गार्डन बनाने के लिए सबसे पहले सही जगह चुनना जरूरी है. अगर आपके पास गार्डन की जगह नहीं है, तो आप अपनी बालकनी या छत पर भी पौधे उगा सकते हैं. सही जगह होने से पौधों को पर्याप्त धूप और हवा मिलती है, जिससे उनकी ग्रोथ बेहतर होती है.
बीज आपके गार्डन की सफलता की नींव होते हैं. हमेशा ताजे और गुणवत्तापूर्ण बीज का चुनाव करें. अच्छे बीज जल्दी अंकुरित होते हैं और पौधों में मजबूत जड़ें बनती हैं, जिससे सब्जियां और फूल भी अच्छे निकलते हैं.
अगर आप सब्जियां उगाना चाहते हैं तो मिट्टी वाले गमले सबसे अच्छे होते हैं. मिट्टी पौधों के लिए पोषण और जड़ों के लिए पर्याप्त जगह देती है. गमले का चयन करते समय ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा सघन या चिपचिपी न हो.
पौधों की सही ग्रोथ के लिए समय-समय पर पानी देना जरूरी है. मिट्टी न तो सूखी हो और न ही ज्यादा गीली. धीरे-धीरे और नियमित पानी देने से पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और वे लंबे समय तक हरे-भरे रहते हैं.
पौधों की सेहत के लिए मिट्टी में उचित पोषण देना जरूरी है. घर में छिलके, गोबर या कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करके मिट्टी की उर्वरता बढ़ा सकते हैं. इससे पौधे जल्दी बढ़ते हैं और अधिक फूल व सब्जियां देते हैं.
पौधों की सुरक्षा के लिए कीड़े और फंगस से बचाव जरूरी है. नीम का तेल या बोरेक्स पाउडर का स्प्रे करके पौधों को सुरक्षित रखें. साथ ही, पौधों के आसपास जंगली घास या गंदगी न जमा होने दें.