Todays Top News List: खेत में सोलर पैनल लगाने के लिए शपथपत्र जरूरी, बारिश से उत्तर भारत में ठंड, PM ने क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: उत्तर-पूर्व भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने पंजाब, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्‍थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है.

Agriculture News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु में दो चुनावी राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करके बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. मोदी तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने और नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने बताया, सरकारी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री केरल के तिरुवनंतपुरम और तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में पार्टी की रैलियों को संबोधित करेंगे.

नोएडा | Updated On: 23 Jan, 2026 | 08:09 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 07:00 PM (IST)

    इस कठिन समय में पूरे देश को एकजुट होकर मुक्ति संग्राम की भावना से आगे बढ़ना चाहिए- शेख हसीना

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि इस कठिन समय में पूरे देश को एकजुट होकर मुक्ति संग्राम की भावना से आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साहसी नागरिकों को विदेशी समर्थन वाली कठपुतली सरकार के खिलाफ खड़े होकर शहीदों के बलिदान से बने संविधान की रक्षा और उसे बहाल करना चाहिए, ताकि देश अपनी आज़ादी, संप्रभुता और लोकतंत्र को फिर से हासिल कर सके..

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 06:45 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में 'ब्लैकआउट' का मॉक ड्रिल, जानें वजह

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए आज शाम 6:00 बजे पूरे प्रदेश में 'ब्लैकआउट' का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 06:30 PM (IST)

    पंजाब में लंबे समय से सूखे के बाद इस सर्दी में पहली बारिश हुई

    पंजाब में लंबे समय से सूखे के बाद इस सर्दी में पहली बारिश हुई, जो किसानों और आम लोगों के लिए राहत लेकर आई. रात से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8:30 तक लुधियाना में 28.4 मिमी, गुरदासपुर में 48.7 मिमी और पठानकोट में 34.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 06:17 PM (IST)

    मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 06:00 PM (IST)

    पिछले साल सरकार ने अदरक की खरीद के लिए करीब 137.72 करोड़ रुपये समर्थन मूल्य के रूप में खर्च किए

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालमलसावमजौवा के साथ मौजूद राज्य कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की विशेष सचिव रामदिनलियानी ने कहा कि मिजोरम में उगाए गए अदरक की जैविक गुणवत्ता के कारण उसकी मांग लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कई खरीदारों ने रुचि दिखाई है, लेकिन अदरक की कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते सरकार अभी उनके साथ समझौता नहीं कर पाई है. अधिकारियों ने कहा कि पांच प्रमुख फसलों की खरीद जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) सरकार के चुनावी वादों में शामिल थी. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल सरकार ने अदरक की खरीद के लिए करीब 137.72 करोड़ रुपये समर्थन मूल्य के रूप में खर्च किए. इसके अलावा, सरकार ने उसी वर्ष किसानों से लगभग 2 करोड़ रुपये की 48,602.29 क्विंटल सूखी झाड़ू और करीब 50 लाख रुपये की 1,400 से अधिक क्विंटल धान की खरीद की थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 05:45 PM (IST)

    अब सरकार करेगी मिर्च की खरीदी, हुआ ऐलान

    मिज़ोरम सरकार किसानों की मदद के लिए फरवरी से राज्य में उगाई जाने वाली चार प्रमुख फसलों. अदरक, हल्दी, सूखी झाड़ू और मिर्च की सरकारी खरीद शुरू करेगी. मिज़ोरम एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के सह-अध्यक्ष के.सी. लालमलसावमज़ौवा ने बताया कि अदरक की खरीद फरवरी से मई तक, सूखी झाड़ू की फरवरी से मार्च तक और हल्दी व मिर्च की फरवरी से अप्रैल तक की जाएगी. उन्होंने कहा कि धान की खरीद नवंबर से ही शुरू हो चुकी है, जो मार्च तक चलेगी. यह खरीद राज्य की प्रमुख योजना ‘बाना काइह’ (हैंडहोल्डिंग स्कीम) के तहत तय अधिकतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी. इसके तहत अदरक का समर्थन मूल्य 50 रुपये प्रति किलो, झाड़ू का 80 रुपये प्रति किलो, मिर्च का 350 रुपये प्रति किलो, हल्दी का 20 रुपये प्रति किलो और धान का 30 रुपये प्रति किलो तय किया गया है. यह खरीद पूरे राज्य के सभी सेकेंडरी कलेक्शन सेंटर्स में होगी.

