घर पर बनाएं नीम से जैविक खाद, दीमक-फफूंद से करती है फसलों की रक्षा

खेतों में जैविक खाद इस्तेमाल करने से फसलों को तो बेहतर क्वालिटी की खाद मिलती ही है. बल्कि पर्यावरण को भी इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है. साथ ही जैविक खाद के इस्तेमाल से किसानों को कम लागत में ज्यादा पैदावार मिल जाती है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Updated On: 26 May, 2025 | 04:15 PM

फसलों के अच्छे विकास और उत्पादन के लिए खाद का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. आज के समय में बाजार में तरह -तरह की खाद उपलब्ध हैं जो कि पौधों को बढ़ने में तो मदद करती हैं लेकिन बाजार में मिलने वाली इन केमिकल खादों के इस्तेमाल से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. साथ ही लोगों की सेहत के लिए भी इन खादों का इस्तेमाल हानिकारक है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आप आसानी से कम खर्च में अपने घर में शुद्ध जैविक खाद बना सकते हैं. खबर में आगे बात करेंगे कि कैसे आप नीम का इस्तेमाल कर अपने खेतों के लिए एक अच्छी जैविक खाद बना सकते हैं.

नीम से खाद बनाने की 2 विधियां

नीम खली से बनाएं खाद

इस विधि से खाद बनाने के लिए आपको करीब 10 किग्रा नीम की खली लेकर उसे बारीक पीसना होगा. इसके बाद इसे लगभग 20 से 30 किग्रा गोबर में मिलाएं. अब इस मिश्रण को छायादार जगह पर 10 से 15 दिन तक सड़ने के लिए छोड़ दें. ध्यान रहे कि आप इसको पानी देते रहें ताकि इसमें नमी बनी रहे. हर 3 से 4 दिन में मिश्रण को उलटते-पलटते रहें ताकि ऑक्सीजन पास होती रहे. आप देखेंगे कि करीब 15 दिन बाद आपकी खाद बनकर तैयार हो जाएगी.

नीम की पत्तियों से खाद

नीम की पत्तियों से खाद बनाने के लिए आपको जितनी नीम की पत्तियां मिल जाएं उनको बारीक काट लें. बारीक काटी गई पत्तियों को गोबर, सूखे पत्ते और मिट्टी के साथ मिला लें. अब इस मिश्रण को किसी गड्ढे या कंटेनर में डाल दें. इसके बाद इस मिश्रण को करीब 30 से 40 दिन तक सड़ने के लिए छोड़ दें. ऑक्सीजन पास होती रहे इसके लिए बीच-बीच में इस मिश्रण को उलटते-पलटते रहें. लगभग 40 दिन बाद आपकी जैविक खाद तैयार हो जाएगी जो देखने में गाढ़ी , भुरभुरी और काली होगी.

नीम की खाद के फायदे

नीम की खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद करती है. ये कीटनाशक का काम करती है. दीमक, फफूंद, सफेद मक्खी, रसचूसक कीट आदि से फसलों की रक्षा करती है. इसके इस्तेमाल से किसानों को कम लागत में ज्यादा लाभ मिलता है. इसके साथ ही इसे बनाने के लिए किसान को कहीं भटकने की जरूरत नहीं होती. इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 26 May, 2025 | 04:15 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?