Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: धान- बाजरा खरीद में धांधली और अधिकारियों पर कार्रवाई, राजस्थान में फिर से शुरू हुई मूंंगफली की खरीद, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर बहस शुरू करेंगे, जिससे राष्ट्रीय गीत के बारे में कई जरूरी और पहले से अनजान पहलुओं पर बात होने की उम्मीद है. लोकसभा ने सोमवार को 'राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर चर्चा' लिस्ट की है और बहस के लिए 10 घंटे का समय दिया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
UP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने SIR और ओवरसीज वोटर रजिस्ट्रेशन के बारे में दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने SIR और ओवरसीज वोटर रजिस्ट्रेशन के तहत मतदाता सूची अपडेट के बारे में कहा कि 8 दिसंबर तक 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद BLO को ऑफलाइन फॉर्म देने की जरूरत नहीं है. जो भारतीय नागरिक विदेश में रहते हैं और वहां के नागरिक नहीं बने हैं, वे फॉर्म-6A भरकर ओवरसीज मतदाता बन सकते हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में करीब 1,500 ओवरसीज मतदाता पंजीकृत हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हर राज्य की तरक्की के लिए मिलकर काम करना चाहिए- उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार
तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि सभी को हर राज्य की तरक्की के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने इस पहल को अच्छी योजना बताया और तेलंगाना को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह एक नया और युवा राज्य है जो तेजी से आगे बढ़ रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
FCI ने ओडिशा से चावल की खरीद तेज कर दी
ओडिशा सरकार और मिलर्स के लिए राहत की बात यह है. फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने ओडिशा से चावल की खरीद तेजी से बढ़ा दी है. इससे जिला गोदामों में कस्टम मिल्ड राइस (CMR) रखने के लिए अधिक जगह बन गई है. 31 अगस्त तक केंद्रीय पूल में CMR की डिलीवरी 31.63 लाख टन थी, जो अब 12 दिसंबर तक बढ़कर 49.89 लाख टन हो गई है. FCI ने 30 जुलाई से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक गोदामों की जगह और पारबॉयल्ड चावल की कम मांग के कारण खरीद रोक रखी थी. पिछले दो महीनों में राज्य से 18.15 लाख टन चावल उठाया गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
देश सब देख रहा है और सही समय पर ऐसे लोगों को जवाब देगा- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर संबोधन के बाद कहा कि कांग्रेस ही वंदे मातरम् के हिस्से काटने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि देश सब देख रहा है और सही समय पर ऐसे लोगों को जवाब देगा. लोगों को अब समझ में आ गया है कि वंदे मातरम् एक महामंत्र है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हम ब्रिटेन सरकार द्वारा भारत विरोधी चरमपंथी संगठनों पर रोक लगाने के कदम का स्वागत करते हैं- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि वे ब्रिटेन सरकार द्वारा भारत विरोधी चरमपंथी संगठनों पर रोक लगाने के कदम का स्वागत करते हैं. इससे आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ वैश्विक लड़ाई मजबूत होगी और गैरकानूनी धन प्रवाह और अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क को रोकने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग और संगठन भारत, ब्रिटेन और पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
लोकतंत्र में जनता सब कुछ होती है, सबसे बड़ी ताकत जनता के हाथ में होती है- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सब कुछ होती है. सबसे बड़ी ताकत जनता के हाथ में होती है और उनके सुख सुविधा के लिए सरकार नियम-कानून बनाती है नियम कानून बनाने के पहले बहुत मेहनत किया जाता है हर संबंधित वर्ग से विचार विर्मश किया जाता है उसके बाद नियम कानून बनता है. उसके बाद भी कभी-कभी जनता के हित में नहीं होता तो अच्छी सरकार तो वही है जो जनहित में कभी-कभी अपने निर्णय में संशोधन भी कर दे तो निश्चित रूप से गाइडलाइन को लेकर कुछ बाते हैं जिसकी समीक्षा हो रही है और संबंधित लोगों से बातचीत कर रहे हैं और कुछ जरूरी होगा तो उसमें संशोधन भी करेंगे."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजस्थान के इन जिलों में फिर से शुरू हुई मूंगफली की खरीद
