गेहूं बिक्री के लिए किसानों को मिला और समय, इस दिन तक उठा सकते हैं MSP का लाभ

मध्य प्रदेश में गेहूं बेचने के इच्छुक किसान अब 5 मई को ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुक कर सकेंगे और उसी दिन एमएसपी पर उपज भी बेच सकेंगे. सरकार 2600 रुपये/क्विंटल की दर से गेहूं खरीद रही है.

नोएडा | Updated On: 5 May, 2025 | 06:32 PM

मध्य प्रदेश में गेहूं उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी है. ई-उपार्जन पोर्टल पर रजिस्टर जो किसान 𝟑𝟎 अप्रैल तक स्लॉट बुक नहीं कर पाए थे, वे अब गेहूं की बिक्री के लिए 𝟓 मई को स्लॉट बुक कर पाएंगे. खास बात यह है कि किसान जिस दिन स्लॉट बुक करेंगे उसी दिन एमएसपी पर उपज भी बेच सकते हैं. राज्य सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से किसान अधिक से अधिक संख्या में गेहूं बेचने के लिए क्रय केंद्र पर पहुंचेंगे. इससे गेहूं खरीद में इजाफा होगा.

खास बात यह है कि स्लॉट बुकिंग के लिए किसानों को जिला खाद्य कार्यालय में आवेदन करना होगा. आवेदन में नाम, किसान कोड और उपज की मात्रा की जानकारी देनी होगी. 5 मई को तौल या बिल जारी न होने पर नोडल अधिकारी टोकन जारी करेंगे. वहीं, जिन किसानों की स्लॉट की वैधता समाप्त हो गई है, उनकी अवधि डीएसओ लॉगिन से बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ऐसे किसानों से गेहूं की खरीदी 9 मई तक करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश खाद्य विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं.

मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं खरीद

हालांकि, इस साल मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की खरीद जारी है. पिछले साल 33 फीसदी की भारी गिरावट के बाद इस बार राज्य में पिछले हफ्ते तक 62.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका था, जो पिछले साल के कुल 48 लाख मीट्रिक टन से काफी ज्यादा है. गेहूं की खरीद 5 मई तक जारी रहेगी और अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार 70 लाख मीट्रिक टन का संशोधित लक्ष्य आराम से पार हो जाएगा. पिछले साल (2024) सिर्फ 48 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था, जबकि 2023 में यह संख्या 71 लाख मीट्रिक टन थी.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दो वर्षों पहले तक मध्य प्रदेश में लगभग 𝟒𝟓 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि थी, जो अब बढ़कर 𝟓𝟓 लाख हेक्टेयर हो चुकी है. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इसे 𝟏 करोड़ हेक्टेयर तक विस्तारित किया जाए. उन्होंने कहा है कि हमारा संकल्प है कि आगामी 𝟑 वर्षों में किसान को सोलर पंप देकर बिजली बिल से हमेशा के लिए मुक्ति दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीदी 𝟐𝟔𝟎𝟎 रुपये प्रति क्विंटल, धान पर 𝟒𝟎𝟎𝟎 रुपये प्रति हेक्टेयर का बोनस का दिया जा रहा है.

Published: 5 May, 2025 | 06:23 PM