Dairy Farming Tips: इस तरह दिया हरा चारा तो गाय हो जाएगी बीमार, घटेगा दूध और मुनाफा होगा जीरो!

Dairy Farming Tips: अगर आप गौपालन को मुनाफे का बिजनेस बनाना चाहते हैं, तो सिर्फ गाय खरीद लेना ही काफी नहीं है. जरा सी लापरवाही, खासकर चारे को लेकर, आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है. कई बार हरा चारा फायदेमंद होने के बजाय गाय को बीमार कर देता है और दूध की जगह नुकसान देने लगता है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 17 Jan, 2026 | 07:30 PM
1 / 6आज के समय में गौपालन एक अच्छा बिजनेस बन चुका है, लेकिन बिना सही जानकारी और धैर्य के यह घाटे का सौदा भी बन सकता है. गायों की सेहत पर थोड़ा भी ध्यान न दिया जाए तो इलाज का खर्च बढ़ जाता है और मुनाफा खत्म हो जाता है.

आज के समय में गौपालन एक अच्छा बिजनेस बन चुका है, लेकिन बिना सही जानकारी और धैर्य के यह घाटे का सौदा भी बन सकता है. गायों की सेहत पर थोड़ा भी ध्यान न दिया जाए तो इलाज का खर्च बढ़ जाता है और मुनाफा खत्म हो जाता है.

2 / 6अक्सर किसान सोचते हैं कि हरा चारा जितना ज्यादा देंगे, गाय उतनी स्वस्थ रहेगी. लेकिन अचानक चारा बदलना या गलत तरीके से हरा चारा खिलाना गोबर पतला होने, ठंड लगने और बीमारियों की बड़ी वजह बनता है.

अक्सर किसान सोचते हैं कि हरा चारा जितना ज्यादा देंगे, गाय उतनी स्वस्थ रहेगी. लेकिन अचानक चारा बदलना या गलत तरीके से हरा चारा खिलाना गोबर पतला होने, ठंड लगने और बीमारियों की बड़ी वजह बनता है.

3 / 6पशु विशेषज्ञों के अनुसार, खेत से कटा हुआ नया हरा चारा उसी दिन गाय को नहीं देना चाहिए. उसे कम से कम एक दिन खुली हवा में सुखाकर देना बेहतर रहता है, ताकि नमी कम हो और पाचन पर असर न पड़े.

पशु विशेषज्ञों के अनुसार, खेत से कटा हुआ नया हरा चारा उसी दिन गाय को नहीं देना चाहिए. उसे कम से कम एक दिन खुली हवा में सुखाकर देना बेहतर रहता है, ताकि नमी कम हो और पाचन पर असर न पड़े.

4 / 6कई किसान खर्च बचाने के चक्कर में भूसा देना बंद कर देते हैं और सीधे हरे चारे पर आ जाते हैं. यह सबसे बड़ी गलती है. हरे चारे के साथ सूखा भूसा मिलाकर देना जरूरी है, तभी पाचन सही रहता है.

कई किसान खर्च बचाने के चक्कर में भूसा देना बंद कर देते हैं और सीधे हरे चारे पर आ जाते हैं. यह सबसे बड़ी गलती है. हरे चारे के साथ सूखा भूसा मिलाकर देना जरूरी है, तभी पाचन सही रहता है.

5 / 6जब गाय को हरा चारा दिया जाए, तो उस समय पानी की मात्रा थोड़ी कम करनी चाहिए. ज्यादा पानी और ज्यादा हरा चारा मिलकर पेट की गड़बड़ी और दस्त की समस्या पैदा कर सकते हैं.

जब गाय को हरा चारा दिया जाए, तो उस समय पानी की मात्रा थोड़ी कम करनी चाहिए. ज्यादा पानी और ज्यादा हरा चारा मिलकर पेट की गड़बड़ी और दस्त की समस्या पैदा कर सकते हैं.

6 / 6गौपालन अस्थायी काम नहीं है. जितना ज्यादा समय आप गायों को देंगे, उतना ही बेहतर फायदा मिलेगा. रोजाना गाय की चाल, गोबर, भूख और व्यवहार पर नजर रखना छोटे नुकसान को बड़े घाटे बनने से रोकता है.

गौपालन अस्थायी काम नहीं है. जितना ज्यादा समय आप गायों को देंगे, उतना ही बेहतर फायदा मिलेगा. रोजाना गाय की चाल, गोबर, भूख और व्यवहार पर नजर रखना छोटे नुकसान को बड़े घाटे बनने से रोकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 17 Jan, 2026 | 07:30 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है