राजस्थान के कई ज़िलों में मूंगफली की एमएसपी खरीद फर्जी रजिस्ट्रेशन के आरोपों के बाद रुक गई थी, जिससे हज़ारों किसान अपनी फसल सरकारी कीमत पर नहीं बेच पा रहे थे. राज्य सरकार ने जांच में पता चलने पर रजिस्ट्रेशन रोक दिए थे क्योंकि कई किसानों ने फर्जी दस्तावेज, खासकर नकली गिरदावरी, अपलोड करके फायदा लेने की कोशिश की थी. अब दोषियों को छोड़कर श्रीगंगानगर, फालोदी, बीकानेर और चूरू सहित कई जिलों में एमएसपी पर खरीद फिर से शुरू कर दी गई है, जहां फर्जी रजिस्ट्रेशन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पीएम मोदी PoK और चीन द्वारा कब्जाई गई जमीन वापस लाएं- सौरभ भारद्वाज
AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर देश के लिए सबसे बड़ा उपहार वही होगा जब पीएम मोदी PoK वापस लाएं और चीन द्वारा कब्जाई गई जमीन भी वापस ली जाए. उनके अनुसार, नेताओं के बयान और टीवी बहसों से कुछ नहीं बदलता.असली वंदे मातरम तभी पूरा होगा जब देश की ये भूमि वापस मिलेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मदन मोहन मंदिर में पूजा-अर्चना की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मदन मोहन मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH कूच बिहार (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मदन मोहन मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/vvu3oqYZEJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वंदे मातरम कोई सामान्य गीत नहीं, देश की आजादी का मंत्र है- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वंदे मातरम कोई सामान्य गीत नहीं, बल्कि देश की आजादी का मंत्र है. इसके 150 साल पूरे होने पर संसद में इस पर चर्चा होना जरूरी है, और उन्हें खुशी है कि यह चर्चा चल रही है. उन्होंने बताया कि अगले अधिवेशन में विधानसभा में भी इस पर चर्चा होगी. फडणवीस ने कहा कि वंदे मातरम पर कभी बैन नहीं लगा, लेकिन कांग्रेस ने ही एक प्रस्ताव पास करके इसका सिर्फ आधा हिस्सा गाने की अनुमति दी थी. उनके अनुसार, भाजपा के शासन में वंदे मातरम का हमेशा सम्मान ही बढ़ा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचीं
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचीं.
#WATCH अमृतसर: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचीं। pic.twitter.com/pTMCQucl0u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विकास समीक्षा बैठक में शामिल हुईं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विकास समीक्षा बैठक में शामिल हुईं और लाभार्थियों के बीच सरकारी लाभ वितरित किए.
#WATCH कूच बिहार, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विकास समीक्षा बैठक में शामिल हुईं और लाभार्थियों के बीच सरकारी लाभ वितरित किए। pic.twitter.com/Bs0fAjN6g4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वंदे मातरम् को इसलिए तोड़ा गया क्योंकि मोहम्मद अली जिन्ना को इससे नफरत थी- रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में संबोधन पर कहा कि आज भारत की संसद में एक बहुत ऐतिहासिक बहस हुई है. वंदे मातरम् की विरासत को प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत विस्तार से बताया है. पूरे देश को यह सीखने और समझने का अवसर मिला है. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पावन राष्ट्रभक्ति के भाव के इस गीत को इसलिए तोड़ा गया क्योंकि मोहम्मद अली जिन्ना को इससे नफरत थी और पंडित नेहरू झुक गए थे. कांग्रेस का यह तुष्टीकरण आज तक चल रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वाल्मीकि मंदिर के लिए राज्य सरकार नहीं दे रही है कोई फंड- मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमें बहुत दुख हुआ यह जानकर कि आज सरकार (राज्य सरकार) वाल्मीकि मंदिर के लिए कोई फंड नहीं दे रही है, और न ही इस जगह की सफाई में योगदान देने वाले वाल्मीकि भाइयों को उनकी तनख्वाह नहीं दी जा रही है. यह बहुत दुख की बात है और मुझे उम्मीद है कि सरकार इस पर ध्यान देगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक की.
