बदलते मौसम में सूख रही हैं गुलाब की कलियां? अपनाएं ये देसी नुस्खे, फूलों से लद जाएगा पौधा

Rose Care Tips: बदतले मौसम के साथ ही ज्यादातर लोग शिकायत करने लगते हैं कि उनके गुलाब के पौधों में फूल आना बंद हो गए हैं. पत्तियां तो हरी रहती हैं, लेकिन कलियां नजर नहीं आतीं. कई बार हम पानी, धूप और खाद तो देते रहते हैं, फिर भी पौधा वैसा नहीं खिलता जैसा उम्मीद होती है. असल में ठंड के मौसम में गुलाब के पौधों को सामान्य नहीं, बल्कि थोड़ी स्मार्ट केयर की जरूरत होती है. अगर मिट्टी सही तरीके से तैयार की जाए और घर में मौजूद कुछ आसान चीजों का सही समय पर इस्तेमाल किया जाए, तो बदलते मौसम में भी गुलाब के पौधे तेजी से बढ़ते हैं और ढेर सारी कलियों से भर जाते हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 27 Jan, 2026 | 07:16 PM
1 / 6Rose Care: ठंड के मौसम में गुलाब के पौधों के आसपास की मिट्टी को हल्का-सा कुरेदते रहना चाहिए. इससे मिट्टी में हवा का संचार बना रहता है और जड़ों को ऑक्सीजन मिलती है, जिससे पौधा कमजोर नहीं पड़ता.

Rose Care: ठंड के मौसम में गुलाब के पौधों के आसपास की मिट्टी को हल्का-सा कुरेदते रहना चाहिए. इससे मिट्टी में हवा का संचार बना रहता है और जड़ों को ऑक्सीजन मिलती है, जिससे पौधा कमजोर नहीं पड़ता.

2 / 6Gulab Ki Kheti: हर 15 दिन में दो चम्मच सरसों की खली का घोल मिट्टी में मिलाने से पौधे की सुस्त पड़ी वृद्धि दोबारा तेज हो जाती है और पत्तियां ज्यादा हरी-भरी रहती हैं.

Gulab Ki Kheti: हर 15 दिन में दो चम्मच सरसों की खली का घोल मिट्टी में मिलाने से पौधे की सुस्त पड़ी वृद्धि दोबारा तेज हो जाती है और पत्तियां ज्यादा हरी-भरी रहती हैं.

3 / 6Gulab Ki Dekhbhal: सप्ताह में एक बार घर में बना चावल का मांड पौधे में डालने से मिट्टी के अंदर मौजूद अच्छे बैक्टीरिया सक्रिय हो जाते हैं, जिससे जड़ों की पकड़ मजबूत होती है.

Gulab Ki Dekhbhal: सप्ताह में एक बार घर में बना चावल का मांड पौधे में डालने से मिट्टी के अंदर मौजूद अच्छे बैक्टीरिया सक्रिय हो जाते हैं, जिससे जड़ों की पकड़ मजबूत होती है.

4 / 6Rose Plant Care: केले के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और हर 20 दिन में एक चम्मच मिट्टी में मिलाएं. इससे गुलाब के पौधों में नई कलियां बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है.

Rose Plant Care: केले के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और हर 20 दिन में एक चम्मच मिट्टी में मिलाएं. इससे गुलाब के पौधों में नई कलियां बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है.

5 / 6Rose Plant Care Tips: महीने में एक बार दही या गुड़ का घोल देने से पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे फूलों का आकार और रंग दोनों बेहतर होते हैं.

Rose Plant Care Tips: महीने में एक बार दही या गुड़ का घोल देने से पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे फूलों का आकार और रंग दोनों बेहतर होते हैं.

6 / 6Gulab Ke Paudhe Ki Dekhbhal: अगर मिट्टी का pH बिगड़ जाए तो गुलाब में फूल कम लगते हैं. ऐसे में हल्का नींबू पानी डालने से मिट्टी का pH संतुलित रहता है और फूल ज्यादा खिलते हैं.

Gulab Ke Paudhe Ki Dekhbhal: अगर मिट्टी का pH बिगड़ जाए तो गुलाब में फूल कम लगते हैं. ऐसे में हल्का नींबू पानी डालने से मिट्टी का pH संतुलित रहता है और फूल ज्यादा खिलते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 27 Jan, 2026 | 07:16 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?