारिश होती है, तो ठंड और तेज हो सकती है. साथ ही, चक्रवात “मोंथा“ के कारण दिल्ली-एनसीआर में नवंबर की शुरुआत से ठंड में तेजी आने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में सुबह की धुंध और पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ सुबह-शाम हल्की धुंध का असर दिख रहा है. पश्चिमी यूपी के जिलों जैसे मेरठ, बरेली, और आगरा में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी जिलों – गोरखपुर, आजमगढ़ और वाराणसी में बादल छाने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. राज्य के किसान इस बदलाव से राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि खेतों में नमी बढ़ने से रबी की फसलों की तैयारी आसान होगी.
बिहार में तापमान स्थिर, हल्की बारिश की संभावना
बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम स्थिर रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा. हालांकि, पटना, गया और सीवान के कुछ हिस्सों में आज हल्की गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. विभाग ने कहा है कि उत्तर बिहार के इलाकों में अगले 48 घंटों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. यह हल्की बारिश वायु गुणवत्ता में सुधार लाएगी और ठंड के असर को और बढ़ाएगी.
महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विशेष रूप से सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. मराठवाड़ा के कुछ जिलों जैसे औरंगाबाद और बीड में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश मौसमी चक्रवात मोंथा के कारण हो रही है, जो अरब सागर के ऊपर सक्रिय है.
राजस्थान में बारिश का दौर धीमा, पर ठंड बढ़ने लगी
राजस्थान में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के बाद अब मौसम में थोड़ी राहत है. दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला दक्षिण राजस्थान में जारी रहेगा. वहीं, तापमान में गिरावट से सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई है. जयपुर, कोटा और उदयपुर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक दर्ज किया गया है. 29 अक्टूबर के बाद राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा और नवंबर के पहले हफ्ते से सर्दी का असर और तेज होने की संभावना है.
उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश से लुढ़का पारा
हिमालयी राज्य उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. देहरादून, टिहरी और मुक्तेश्वर जैसे इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए हैं, जबकि कुमाऊं क्षेत्र की चोटियों पर हिमपात हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री और न्यूनतम 16.2 डिग्री दर्ज किया गया है. मुक्तेश्वर में तापमान 8 डिग्री तक गिर गया है. मोंथा चक्रवात का सीधा असर यहां नहीं दिख रहा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में लगातार गिरावट जारी है.