#WATCH | खजुराहो: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/rA1AfTCiUM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/t10Yc5hSoM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जब आजादी का आंदोलन चल रहा था तब वंदे मातरम् ने देश को जागृत करने का काम किया- रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "वंदे मातरम् को 150 वर्ष पूरे हुए हैं, जब आजादी का आंदोलन चल रहा था तब वंदे मातरम् ने देश को जागृत करने का काम किया था... वंदे मातरम् का किसी को विरोध करने की आवश्यकता नहीं थी चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कोई भी हो लेकिन मुस्लिम लीग ने इसका विरोध किया और कांग्रेस ने उनका साथ दिया इसलिए बाद में भारत-पाकिस्तान का विभाजन भी हुआ..."
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "वंदे मातरम् को 150 वर्ष पूरे हुए हैं, जब आजादी का आंदोलन चल रहा था तब वंदे मातरम् ने देश को जागृत करने का काम किया था... वंदे मातरम् का किसी को विरोध करने की… pic.twitter.com/grGQVH6258
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वंदे मातरम ने देश को एक किया और आजादी की लड़ाई में जान डाली- अखिलेश यादव
लोकसभा में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "वंदे मातरम ने देश को एक किया और आजादी की लड़ाई में जान डाली.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
धान, बाजरा खरीद में धांधली, अधिकारियों पर कार्रवाई
हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (HSAMB) ने खरिफ 2025 की खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पकड़ी हैं. इसके बाद HSAMB ने करनाल, कैथल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और यमुनानगर के 39 मार्केट कमेटी सचिवों (SMCs) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. अधिकारियों ने कहा कि सचिवों को हरियाणा सिविल सर्विसेज (सजा और अपील) नियम, 2016 की धारा 4(b) के तहत चार्जशीट किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि जांच में यह पाया गया कि गेट पास कई अलग-अलग आईपी एड्रेस से बनाए गए, जिससे मनमानी की आशंका जताई गई.
-
Posted By: Kisan India
होमगार्ड स्थापना दिवस पर सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं- महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश
देहरादून में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड जवानों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि महिला होमगार्ड को अब मातृत्व अवकाश मिलेगा, जो उन्हें अपने परिवार के साथ बेहतर समय बिताने का मौका देगा. इसके अलावा, सभी जवानों को साल में 12 आकस्मिक अवकाश भी दिए जाएंगे.
सीएम धामी ने भोजन भत्ते में 50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है जिससे जवानों को बेहतर सुविधा मिलेगी. ट्रेनिंग भत्ते को 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये किया गया है. 9000 फीट से ऊपर तैनात जवानों को पुलिस और एसडीआरएफ के समान 200 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जबकि एसडीआरएफ ट्रेनिंग प्राप्त होमगार्ड को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलेगा. इस मौके पर सीएम ने पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
-
Posted By: Kisan India
आरबीआई फिर घटा सकता ब्याज दरें, वैश्विक दबाव से विकास जोखिम बढ़ा तो रिपोर्ट में ये दावा
केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक चुनौतियों और विकास दर कमजोर पड़ने पर आरबीआई भविष्य में ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है. हाल ही में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद रेपो रेट 5.25 प्रतिशत पर आ गया है, जो आर्थिक सुस्ती से निपटने की कोशिश है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने जीएसटी सुधार और आयकर बोझ कम करके पहले ही मदद की है, लेकिन आगे मौद्रिक नीति पर जिम्मेदारी ज्यादा आएगी.
-
Posted By: Kisan India
कांग्रेस सांसद गोगोई का पीएम मोदी पर पलटवार- नेहरू का जिक्र बार-बार क्यों करते हैं?
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में वंदे मातरम बहस के दौरान पीएम मोदी के भाषण पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पीएम ने एक घंटे के भाषण में नेहरू का जिक्र कर ऐतिहासिक तथ्यों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की. गोगोई ने वंदे मातरम की यात्रा का अध्ययन जरूरी बताते हुए संसदीय रिकॉर्ड्स का हवाला दिया.
ऑपरेशन सिंदूर में 14 बार नेहरू का नाम
गोगोई ने ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम के भाषण का उदाहरण देते हुए कहा कि तब भी उन्होंने पंडित नेहरू का नाम 14 बार लिया था. उन्होंने पीएम मोदी के संसद में दिए भाषणों के पूरे रिकॉर्ड गिनाते हुए नेहरू और कांग्रेस का जिक्र कितनी बार हुआ, इसका हिसाब लगाया. यह जवाब वंदे मातरम पर जारी बहस का हिस्सा था जहां पीएम ने कांग्रेस की पुरानी नीतियों पर सवाल उठाए थे.
