Gold Rate Today: भारत में सोना और चांदी की कीमतों ने रविवार, 26 अक्टूबर को स्थिरता बनाए रखी. गुडरिटर्न्स के डेटा के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों में सोने और चांदी में तेज बढ़त के बाद बाजार में एक तरह का विराम देखने को मिला. 24 कैरेट सोने का भाव 1,25,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के दाम क्रमशः 1,15,150 रुपये और 94,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिके रहे. वहीं चांदी की कीमत भी 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
मुख्य शहरों में सोने की कीमतें
गुडरिटर्न्स के अनुसार भारत के प्रमुख शहरों में भी सोने और चांदी की कीमतें स्थिर रहीं.
- मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, केरल और पुणे में 24 कैरेट सोना 1,25,620 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
- दिल्ली में थोड़ी बढ़त के साथ 24 कैरेट सोना 1,25,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया.
- 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना दिल्ली में क्रमशः 1,15,300 और 94,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,25,450 रुपये और 18 कैरेट 96,250 रुपये पर रहा.
- वहीं, जयपुर और लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव सबसे अधिक 1,25,770 रुपये पर दर्ज किए गए.
वैश्विक संकेतों का असर
सोने की कीमतें घर में स्थिर बनी रहीं क्योंकि वैश्विक बाजार में भी सोने की बढ़त थोड़ी रुक गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने लगातार नौ हफ्ते बढ़ने के बाद अब थोड़ी गिरावट देखी. अमेरिका में मुद्रास्फीति (महंगाई) रिपोर्ट उम्मीद से कम आने पर निवेशकों को भरोसा हुआ कि फेडरल रिजर्व भविष्य में ब्याज दरें कम कर सकता है, जिससे सोने की कीमतों को फायदा मिला.
- लालू संग सियासी जंग से लेकर सत्ता तक… कैसे सुशासन बाबू बने दलबदलू मास्टर? पढ़ें Nitish Kumar का राजनीतिक चिट्ठा!
- दूध की रानी… भारत की ये 3 गायें रोज देती हैं 30 लीटर तक दूध, किसानों को कर रही मालामाल!
- Dairy Farming: सर्दियों में पशुपालक गांठ बांध लें ये 6 बातें, नहीं घटेगा दूध उत्पादन, पशु भी रहेंगे स्वस्थ और मजबूत!
बॉन्ड यील्ड यानी बॉन्ड पर मिलने वाले ब्याज में भी गिरावट आई है. बाजार के लोग मान रहे हैं कि साल के अंत तक दो बार ब्याज दरें कम हो सकती हैं और इसी उम्मीद के साथ ट्रेडर्स ने सोने की कीमत तय की. इस हफ्ते सोने ने $4,381.21 प्रति औंस का रिकॉर्ड स्तर छुआ, लेकिन निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू किया और यूएस-चीन व्यापार बातचीत की अच्छी खबरों की वजह से सोने की कीमत करीब 6% गिर गई.
चांदी ने भी फॉलो किया सोने का ट्रेंड
चांदी ने भी सोने की तरह कम होकर 0.6% गिरावट दिखाई और $48.65 प्रति औंस पर बंद हुई. पूरे सप्ताह में यह कीमत 6% से ज्यादा गिर गई. हालांकि थोड़ी कमजोरी देखने को मिली, फिर भी चांदी और सोना इस साल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली संपत्ति (एसेट क्लास) बने हुए हैं. इसकी वजह दुनिया में तनाव, केंद्रीय बैंकों की खरीद और अमेरिका में ब्याज दर कम होने की उम्मीदें मानी जा रही हैं.
सोने और चांदी में स्थिरता निवेशकों के लिए राहत भरी रही. बाजार ने हाल ही में हुई तेज बढ़त के बाद मुनाफा बुकिंग और वैश्विक संकेतों को पचा लिया है. निवेशक अब अगले कदम के लिए आंखें खुली रखकर देख रहे हैं कि भविष्य में अमेरिकी दरों में बदलाव और वैश्विक आर्थिक हालात कैसे असर डालते हैं.