     

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 05:32 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को पीयूष गोयल ने बताया ऐतिहासिक, कहा- रैली में अभूतपूर्व भीड़ थी

    तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु भाजपा चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने कहा कि रैली में अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी. उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह तमिलनाडु की अब तक की सबसे बड़ी मेगा रैली है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 05:15 PM (IST)

    मथुरा और वृंदावन में बसंत पंचमी पर होली उत्सव शुरू हो गया है

    मथुरा और वृंदावन में बसंत पंचमी पर होली उत्सव शुरू हो गया है, जिसमें भक्त अलग-अलग मंदिरों में रंगों का त्योहार मना रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 05:00 PM (IST)

    दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में साहिबी नदी में 2 शव मिले, पुलिस मौके पर मौजूद

    नजफगढ़ इलाके में साहिबी नदी(नजफगढ़ नाला) में 2 शव मिले. पुलिस मौके पर मौजूद है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 04:42 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का DMK पर हमला, कही ये बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DMK पर हमला बोलते हुए कहा कि तमिलनाडु की जनता ने पार्टी को दो बार पूर्ण बहुमत दिया, लेकिन DMK ने लोगों का भरोसा तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि DMK ने कई वादे किए, लेकिन जमीन पर काम शून्य रहा। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि लोग अब DMK सरकार को “CMC सरकार” कह रहे हैं, जिसका मतलब करप्शन, माफिया और क्राइम है. उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु की जनता अब DMK से तंग आ चुकी है और राज्य में भाजपा-NDA की डबल इंजन सरकार बनना तय है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 04:30 PM (IST)

    गेहूं की फसल में पहली और दूसरी सिंचाई सबसे ज्यादा अहम होती है

    कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक (शोध) आरके यादव ने कहा कि गेहूं की फसल में पहली और दूसरी सिंचाई सबसे ज्यादा अहम होती है. उनके अनुसार कुल उत्पादन का करीब 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं दो सिंचाइयों पर निर्भर करता है. गेहूं की पहली सिंचाई बुवाई के 20 से 21 दिन बाद करनी चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    23 Jan 2026 04:15 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मदुरंतकम में एक जनसभा के दौरान अभिवादन किया गया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मदुरंतकम में एक जनसभा के दौरान अभिवादन किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 03:58 PM (IST)

    बर्फ से ढकीं सड़कों को साफ किया जा रहा है, बिजली-पानी सप्लाई बहाल की जा रही है- सीएम उमर अब्दुल्ला

    श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम बर्फबारी का इंतज़ार कर रहे थे. तेज़ हवाओं और मौजूदा मौसम की वजह से आज सुबह हम 1700 मेगावाट की जगह सिर्फ़ 100 मेगावाट बिजली ही सप्लाई कर पाए. जरूरी सड़कों को साफ किया जा रहा है और खोला जा रहा है. हमारा ध्यान बिजली और पानी की सप्लाई और सड़कें साफ़ करने पर है. यह बर्फबारी हमारे लिए बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इससे हमें गर्मियों के मौसम में फ़ायदा होता है. इस मौसम में श्रीनगर में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है, जबकि एयरपोर्ट पर 4 इंच बर्फबारी हुई है... कश्मीर घाटी में बर्फबारी के बाद हम और ज़्यादा टूरिस्ट आने की उम्मीद कर सकते हैं." "मैं आज बजट पर विधायकों के साथ बैठक करूंगा. हमें अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मिले हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 03:45 PM (IST)

    बीमा कंपनियों और नाबार्ड के वेतन संशोधन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

    केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों और राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक -नाबार्ड के वेतन संशोधन को मंजूरी दे दी है. भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन में भी संशोधन को मंजूरी दे दी गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 03:14 PM (IST)

    जनगणना 2027 की तैयारियां तेज, एक अप्रैल से घर-घर दस्तक देंगे जनगणना कर्मी

    जनगणना 2027 का पहला चरण 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा, जिसमें घरों की सूची तैयार की जाएगी और नागरिकों से 33 सवालों के जरिए आवास, बुनियादी सुविधाओं और घर में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी जुटाई जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 02:58 PM (IST)