-
Posted By: Kisan India
पीएम का कांग्रेस पर हमला- वंदे मातरम पर झुकी थी कांग्रेस, आज भी विवाद खड़ी कर रही
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अक्टूबर में कोलकाता अधिवेशन के फैसले के बाद कांग्रेस ने वंदे मातरम पर समझौता कर झुक गई थी, जिसके बाद देश को बंटवारे का दर्द झेलना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि वही कांग्रेस आज भी वंदे मातरम को लेकर विवाद खड़ी कर रही है और सामाजिक सद्भाव की आड़ में तुष्टीकरण की राजनीति चला रही है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जिन्ना के विचारों का समर्थन किया, जो राष्ट्रवादी भावनाओं के खिलाफ था. यह बयान आजादी की लड़ाई और वर्तमान राजनीति के संदर्भ में दिया गया, जहां कांग्रेस की पुरानी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया गया.
-
Posted By: Kisan India
भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने लोकसभा में पेश किया एमएसपी गारंटी कानून विधेयक
नगीना से लोकसभा सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने लोकसभा में किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून विधेयक प्रस्तुत कर फसलों की उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग की है. यह विधेयक किसानों को उनकी मेहनत का उचित दाम दिलाने और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लाया गया है. चंद्र शेखर ने कहा कि देश के अन्नदाता लंबे समय से इस गारंटी की मांग कर रहे हैं और अब संसद में इसे कानूनी रूप देना जरूरी हो गया है. यह कदम किसान आंदोलनों को नई दिशा दे सकता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार- मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दी थी कांग्रेस, वंदे मातरम के टुकड़े किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने तुष्टीकरण की राजनीति के चलते मुस्लिम लीग के सामने घुटने टेक दिए थे. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नेहरू द्वारा लिखे पत्र का हवाला देते हुए बताया कि वंदे मातरम गीत के कारण मुस्लिम समुदाय के भड़कने की आशंका जताई गई थी. पीएम ने कोलकाता अधिवेशन का जिक्र कर कहा कि अक्टूबर में कांग्रेस ने वंदे मातरम को टुकड़ों में बांट दिया था, जो राष्ट्रवादी भावनाओं पर सीधी चोट थी. यह बयान किसानों और आजादी की लड़ाई के संदर्भ में दिया गया, जहां पीएम ने कांग्रेस की पुरानी नीतियों को देश हित के खिलाफ बताया.
-
Posted By: Kisan India
इंडिगो का परिचालन संकट जारी, सोमवार को भी 350 से अधिक उड़ानें रद्द और देरी
देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट सोमवार को भी बरकरार रहा. दिल्ली और मुंबई जैसे व्यस्त हवाई अड्डों पर इंडिगो की करीब 350 उड़ानें रद्द की गईं या उनमें भारी देरी हुई. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है जिसमें वे उड़ान का स्टेटस पहले चेक करने की सलाह दे रहे हैं ताकि एयरपोर्ट पर अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके. यह परिचालन समस्या एयरलाइन की अस्थिर सेवा के कारण यात्रियों को काफी मुश्किल में डाल रही है और कई जगहों पर स्टाफ भी भारी दबाव में है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले अपने फ्लाइट की जानकारी जरूर अपडेट करें ताकि वे अपने सफर की योजना सही से बना सकें. इंडिगो कंपनी ने भी इस संकट का जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया है, लेकिन फिलहाल यात्रियों को धैर्य रखने और जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है.
