Operation Sindoor से भारत ने लिया पहलगाम का बदला लेकिन क्या आपको पता है कैसे बनता है ‘सिंदूर’

Operation Sindoor: आज यानी 7 May को भारतीय सेना ने "सिंदूर ऑपरेशन" (Operation Sindoor) के जरिए दुश्मनों को करारा जवाब देकर मातृभूमि के माथे पर विजय का तिलक लगाया है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. ऐसे में अब हर तरफ सिंदूर की चर्चा हो रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंदूर आखिर बनता किससे है? बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं की इसे केमिकल से तैयार किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. सिंदूर एक खास पेड़ के फल से तैयार किया जाता है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि, सिंदूर की खेती कैसे और भारत में कहां-कहां होती है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 7 May, 2025 | 12:56 PM
1 / 6अधिकांश लोग मानते हैं कि सिंदूर एक केमिकल रंग है लेकिन यह नेचुरल रूप से एक खास फल 'अन्नाटा' या 'लिपस्टिक फल' (Annatto/Bixa Orellana) के बीज से तैयार किया जाता है. इसके बीजों की बाहरी परत में गहरा लाल रंग मौजूद होता है, जिससे सिंदूर तैयार किया जाता है. यह फल मुख्य रूप से झाड़ीदार पेड़ में उगता है.

अधिकांश लोग मानते हैं कि सिंदूर एक केमिकल रंग है लेकिन यह नेचुरल रूप से एक खास फल 'अन्नाटा' या 'लिपस्टिक फल' (Annatto/Bixa Orellana) के बीज से तैयार किया जाता है. इसके बीजों की बाहरी परत में गहरा लाल रंग मौजूद होता है, जिससे सिंदूर तैयार किया जाता है. यह फल मुख्य रूप से झाड़ीदार पेड़ में उगता है.

2 / 6सरकार भी भारत में इस फल की खेती को बढ़ावा गे रही है. इसका उद्देश्य सिंदूर की देश में जैविक खेती को प्रोत्साहित करना है ताकि महिलाएं शुद्ध और सुरक्षित सिंदूर का इस्तेमाल कर सकें, जो केमिकल-मुक्त हो.

सरकार भी भारत में इस फल की खेती को बढ़ावा गे रही है. इसका उद्देश्य सिंदूर की देश में जैविक खेती को प्रोत्साहित करना है ताकि महिलाएं शुद्ध और सुरक्षित सिंदूर का इस्तेमाल कर सकें, जो केमिकल-मुक्त हो.

3 / 6भारत में अन्नाटा या सिंदूर पेड़ की खेती झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम और मिजोरम जैसे राज्यों में की जाती है. इन क्षेत्रों की जलवायु और मिट्टी इस पेड़ की खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है.

भारत में अन्नाटा या सिंदूर पेड़ की खेती झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम और मिजोरम जैसे राज्यों में की जाती है. इन क्षेत्रों की जलवायु और मिट्टी इस पेड़ की खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है.

4 / 6सिंदूर के फल को तोड़कर उसके बीज अलग किए जाते हैं. फिर इन बीजों को धूप में सुखाया जाता है और महीन पीसकर लाल रंग का पाउडर तैयार किया जाता है. इस पाउडर में हल्दी और नीम जैसे हर्बल तत्व मिलाकर शुद्ध सिंदूर तैयार किया जाता है.

सिंदूर के फल को तोड़कर उसके बीज अलग किए जाते हैं. फिर इन बीजों को धूप में सुखाया जाता है और महीन पीसकर लाल रंग का पाउडर तैयार किया जाता है. इस पाउडर में हल्दी और नीम जैसे हर्बल तत्व मिलाकर शुद्ध सिंदूर तैयार किया जाता है.

5 / 6अन्नाटा फल के बीजों से बना सिंदूर एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में इसका उपयोग त्वचा रोग, आंखों की जलन और घावों पर मरहम के रूप में भी किया जाता रहा है.

अन्नाटा फल के बीजों से बना सिंदूर एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में इसका उपयोग त्वचा रोग, आंखों की जलन और घावों पर मरहम के रूप में भी किया जाता रहा है.

6 / 6जब सिंदूर को त्वचा या बालों पर लगाया जाता है, तो यह हल्का लाल या नारंगी दिखाई देता है. इसका कारण है इसमें मौजूद बिक्सिन और नॉरबिक्सिन जैसे प्राकृतिक रंगद्रव्य, जो नमी और तापमान के अनुसार अपना रंग थोड़ा बदल सकते हैं.

जब सिंदूर को त्वचा या बालों पर लगाया जाता है, तो यह हल्का लाल या नारंगी दिखाई देता है. इसका कारण है इसमें मौजूद बिक्सिन और नॉरबिक्सिन जैसे प्राकृतिक रंगद्रव्य, जो नमी और तापमान के अनुसार अपना रंग थोड़ा बदल सकते हैं.

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%