    राजस्थान में तेज बारिश और आंधी-तूफान दर्ज किया गया, अजमेर में सर्वाधिक बरसे बादल

    जयपुर: (23 जनवरी) मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई. विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ जगहों पर तेज़ हवाओं और बारिश के साथ आंधी-तूफान आया. अजमेर ज़िले के पुष्कर में सबसे ज़्यादा 13.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. कुछ जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा भी देखा गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 02:45 PM (IST)

    गणतंत्र दिवस से पहले शहर में अशांति फैलाने की धमकी देने के आरोप में गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR

    नई दिल्ली: (23 जनवरी) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि सिखों फॉर जस्टिस (SFJ) के घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में अशांति फैलाने की धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की है.

    उन्होंने बताया कि यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण कार्य करना), 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण आरोप और दावे), 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कार्य) और 61 (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 02:30 PM (IST)

     जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी मंदिर बर्फ की चादर में ढंका

    जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी ने त्रिकुटा पहाड़ियों और वैष्णो देवी मंदिर को सफेद चादर में ढक दिया. भक्त और पर्यटक बर्फबारी के बीच पूजा और यात्रा का आनंद ले रहे हैं, जबकि प्रशासन ने सुरक्षित यात्रा के सभी इंतज़ाम किए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 02:14 PM (IST)

    अगर मैं थोड़ा लचीला राजनीतिक रुख अपनाता भी हूं, तो यह स्वार्थी हितों के लिए नहीं होगा: राज ठाकरे

    मुंबई: (23 जनवरी) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह आज की पूरी तरह से बदली हुई राजनीति में थोड़ा लचीला रुख अपनाते भी हैं, तो यह कभी भी उनके निजी फायदे या स्वार्थी हितों के लिए नहीं होगा. उनका यह बयान ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (KDMC) में उनकी पार्टी के पांच पार्षदों द्वारा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को समर्थन देने के दो दिन बाद आया है.

    इस कदम से लोगों की भौंहें तन गईं, क्योंकि MNS ने 15 जनवरी को महाराष्ट्र के कई नगर निगमों में शिवसेना (UBT) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें KDMC और मुंबई भी शामिल थे। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने MNS पार्षदों के विरोधी पार्टी का साथ देने के कदम पर खुलकर निराशा जताई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 01:58 PM (IST)

    SC ने बड़े बैंकिंग, कॉर्पोरेट फ्रॉड के आरोप वाली PIL पर अनिल अंबानी, ADAG को नए नोटिस जारी किए

    नई दिल्ली: (23 जनवरी) सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अनिल अंबानी और अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) को एक PIL पर नए नोटिस जारी किए, जिसमें कंपनी और उसकी ग्रुप कंपनियों से जुड़े बड़े बैंकिंग और कॉर्पोरेट फ्रॉड की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है.

    सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा प्रतिनिधित्व किए जा रहे CBI और प्रवर्तन निदेशालय से कथित फ्रॉड की चल रही जांच पर दस दिनों में सीलबंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा.

    चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने इस बात पर ध्यान दिया कि याचिकाकर्ता और पूर्व केंद्रीय सचिव ई ए एस शर्मा द्वारा दायर PIL के नोटिस अनिल अंबानी और ADAG को पहले ही दिए जा चुके हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 01:45 PM (IST)

    दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, आंधी-तूफान से यातायात बाधित

    नई दिल्ली: (23 जनवरी) शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सुबह-सुबह हुई बारिश से शहर भर में तापमान में गिरावट आई. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 01:30 PM (IST)

    ASI द्वारा तिरुप्परनकुंद्रम मंदिर को अपने कब्जे में लेने की याचिका पर केंद्र, तमिलनाडु सरकार को SC का नोटिस

    नई दिल्ली: (23 जनवरी) सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र, तमिलनाडु सरकार और अन्य से एक याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें ASI द्वारा तिरुप्परनकुंद्रम मंदिर को अपने कब्ज़े में लेने और 'दीपथून' (पत्थर के खंभे) के ऊपर रोज़ाना दीपक जलाने के संबंध में निर्देश देने की मांग की गई थी.