-
Posted By: Kisan India
प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम को बताया स्वतंत्रता और नवजागरण की लड़ाई
प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे मातरम ने हमें यह सिखाया कि यह संघर्ष जमीन या सत्ता के लिए नहीं था. यह लड़ाई गुलामी की बेड़ों को तोड़ने और हमारी हजारों साल पुरानी महान संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को फिर से जीने का संकल्प थी.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी: “बंकिम दा ने जगाया आत्मविश्वास, वंदे मातरम ने भारत को उसकी ताकत याद दिलाई”
लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंग्रेजी शासन के दौरान भारतीयों को कमजोर, आलसी और अयोग्य बताना एक तरह का फैशन बन गया था. देश के कुछ लोग भी उसी भाषा में बोलने लगे थे. ऐसे कठिन समय में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने वंदे मातरम के माध्यम से भारतीयों को झकझोरने और उनकी शक्ति का परिचय कराने का काम किया. पीएम मोदी ने गीत की उन पंक्तियों का उल्लेख भी किया, जिनमें भारत माता को दुर्गा, कमला और वाणी का स्वरूप बताया गया है—“त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी… सुजलाम् सुफलाम् मातरम्.” प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे मातरम ने उस समय देश में आत्मविश्वास जगाया था और आज भी यह नई पीढ़ी को शक्ति और प्रेरणा देता है.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी बोले-“ईंट का जवाब पत्थर से दिया, तभी जन्म हुआ वंदे मातरम का”
लोकसभा में वंदे मातरम पर जारी विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीत के जन्म की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को याद किया. उन्होंने कहा कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने यह गीत उस दौर में लिखा, जब 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजी शासन पूरी तरह से दमनकारी हो चुका था. अंग्रेज 'गॉड सेव द क्वीन' को भारत के घर–घर तक पहुंचाने की साजिश कर रहे थे और भारतीयों पर तरह–तरह के दबाव बनाए जा रहे थे. इसी माहौल में बंकिम दा ने “ईंट का जवाब पत्थर से देने” का संकल्प लिया और 1875 में वंदे मातरम की रचना की शुरुआत हुई. बाद में 1882 में अपने प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंदमठ’ में उन्होंने इस गीत को शामिल किया. पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम का जन्म उस प्रतिरोध की भावना में हुआ, जिसे आज भी देश महसूस करता है.
-
Posted By: Kisan India
तीन दिन के गुजरात दौरे पर केजरीवाल, किसानों से मिलकर उठाएंगे मुद्दे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिन के राजकोट दौरे पर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में गुजरात सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. केजरीवाल ने कहा कि राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और इसी वजह से हाल ही में मंत्रिमंडल में बदलाव किए गए. उन्होंने दावा किया कि किसानों पर गलत तरीके से मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है और कई किसान मजबूरी में आत्महत्या तक कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने गुजरात में शराब और ड्रग्स के बढ़ते चलन पर भी चिंता जताई. केजरीवाल का कहना है कि वे इस दौरे में किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को करीब से समझेंगे.
-
Posted By: Kisan India
लोकसभा में वंदे मातरम पर ऐतिहासिक चर्चा शुरू, पीएम मोदी बोले—"आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बनेगी प्रेरणा"
लोकसभा में आज वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के साथ की. पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि आजादी के आंदोलन की धड़कन रहा है. उन्होंने बताया कि यह मंत्र आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित कर सकता है, अगर देश एकजुट होकर इसकी विरासत को आगे बढ़ाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वंदे मातरम के 50 साल पूरे हुए थे तब देश गुलामी में जकड़ा था, और 100 साल पूरे होने पर देश आपातकाल के अंधेरे दौर में था. इसलिए यह चर्चा सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि इतिहास को याद करने का महत्वपूर्ण अवसर है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि वंदे मातरम पर हो रही यह बहस देश को और अधिक एकता और संकल्प के साथ आगे बढ़ने की दिशा दिखाएगी.
-
Posted By: Kisan India
Goa Nightclub Fire: चार आरोपी छह दिन की पुलिस हिरासत में, तीन अधिकारी निलंबित
गोवा के अर्पोरा स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में लगी भीषण आग के बाद सरकार ने कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है. हादसे में 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने क्लब के चार प्रबंधकीय कर्मचारियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें अदालत ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इसी बीच क्लब चेन की दो संपत्तियों को सील कर दिया गया है और तीन सरकारी अधिकारियों को निलंबित किया गया है. पुलिस की एक टीम दिल्ली भी पहुंची है, जहां क्लब से जुड़े प्रमुख प्रमोटर्स की तलाश की जा रही है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरे मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
IndiGo Crisis: सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार
इंडिगो संकट लगातार सातवें दिन भी बना हुआ है और बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हो रही हैं. इस बीच मामले में दखल देने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी गई, लेकिन शीर्ष अदालत ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि लाखों यात्री जरूर प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार पहले ही मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है, इसलिए फिलहाल कोर्ट को इसमें तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं लगती. उधर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी सुबह आठ बजे तक इंडिगो की 18 उड़ानें रद्द की गईं, जबकि संचालन सामान्य रखने के प्रयास जारी हैं.
