वर्टिकल फार्मिंग से घर के कोने को मिलेगा खूबसूरत लुक, ले जाएगा आपको नेचर के करीब

वर्टिकल फार्मिंग के लिए घर में ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पौधों को पर्याप्त रोशनी मिल सके, जैसे कि बालकनी या दीवार. बता दें कि, बाजार में वर्टिकल फार्मिंग के लिए स्पेशल फ्रेम और पॉट्स मिलते हैं

नोएडा | Published: 8 Aug, 2025 | 11:30 PM

शहरों की बड़ी-बड़ी इमारतों में रहने वाले बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हरियाली और प्रकृति बहुत पसंद होती है. इन लोगों को गार्डनिंग का शौक तो होता है लेकिन जगह की कमी के कारण ये अपनी मन मार कर रह जाता है. ऐसे लोगों के लिए वर्टिकल फार्मिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है. वर्टिकल फार्मिंग में छोटी सी जगह पर खुशबूदार और मनमोहक पौधे लगा सकते हैं. मॉनसून सीजन वर्टिकल खेती के लिए बेस्ट होता है क्योंकि इस सीजन में बारिश और नमी में पौधे छोटी सी जगह पर भी अच्छे से बढ़ते हैं. इसकी मदद से घर को एक बढ़िया और ट्रेंडी लुक भी मिलता है. आज के समय में  वर्टिकल गार्डनिंग सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि स्मार्ट और इको-फ्रेंडली तरीका भी है जो कम जगह में भी नेचर को करीब लेकर आता है.

क्या है वर्टिकल फार्मिंग

पौधों को जमीन पर उगाने की बजाय दीवार पर उगाने को वर्टिकल फार्मिंग कहते हैं. इसलिए घर में छोटी सी जगह में भी इस तरह से पौधों को उगाया जा सकता है. अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो अपने घर की बालकनी, दीवार या किसी भी खाली कोने में पौधे लगा सकते हैं. मुख्य रूप से मॉनसून सीजन में वर्टिकल फार्मिंग में बारिश और नमी के कारण पौधों को बढ़ने के लिए सही माहौल मिलता है. घर के किसी कोने या बालकनी में लगे ये पौधे आपके घर को एक शुद्ध वातावरण देते हैं.  

घर को मिलता है खूबसूरत लुक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छोटे अपार्टमेंट या फ्लैट्स के लिए वर्टिकल फार्मिंग बेस्ट ऑप्शन है, वर्टिकल फार्मिंग की मदद से लगाए गए पौधों से न केवल आपका घर सुंदर बनाता है, बल्कि यह प्रदूषण कम कर वातावरण को सुधारने और शुद्ध रखने में भी मदद मिलती है. साथ ही, यह दीवारों को ठंडा रखती है, जिससे बिजली की खपत भी कम होती है.हरे-भरे पौधे आपके घर की दीवारों और बालकनी को एक नया लुक देते हैं. खास बात ये है कि, इस तरीके से आप पालक, धनिया, मिर्च, और टमाटर जैसी छोटी-छोटी सब्जियां आसानी से उगा सकते हैं. जिससे आपको अपने खाने में शुद्ध घर की उगाई सब्जियां मिलेंगी.

ऐसे करें वर्टिकल फार्मिंग

वर्टिकल फार्मिंग के लिए घर में ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पौधों को पर्याप्त रोशनी मिल सके, जैसे कि बालकनी या दीवार. बता दें कि, बाजार में वर्टिकल फार्मिंग के लिए स्पेशल फ्रेम और पॉट्स मिलते हैं. आप चाहें तो पुराने प्लास्टिक के बोतल या डिब्बों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मॉनसून सीजन में मनी प्लांट, फर्न, मनीवॉर्ट और इंग्लिश आइवी जैसे पौधे लगाना अच्छा होता है. सब्जियां उगाने के लिए पालक और धनिया बढ़िया विकल्प हैं. पौधे लगाने के बाद जरूरी है कि आप उनकी अच्छे से देखभाल करें, जिसके लिए पौधों को नियमित रूप से पानी दें और उनके लिए समय-समय पर जैविक खाद का इस्तेमाल करें. वर्टिकल फार्मिंग करते समय आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि फ्रेम को अच्छी तरह से फिट करें ताकि तेज हवा या बारिश में वह गिर न जाए.

Published: 8 Aug, 2025 | 11:30 PM