    जस्टिस अरविंद कुमार और विपुल एम पंचोली की बेंच ने हिंदू धर्म परिषद द्वारा दायर याचिका पर केंद्र सरकार, तमिलनाडु सरकार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और अन्य को नोटिस जारी किया. सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि मद्रास हाई कोर्ट ने 6 जनवरी को दीपक जलाने के संबंध में सिंगल जज के आदेश को बरकरार रखा था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 01:14 PM (IST)

    केरल में बदलाव होंगे, लोगों को बीजेपी पर भरोसा है: पीएम मोदी

    तिरुवनंतपुरम: (23 जनवरी) तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी की जीत की तारीफ करते हुए, जिसने चार दशकों से ज़्यादा समय से चले आ रहे लेफ्ट शासन को खत्म कर दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी केरल में बदलाव होंगे.

    यहां पार्टी द्वारा आयोजित एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए, मोदी ने याद दिलाया कि गुजरात में बीजेपी का सत्ता में आना लगभग चार दशक पहले एक शहर में जीत के साथ शुरू हुआ था, और कहा कि केरल में भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि 1987 से पहले, बीजेपी गुजरात में एक छोटी पार्टी थी और उसे मुश्किल से ही कोई मीडिया कवरेज मिलता था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 12:57 PM (IST)

    आंध्र सरकार की कमेटी 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने पर विचार करेगी

    अमरावती: (23 जनवरी) आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लागू मौजूदा कानूनों, नियमों और गाइडलाइंस की समीक्षा के लिए नियुक्त एक कमेटी 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर रोक लगाने या बैन लगाने की संभावना पर भी विचार करेगी, राज्य की गृह मंत्री वंगलापुडी अनीता ने शुक्रवार को यह बात कही.  उन्होंने कहा कि मंत्रियों के एक समूह (GoM) वाली यह कमेटी अक्टूबर 2025 में बनाई गई थी और एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. अनीता ने कहा कि कमेटी की फाइंडिंग्स केंद्र सरकार के साथ भी शेयर की जाएंगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 12:45 PM (IST)

    मिजोरम सरकार फरवरी से फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत चार मुख्य फसलों की खरीद शुरू करेगी

    आइजोल: (23 जनवरी) एक अधिकारी ने बताया कि मिजोरम सरकार किसानों की मदद के लिए फरवरी से स्थानीय स्तर पर उगाई जाने वाली चार मुख्य फसलों - अदरक, हल्दी, सूखी झाड़ू की लकड़ियां और मिर्च - की खरीद शुरू करेगी.

    मिजोरम कृषि विपणन बोर्ड के सह-अध्यक्ष के सी लालमावसावमा ने गुरुवार को कहा कि किसानों से अदरक की खरीद फरवरी से मई तक, सूखी झाड़ू की लकड़ियों की खरीद फरवरी से मार्च तक और हल्दी और मिर्च की खरीद फरवरी से अप्रैल तक की जाएगी.

    उन्होंने कहा कि सरकार ने नवंबर में धान या बिना छिलके वाले चावल की खरीद पहले ही शुरू कर दी है, और यह मार्च तक जारी रहेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 12:32 PM (IST)

    भीषण बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द, खराब मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें

    श्रीनगर: (23 जनवरी) अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन रद्द होने के बाद शुक्रवार को कश्मीर आने-जाने वाली हवाई यातायात रोक दी गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा, "लगातार बर्फबारी, ऑपरेशनल एरिया में बर्फ जमने और रास्ते में खराब मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट पर आज के लिए सभी फ्लाइट ऑपरेशन रद्द कर दिए गए हैं." उन्होंने कहा कि यात्रियों को अपडेट और दोबारा बुकिंग के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    23 Jan 2026 12:14 PM (IST)

    पीएम मोदी ने केरल में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई

    तिरुवनंतपुरम: (23 जनवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. मोदी ने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक त्रिशूर-गुरुवायूर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच क्षेत्रीय रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेंगी.

    इसके अलावा, उन्होंने यहां CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखी और PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया - जो एक UPI-लिंक्ड, ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा है. मोदी ने PM SVANidhi योजना के तहत कई लाभार्थियों को लोन की रकम और क्रेडिट कार्ड भी बांटे.