-
Posted By: Kisan India
NDDB की विज्ञान आधारित पहल से पोंगनूर गाय को नई जिंदगी, पहली IVF बछिया ने बचाई विलुप्त होती नस्ल
देश की सबसे छोटी और पवित्र देसी गाय—पोंगनूर—को अब नई उम्मीद मिली है. NDDB ने आधुनिक तकनीक OPU, IVF और एंब्रियो ट्रांसफर के जरिए पहली बार इस दुर्लभ नस्ल का एक स्वस्थ बछड़ा जन्माने में सफलता हासिल की है. लंबे समय से क्रॉसब्रीडिंग और लापरवाही के कारण विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी पोंगनूर गाय अब विज्ञान की मदद से फिर से जीवित हो रही है. NDDB की इस पहल ने न सिर्फ संस्कृति और परंपरा की रक्षा की है, बल्कि किसानों के लिए प्रीमियम दूध, कम खर्च और टिकाऊ पशुपालन के नए रास्ते भी खोले हैं.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात में भूकंप के हल्के झटके, गिर सोमनाथ में 3.1 तीव्रता दर्ज—लोगों में दहशत
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई. झटके इतने तेज नहीं थे, लेकिन स्थानीय लोगों में कुछ देर के लिए घबराहट का माहौल बन गया. राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
धान घोटाला: पूछताछ में राइस मिलर के सनसनीखेज खुलासे, कई अधिकारियों की भूमिका पर बढ़ा शक
यमुनानगर के 75 करोड़ रुपये के धान घोटाले में बड़ा मोड़ आ गया है. पुलिस रिमांड पर चल रहे राइस मिलर संदीप सिंगला ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने कई अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों के नाम बताए हैं, जिनकी भूमिका अब गंभीर जांच के दायरे में आ गई है. एसआईटी ने फिलहाल नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. उधर, एसपी कमलदीप गोयल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले से जुड़े अहम तथ्यों को सामने रख सकते हैं. आरोपी की पत्नी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. घोटाले से जुड़े नए खुलासों ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है.
-
Posted By: Kisan India
हैदराबाद में सड़क का नाम होगा ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’? सीएम रेवंत के एलान पर राजनीति गरमाई
तेलंगाना में एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा हैदराबाद की एक सड़क का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसके बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रेवंत रेड्डी ने कहा कि अमेरिका महावाणिज्य दूतावास जाने वाली सड़क को ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ नाम देने का विचार शहर के वैश्विक महत्व को दर्शाने के लिए है. वहीं, भाजपा ने इस कदम को दिखावा बताते हुए प्रतिक्रिया दी कि अगर सीएम को नाम बदलने का इतना ही शौक है तो पहले हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ कर दें. विवाद के बीच यह मुद्दा पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.
-
Posted By: Kisan India
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रहार, आज कई शहरों में कोल्ड वेव और कोल्ड डे अलर्ट
मध्यप्रदेश इन दिनों बर्फीली हवाओं की चपेट में है, जिससे कई शहरों में सुबह और शाम दोनों समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. भोपाल में लगातार शीतलहर चल रही है, जबकि इंदौर, उज्जैन, शाजापुर और धार जैसे जिलों में दिन का तापमान भी सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आज कई शहरों के लिए कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. लोगों को सुबह की ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
लाल किला इलाके में आज से ट्रैफिक प्रभावित, सुबह 8 से रात 9 बजे तक कई रूटों पर डायवर्जन
दिल्ली में आज से लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी, क्योंकि यहां 8 से 13 दिसंबर तक यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत समिति का 20वां सत्र आयोजित हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के चलते रोजाना सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक कई रास्तों पर प्रतिबंध और डायवर्जन लागू कर दिए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक कर लें.
