Gold Rate Today: सोने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड! 6 जनवरी को अचानक उछले गोल्ड के दाम, जानें आपके शहर का रेट

Gold Rate Today: आज यानी 6 जनवरी को सोने के दामों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. MCX पर 24 कैरेट सोना ₹466 की बढ़त के साथ ₹1,38,570 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत देश के लगभग सभी बड़े शहरों में आज सोना महंगा हो गया है और खरीदारों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 6 Jan, 2026 | 11:47 AM

Gold Rate Today: नए साल की शुरुआत होते ही सोना फिर से महंगा होने लगा है. 6 जनवरी को MCX पर सोने के दाम में हल्की लेकिन साफ बढ़त देखने को मिली. सुबह करीब 10:45 बजे 24 कैरेट सोना ₹466 बढ़कर ₹1,38,570 प्रति 10 ग्राम हो गया. आसान शब्दों में कहें तो जब दुनिया में हालात ठीक नहीं रहते और तनाव बढ़ता है, तो लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सोने में निवेश करने लगते हैं. इसी वजह से विदेशों में सोने की मांग बढ़ी है और इसका असर भारत में भी सोने के दाम पर पड़ा है.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से वैश्विक स्तर पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, जिसका असर सीधे तौर पर सोने की कीमतों पर पड़ रहा है. जब भी दुनिया में अस्थिरता बढ़ती है, निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर रुख करते हैं. यही कारण है कि सोने की मांग बढ़ रही है और कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है.

दिसंबर में बनाया था रिकॉर्ड

गौरतलब है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में MCX पर सोने ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था. उस समय सोने का भाव ₹1,40,465 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और अब सोना ₹1,38,500 के आसपास कारोबार कर रहा है. इसके बावजूद 2025 में शानदार तेजी के बाद सोना अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ है.

मुंबई में सोने का भाव

मुंबई में भी आज सोने की कीमतों में हल्की तेजी देखी गई. यहां 24 कैरेट सोना ₹440 बढ़कर ₹1,38,790 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,27,224 प्रति 10 ग्राम रहा. अगर 18 कैरेट सोने की बात करें तो इसका रेट ₹1,04,093 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

दिल्ली में क्या है रेट

देश की राजधानी दिल्ली में भी सोना महंगा हुआ है. यहां 24 कैरेट सोने का भाव ₹440 की बढ़त के साथ ₹1,38,550 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 22 कैरेट सोना ₹1,26,004 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, जबकि 18 कैरेट सोने का रेट ₹1,03,913 प्रति 10 ग्राम है.

कोलकाता और बेंगलुरु के भाव

कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹430 बढ़कर ₹1,38,600 प्रति 10 ग्राम हो गई. 22 कैरेट सोना यहां ₹1,27,050 प्रति 10 ग्राम के भाव पर है. बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना ₹1,38,900 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोने का रेट ₹1,27,325 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद

हैदराबाद में 24 कैरेट सोना ₹1,39,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चेन्नई में सोने की कीमत सबसे ज्यादा नजर आई, जहां 24 कैरेट सोना ₹1,39,180 प्रति 10 ग्राम रहा. अहमदाबाद में भी 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,38,960 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

जानकारों के मुताबिक जब तक वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बनी रहेगी, तब तक सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. शादी-ब्याह और निवेश के लिहाज से सोना खरीदने वालों को रोजाना रेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है