दिसंबर की ठंड ने इस बार कुछ ज्यादा ही करवट ले ली है. कहीं तेज बारिश हो रही है, कहीं घना कोहरा लोगों की रफ्तार रोक रहा है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की दस्तक ने ठंड को और कड़वा बना दिया है. मौसम विभाग ने एक नया अलर्ट जारी कर साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी. कई राज्यों में तेज हवाएं, घना कोहरा, शीतलहर और बारिश का असर देखने को मिलेगा. ऐसे में सुबह दफ्तर जाने वालों से लेकर यात्रियों तक—सभी के लिए यह हफ्ता चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों में मौसम का हाल और किस तरह का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर भारत के 10 बड़े शहरों में घना कोहरा
उत्तर भारत के 10 महत्वपूर्ण शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, टुंडला, दिल्ली, चंडीगढ़, नैनीताल, अमृतसर और शिमला में सुबह दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है.
दिल्ली—दिन में भी चलेगी शीतलहर
राजधानी में सर्दी इस हफ्ते एक नया रिकॉर्ड बना सकती है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 6°C तक गिर सकता है, जो सामान्य से लगभग 2°C कम है. सुबह की आर्द्रता 100% तक पहुंच रही है, जिससे कोहरा और ज्यादा घना हो रहा है. दिन में भी ठंडी हवाएं चलेंगी और लोग धूप की गरमी कम ही महसूस कर पाएंगे.
उत्तर प्रदेश—हर जिले में सतर्क रहने की जरूरत
10, 11 और 12 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है. कानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, इटावा, लखनऊ और आगरा समेत कई जगहों पर दृश्यता बेहद कम होगी. यात्रियों और वाहन चालकों को सुबह और देर रात अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
बिहार—10 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
8 दिसंबर को बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा और गया सहित 10 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाएं 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
झारखंड—11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड के 11 जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, बोकारो और खूंटी में तापमान सामान्य से काफी नीचे बना रहेगा. सुबह-शाम कंपकंपी वाली ठंड महसूस होगी.
राजस्थान—बादल और ठंड का मिलाजुला असर
पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में कई जगह बादल छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में 2–3°C की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन दिन में ठंड बनी रहेगी. अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश—सीजन की सबसे कड़ाके की ठंड
मध्य प्रदेश में इस बार ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शहडोल के जयसिंहनगर में तापमान 4°C तक गिर गया, जबकि उमरिया 4.8°C के साथ दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बर्फीली हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 10°C के आसपास रह सकता है.
कश्मीर—बर्फबारी की चेतावनी
कश्मीर में रात का तापमान कुछ बढ़ा जरूर है, लेकिन यह अभी भी शून्य से नीचे बना हुआ है. पहलगाम -4.3°C के साथ सबसे ठंडा रहा और अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले कई इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.
पश्चिम बंगाल—कोलकाता में तापमान सीजन का सबसे कम
कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सीजन के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. आईएमडी के अनुसार, अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और रातें और ठंडी होंगी.
तमिलनाडु—12 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी
दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. तमिलनाडु के कई हिस्सों में 12 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. दक्षिण कटक क्षेत्र में बने कम दबाव के कारण समुद्र में लहरें तेज हो सकती हैं. कुमारी सागर, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण तमिलनाडु तट पर मछुआरों को 10 दिसंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.