आज का मौसम: यूपी, बिहार और उत्तराखंड में आफत की बारिश, अलर्ट जारी

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं. पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल जैसे जिलों के लिए मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 8 Aug, 2025 | 07:09 AM

लगातार हो रही बारिश ने एक ओर जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं, पुल टूट रहे हैं, सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

दिल्ली-NCR में बादल छाए, हल्की बारिश का अनुमान

राजधानी दिल्ली में आज मौसम सुहावना तो रहेगा, लेकिन साथ ही परेशानी भी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. यमुना पहले ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे निचले इलाकों में पानी भराव की स्थिति बनी हुई है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे NCR शहरों में भी बारिश से सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की आशंका है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून आज और भी रौद्र रूप ले सकता है. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, कानपुर देहात, प्रयागराज, बांदा और सोनभद्र जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. कई जिलों में स्कूलों को एहतियातन बंद रखा गया है.

बिहार में बाढ़ और बिजली गिरने का खतरा

बिहार में भी बारिश की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, किशनगंज जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है. लगातार बारिश से गंडक और कोसी जैसी नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

उत्तराखंड में रेड अलर्ट, बादल फटने से हड़कंप

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं. पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल जैसे जिलों के लिए मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद राहत-बचाव दलों से मिलकर हालात की समीक्षा की है.

राजस्थान के कुछ जिलों में मिलेगी राहत

राजस्थान के कुछ इलाकों में आज बारिश से राहत मिल सकती है, लेकिन जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर जैसे क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. बीते कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है, जिसे बहाल करने के लिए प्रशासन काम कर रहा है.

मध्य प्रदेश में बारिश होगी धीमी

मध्य प्रदेश में 8 से 10 अगस्त के बीच बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रहेगी. हालांकि इंदौर, विदिशा, सागर और मोरेना जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी है. खेतों में पानी भरने से किसानों की चिंता बढ़ी है, वहीं प्रशासन भी हालात पर नजर बनाए हुए है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 8 Aug, 2025 | 07:07 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.