18 साल की रिसर्च के बाद धान किस्म को मिली मंजूरी, यूपी समेत कई राज्यों में होगी खेती

बीएचयू के प्रोफेसर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि धान की नई किस्म यूपी, बिहार और ओडिशा के किसानों की आमदनी बढ़ाएगी.

नोएडा | Updated On: 26 May, 2025 | 02:42 PM

उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के किसानों के लिए खुशखबरी है. इन तीनों राज्य के किसान अब लंबी ग्रेन वाले धान मालवीय मलीना की खेती कर सकेंगे. करीब 18 साल तक इसकी खेती को लेकर हुए रिसर्च के बाद यूपी , बिहार और ओडिशा में इसकी खेती के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. बता दें कि काशी हिंदू विश्विविद्यालय (BHU) और अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान की मदद से 18 साल के रिसर्च के बाद धान की इस खास किस्म मालवीय मलीना को विकसित किया गया है.

इन राज्यों के किसानों की बढ़ेगी आमदनी

बीएचयू के प्रोफेसर श्रवण कुमार सिंह ने अमर उजाला को बताया कि धान की यह किस्म यूपी, बिहार और ओडिशा के किसानों की आमदनी बढ़ाएगी. इस किस्म को विकसित करने के पीछे का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और कृषि पद्धतियों को ज्यादा बेहतर बनाना है. उन्होंने बताया कि मालवीय मलीना के बीज बीएचयू के राजीव गांधी साउथ कैंपस, बरकछा, मिर्जापुर में उपलब्ध हैं.

क्या हैं मालवीय मलीना के फायदे

मालवीय मलीना धान की एक ऐसी किस्म है जो कि कम पानी में भी अच्छी पैदावार दोगी. प्रोफेसर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इसकी फसल से होने वाले पतले-लंबे और स्वादिष्ट चावल को बाजार में अच्छा दाम मिलने की उम्मीद है. जिससे किसानों की आय तो बढ़ेगी ही बल्कि फसल के जल्दी पकने से वे अपने खेत में कई फसलें लगा सकेंगे. किसान धान, हरी मटर, गेहूं, मूंग या फिर धान, हरी मटर, सरसों , मूंग या फिर धान, आलू और मूंग जैसी फसल चक्र को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे.

18 साल के रिसर्च के बाद मिली मंजूरी

बता दें कि बीएचयू और अंतरारष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) मनीला, फिलिपींस की मदद से धान की इस किस्म पर पिछले 18 सालों से रिसर्च चल रही थी. जिसे अब केंद्र सरकार ने यूपी, बिहार और ओडिशा, इन तीन राज्यों के किसानों के लिए आधिकारिक मंजूरी दे दी है. यह धान बासमती की तरह लंबी ग्रेन का होगा. साथ ही कम पानी में ज्यादा पैदावार देने के साथ-साथ इसकी फसल जल्दी तैयार होगी. इसकी खुशबू और स्वादिष्ट स्वाद इसे बाजार में काफी लोकप्रिय बना सकता है.

Published: 26 May, 2025 | 02:41 PM