-
Posted By: Kisan India
सीएम योगी आज मुरादाबाद, गाजियाबाद और आगरा के दौरे पर; तीनों जिलों में समीक्षा बैठकें और कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिमी यूपी के तीन जिलों मुरादाबाद, गाजियाबाद और आगरा के दौरे पर हैं. सुबह वे हेलिकॉप्टर से मुरादाबाद पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में मंडल के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसके बाद वह गाजियाबाद जाएंगे, जहां दोपहर तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. दिन के अंत में सीएम योगी आगरा पहुंचेंगे, जहां प्रशासनिक तैयारियों और चल रहे कामों की प्रगति पर चर्चा करेंगे. पूरे दिन उनका फोकस कानून-व्यवस्था, विकास परियोजनाओं और एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर रहने वाला है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में 134 और बेंगलुरु में 127 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
इंडिगो एयरलाइन का संकट सोमवार को भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों दिल्ली और बेंगलुरु में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर आज सुबह तक इंडिगो की 134 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जबकि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर 127 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं. कई उड़ानें देरी से भी चल रही हैं. हालात को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि एयरपोर्ट पहुंचकर असुविधा न हो.
-
Posted By: Kisan India
युवाओं को नई ऊर्जा देगा राष्ट्रीय गीत, संसद में चर्चा पर बोले BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर संसद में होने वाली विशेष चर्चा देश के लिए बेहद प्रेरणादायक होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने को लेकर देश में उत्साह है और आज का युवा भी उसी तरह की ऊर्जा पाएगा, जैसी आजादी के संघर्ष के समय लोगों को मिली थी. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज लड़ाई राजनीतिक आजादी की नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक आजादी की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी दल इस मौके पर राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में अपने विचार रखेंगे.
-
Posted By: Kisan India
राजधानी में फिर जहरीली हवा, AQI लगातार 300 पार; अक्षरधाम–आनंद विहार सबसे ज्यादा धुंध में घिरे
दिल्ली की हवा एक बार फिर बेहद जहरीली हो गई है. सोमवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा और एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. अक्षरधाम, आनंद विहार और ITO में AQI 354 तक पहुंच गया, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. वहीं इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता खराब रही और AQI लगभग 294 के आस-पास दर्ज किया गया. बीते रविवार को हवा की दिशा बदलने से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन आज सुबह फिर से प्रदूषण की मोटी परत छा गई है. डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा मरीजों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी – DGCA नोटिस पर जवाब देने को इंडिगो ने मांगा और वक्त
इंडिगो एयरलाइन का संकट सोमवार को भी कम होता नहीं दिख रहा है. दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह से ही कई उड़ानें रद्द और लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. हालात को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने विशेष एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों से कहा है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें. उधर, DGCA द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए इंडिगो ने अतिरिक्त समय मांग लिया है. DGCA ने एयरलाइन पर नए FDTL नियमों को लागू करने में तैयारियों की भारी कमी का आरोप लगाया है और पूछा है कि इस लापरवाही पर कार्रवाई क्यों न की जाए. एयरलाइन ने कहा है कि वह जल्द ही विस्तृत उत्तर देगी.
-
Posted By: Kisan India
सारडीन मछलियां गायब, 60 हजार से ज्यादा अफ्रीकी पेंग्विन की भूख से मौत
दक्षिण अफ्रीका के समुद्री तटों पर एक बड़ा पर्यावरणीय संकट सामने आया है. नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि सारडीन मछलियों के तेजी से खत्म होने के कारण 60 हजार से ज्यादा अफ्रीकी पेंग्विन भूख से मर चुके हैं. दो बड़ी प्रजनन कॉलोनियों डैसन आइलैंड और रॉबेन आइलैंड में 95% से ज्यादा पेंग्विन खत्म हो गए.
वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और ज्यादा मछली पकड़ने ने इन पेंग्विनों का मुख्य भोजन छीन लिया है. स्थिति इतनी गंभीर है कि अब दुनिया में केवल 10 हजार से भी कम प्रजनन जोड़े बचे हैं. विशेषज्ञों की चेतावनी है कि अगर तुरंत छोटे मछलियों के संरक्षण के लिए कदम नहीं उठाए गए, तो पेंग्विन आने वाले वर्षों में पूरी तरह खत्म हो सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गर्माया, धान खरीद में देरी पर विपक्ष का हंगामा
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. बीजेपी ने सत्र की शुरुआत से ही सरकार पर धान खरीद में देरी और छात्रवृत्ति न मिलने के मुद्दों को लेकर जोरदार हमला बोला. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि धान खरीद केंद्र अभी तक शुरू न होने से किसान अपनी फसल औने-पौने दामों पर बिचौलियों को बेचने को मजबूर हैं. वहीं, कई छात्रों को महीनों से छात्रवृत्ति का इंतजार है. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट और ठोस जवाब नहीं देगी, तब तक सदन में विरोध जारी रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
तमिलनाडु में 12 दिसंबर तक बारिश जारी रहने की चेतावनी, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
तमिलनाडु में एक बार फिर मौसम बदल गया है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (RMC) ने रविवार को जानकारी दी कि राज्य के कई हिस्सों में 12 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. उत्तर-पूर्वी मानसून इस समय दक्षिणी जिलों में काफी सक्रिय है, जिसके कारण लगातार बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह बारिश दक्षिण केरल तट और आसपास के क्षेत्रों में बने कम दबाव की वजह से हो रही है. समुद्र के ऊपर बना यह सिस्टम हवा में नमी बढ़ा रहा है और दक्षिण तमिलनाडु में बारिश को और मजबूत कर रहा है.
समुद्र मे मौसम खराब होने के चलते 10 दिसंबर तक दक्षिणी तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी, कुमारी सागर क्षेत्र में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. तेज हवाओं और ऊंची लहरों के चलते इस दौरान समुद्री गतिविधियां जोखिमभरी हो सकती हैं.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड में बढ़ी सर्दी, 11 जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी
झारखंड में ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 दिसंबर के लिए राज्य के 11 जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जिन जिलों में 'येलो अलर्ट' घोषित किया गया है, वे हैं गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, रामगढ़, बोकारो और खूंटी.
इन जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरने की आशंका है और सुबह के समय ठंडी हवाओं के कारण मौसम और भी सख्त हो सकता है. शीत लहर के चलते आम लोगों को परेशानी बढ़ सकती है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में ठंड का कहर, 10 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
बिहार में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है और मौसम विभाग ने 8 दिसंबर के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. राज्य के 10 जिलों पटना, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, गोपालगंज, भोजपुर, किशनगंज, अररिया और गया में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों को दिक्कतें बढ़ेंगी.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सुबह-सुबह शीत लहर चल सकती है और हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने का अनुमान है. अचानक बढ़ी ठंड और हवा के तेज झोंकों से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
कश्मीर में बढ़ी सर्दी, कई इलाकों में आज बर्फबारी की संभावना
कश्मीर में ठंड ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटों में रात का तापमान थोड़ा बढ़ा जरूर है, लेकिन अभी भी जमाव बिंदु से नीचे ही बना हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे ठंड और तेज हो सकती है.
दक्षिण कश्मीर का पहलगाम रिसॉर्ट इस समय घाटी का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहलगाम हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा का प्रमुख आधार शिविर भी है, ऐसे में यहां की मौसम स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
10 बड़े शहरों में घने कोहरे का अलर्ट, सुबह की आवाजाही पर पड़ेगा असर
उत्तर भारत में ठंड के साथ अब घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग ने प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, आगरा, टुंडला, चंडीगढ़, दिल्ली, नैनीताल, अमृतसर और शिमला के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है, जिसके चलते सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में दिन में भी चलेगी शीतलहर, तापमान 6 डिग्री तक गिरने का अनुमान
दिल्ली का मौसम इस सप्ताह और सख्त होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी के लिए नया अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि आने वाले दिनों में दिन के समय भी शीतलहर चल सकती है. न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जो सामान्य से लगभग 1.6 डिग्री कम है. सुबह के समय आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंचने से ठंड और अधिक महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और देर शाम बाहर निकलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाने की सलाह भी दी है.
-
Posted By: Kisan India
संसद में आज ‘वंदे मातरम’ पर खास चर्चा, पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत
संसद के शीतकालीन सत्र में आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा में एक विशेष चर्चा आयोजित की जा रही है. इस ऐतिहासिक बहस की शुरुआत दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसी विषय पर मंगलवार को राज्यसभा में भी चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. चर्चा के लिए कुल 10 घंटे का समय तय किया गया है, जिसमें विपक्ष और सत्ता पक्ष—दोनों के कई नेताओं को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. सरकार का कहना है कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि देश की आज़ादी और राष्ट्रीय एकता की आत्मा है. संसद में आज का माहौल पूरी तरह इसी भावना के नाम रहने वाला है.