    इनके अलावा, उन्होंने शहर में श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में एक अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी सेंटर की आधारशिला रखी और नए पूजप्पुरा हेड पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 11:45 AM (IST)

    अखाड़ा गांव में ढाई साल का संघर्ष खत्म, बायोगैस फैक्टरी अब गांव से बाहर बनेगी

    लुधियाना जिले के जगरांव के पास स्थित अखाड़ा गांव में बायोगैस फैक्टरी को लेकर पिछले ढाई साल से चला आ रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया है. गांव वालों की एकजुटता और लगातार आंदोलन के बाद प्रशासन ने फैसला बदलते हुए फैक्टरी को गांव के बाहर पंचायती जमीन पर लगाने का निर्णय लिया है. इस फैसले के साथ ही गांव में चल रहा दिन-रात का धरना भी समाप्त कर दिया गया. प्रशासन ने गांव के विकास के लिए करीब दो करोड़ रुपये के कामों को मंजूरी भी दी है, जिससे ग्रामीणों में संतोष देखा जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 11:30 AM (IST)

    हिमाचल को 545 करोड़ की विशेष ऋण सहायता, केंद्र ने दी सख्त शर्तों के साथ चेतावनी

    केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 545 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सहायता मंजूर की है, लेकिन इसके साथ कड़े नियम और चेतावनी भी दी है. यह राशि वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य में पूंजीगत निवेश और विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए दी गई है. केंद्र ने साफ किया है कि इस पैसे का इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं परियोजनाओं में किया जा सकेगा, जिन्हें केंद्र सरकार ने पहले से मंजूरी दी है. अगर राशि का उपयोग तय उद्देश्य के अलावा किसी और काम में किया गया, तो भविष्य में हिमाचल को मिलने वाले टैक्स हिस्से से यह रकम काट ली जाएगी.

    केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि केंद्र से मिलने वाली रकम 10 कार्यदिवस के भीतर संबंधित एजेंसियों को जारी करनी होगी. तय समय पर पैसा जारी नहीं होने की स्थिति में राज्य सरकार को ब्याज चुकाना पड़ सकता है. इसके अलावा, यह राशि 31 मार्च तक खर्च करना अनिवार्य होगा और बिना वास्तविक भुगतान के धन रोककर रखना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. केंद्र ने साफ संकेत दिए हैं कि नियमों में किसी भी तरह की ढिलाई पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 11:15 AM (IST)

    शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, ऊंचाई वाले इलाकों में सफेद चादर, किसानों-बागवानों को राहत

    शिमला और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है. करीब साढ़े तीन महीने के लंबे सूखे के बाद हुई इस बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. बर्फ गिरने से जहां सेब और अन्य फसलों के लिए अनुकूल हालात बने हैं, वहीं ठंड भी बढ़ गई है. हालांकि बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले कई रास्तों पर यातायात प्रभावित हुआ है. चौपाल-देहा सड़क बंद हो गई है और ढली से कुफरी मार्ग पर फिसलन बढ़ गई है. कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 11:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

    उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है. मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है, खासकर 2300 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में असर ज्यादा दिख सकता है. इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यह खराब मौसम 28 जनवरी तक बना रह सकता है, ऐसे में लोगों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 10:45 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में ग्रेप-3 हटा, प्रदूषण में आई राहत के बाद सीएक्यूएम का फैसला

    दिल्ली-एनसीआर की हवा में हल्का सुधार देखने को मिलने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेप-3 के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं. गुरुवार दोपहर दिल्ली का एक्यूआई 322 दर्ज किया गया, जो अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, लेकिन पहले के मुकाबले हालात बेहतर हुए हैं. ग्रेप-3 हटने के साथ ही बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध खत्म हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में राहत मिलेगी. हालांकि, प्रदूषण अभी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है, इसलिए ग्रेप-1 और ग्रेप-2 के नियम अब भी लागू रहेंगे. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और प्रदूषण कम करने में सहयोग करें.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 10:30 AM (IST)

    हरियाणा की कटौती से दिल्ली में गहराया जल संकट, कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित

    हरियाणा सरकार की ओर से कच्चे पानी की आपूर्ति घटाए जाने के बाद दिल्ली में जल संकट की स्थिति बन गई है. दिल्ली जल बोर्ड को पहले ही सूचना दी गई थी कि 20 जनवरी से 4 फरवरी तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. इस दौरान नहर में मरम्मत और पानी के डायवर्जन की वजह से दिल्ली को कम कच्चा पानी मिल रहा है. पहले से ही वजीराबाद बैराज में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण हालात खराब थे, ऐसे में अब संकट और गहरा गया है. जल बोर्ड के मुताबिक कई जल शोधन संयंत्रों से पानी का उत्पादन कम करना पड़ा है, जिस वजह से उत्तर, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत देखने को मिल सकती है. हालात सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति को सीमित और नियंत्रित तरीके से किया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 10:15 AM (IST)

    खेत में सोलर पैनल लगाने के लिए अब मंजूरी नहीं, एक शपथ-पत्र से होगा काम

    दिल्ली सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए खेतों में सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है. अब किसानों को किसी तरह की सरकारी मंजूरी या भूमि उपयोग बदलने की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा. सिर्फ एक साधारण शपथ-पत्र देकर किसान अपनी खेती की जमीन पर ऊंचे सोलर पैनल लगा सकेंगे. इससे वे खेती के साथ-साथ बिजली भी पैदा कर पाएंगे और जरूरत से ज्यादा बिजली ग्रिड में बेचकर अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे. सरकार का कहना है कि इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी और दिल्ली में नवीकरणीय ऊर्जा को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 10:00 AM (IST)

    बसंत पंचमी पर संगम में आस्था का सैलाब, सुबह 8 बजे तक 1.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

    प्रयागराज में माघ मेले के दौरान बसंत पंचमी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. शुक्रवार सुबह आठ बजे तक एक करोड़ चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में पवित्र डुबकी लगाई. गुरुवार देर रात से ही संगम क्षेत्र में लोगों का आना शुरू हो गया था. तीर्थ पुरोहितों के अनुसार बसंत पंचमी का स्नान विशेष फलदायी माना जाता है, क्योंकि प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम है. इस अवसर पर पीले वस्त्र पहनने, पीली वस्तुओं के दान और मां सरस्वती की पूजा की परंपरा निभाई गई. मेला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूरे मेला क्षेत्र को सात सेक्टर में बांटा गया है, हजारों शौचालय बनाए गए हैं और बड़ी संख्या में सफाईकर्मी व पुलिसकर्मी तैनात हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के स्नान और दर्शन कर सकें.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 09:45 AM (IST)

    दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, कई रास्ते रहेंगे बंद

    राजधानी दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस 2026 की फुल ड्रेस रिहर्सल होने जा रही है, जिसका असर पूरे दिन ट्रैफिक पर पड़ेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे नई दिल्ली, मध्य दिल्ली और दक्षिण दिल्ली की ओर जाने से बचें. रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग होते हुए लाल किले तक जाएगी. इसके चलते गुरुवार शाम 6 बजे से शुक्रवार दोपहर तक कई प्रमुख सड़कें पूरी तरह बंद रहेंगी. आम लोगों से कहा गया है कि सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड रूट के आसपास न जाएं और जरूरी हो तो वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी, लेकिन सड़क से यात्रा करने वालों को देरी के लिए तैयार रहना होगा.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 09:30 AM (IST)

    दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2026: आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, 1.25 लाख बच्चों को मिल सकती है जगह

    दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले का इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए आज बड़ा दिन है. शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी में प्रवेश की पहली सूची आज जारी की जाएगी. दिल्ली भर के 1,741 निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूल यह सूची जारी करेंगे, जिसमें वेटिंग लिस्ट समेत करीब 1.25 लाख बच्चों के नाम शामिल होने की संभावना है. शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार, इस सूची के बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 9 फरवरी को आएगी. अभिभावक आज स्कूलों की वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर जाकर अपने बच्चे का नाम चेक कर सकेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 09:15 AM (IST)

    78 साल बाद राबंकी के गड़रियन पुरवा में पहली बार आई बिजली

    उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के गड़रियन पुरवा गांव में आखिरकार 78 साल बाद बिजली पहुंच गई है. आजादी के इतने दशकों बाद जब गांव में पहली बार बल्ब जले, तो हर चेहरे पर खुशी दिखी. बच्चों ने पहली बार टीवी पर कार्टून देखे, महिलाओं ने ट्रांसफॉर्मर पर टीका लगाकर पूजा की और बुजुर्गों की आंखों में भी चमक लौट आई. सौभाग्य योजना फेज-3 के तहत गांव में पोल और तार लगाए गए और 20 जनवरी से बिजली आपूर्ति शुरू हुई. अब तक अंधेरे में जीवन गुजार रहे ग्रामीणों को उम्मीद है कि बिजली आने से पढ़ाई, स्वास्थ्य, रोजगार और रोजमर्रा की जिंदगी पहले से कहीं बेहतर होगी.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 09:00 AM (IST)

    गड़चिरौली को मिली बड़ी सौगात, तसर रेशम किसानों के लिए बनेगा सरकारी कोकून बाजार

    महाराष्ट्र सरकार ने गड़चिरौली जिले के आर्मोरी में तसर रेशम कोकून के लिए सरकारी बाजार बनाने को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना पर करीब 3.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नए बाजार के शुरू होने से तसर रेशम किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए एक सुरक्षित, पारदर्शी और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मिलेगा. यहां कोकून की नीलामी, भंडारण और विपणन की बेहतर व्यवस्था होगी, जिससे किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिल सकेगा. सरकार का मानना है कि इस बाजार से स्थानीय रोजगार बढ़ेगा और पूरे इलाके की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 08:45 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, सुबह से बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड

    दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम अचानक बदल गया. राजधानी दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली, वहीं तेज हवाओं के साथ बादलों की गरज भी बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कुछ घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. बारिश और तेज हवा के कारण दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है और अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी घटकर 6 से 8 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे सुबह और रात में ठंड फिर से बढ़ने के आसार हैं.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 08:30 AM (IST)

    बिहार में अगले 48 घंटे कोई अलर्ट नहीं, कोहरे और शीतलहर से छुटकारा

    बिहार के लोगों के लिए मौसम को लेकर राहत की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक राज्य में किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. अधिकांश जिलों में घने कोहरे से राहत मिलेगी और शीतलहर का असर भी कमजोर पड़ेगा. पटना, गया, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में मौसम सामान्य बना रहने का अनुमान है. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 08:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, तापमान और गिरेगा

    मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 17 जिलों में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और मेरठ में सुबह के समय ठंडी हवाएं चल सकती हैं और तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत में भी सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती हैं. पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा और पटियाला में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 08:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, बारिश का अलर्ट जारी

    मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मुरैना, भोपाल, ग्वालियर, भिंड, दतिया और निवाड़ी में बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बदलते मौसम को देखते हुए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 07:45 AM (IST)

    कश्मीर में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, तापमान माइनस में पहुंचा

    जम्मू-कश्मीर में बीते दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिससे कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के साथ हो रही बर्फबारी से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और पूरी कश्मीर घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में है. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक घाटी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान मैदानी इलाकों में भी बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 07:30 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम का यू-टर्न, तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार

    दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से काफी अहम रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे मौसम पूरी तरह बदल सकता है. तेज हवाएं चलने से प्रदूषण में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है और एक्यूआई 300 के आसपास रह सकता है. अगले दो दिनों तक बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाने से ठंड का असर बना रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 07:15 AM (IST)

    राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि का अलर्ट

    राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी की रात से बीकानेर, जोधपुर, शेखावटी और जयपुर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 23 जनवरी को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, शेखावटी और बीकानेर संभाग में तेज बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का खतरा भी बना रहेगा. आईएमडी ने बताया है कि 27 और 28 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ राज्य में प्रवेश करेगा, जिससे फिर से मौसम में हलचल बढ़ सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Jan 2026 07:00 AM (IST)

    मौसम का बड़ा अलर्ट: 9 राज्यों में आंधी-बारिश, तेज हवाओं से बढ़ी चिंता

    मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे के भीतर 9 राज्यों में तेज आंधी और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम अचानक बिगड़ सकता है. इस दौरान 40 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. 23 जनवरी को पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है, जबकि 22 जनवरी को गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, 25 और 26 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराई और 26 जनवरी को केरल व माहे में बिजली कड़कने के साथ आंधी-तूफान आ सकता है.

Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 23 Jan, 2026 | 06:51 AM