राजस्थान में सीएम भजनलाल ने जारी की किसानों के लिए सब्सिडी  

सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में वृद्धि और मंगला पशु बीमा योजना के विस्तार के अलावा जैविक खेती को बढ़ावा देने और बागवानी क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए.

Kisan India
Noida | Updated On: 27 Mar, 2025 | 03:53 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को किसानों के लिए नए लाभ और सब्सिडी जारी की. इसमें 30,000 किसानों को 137 करोड़ रुपये की सब्सिडी, कृषि योजनाओं और पशुधन स्वास्थ्य देखभाल के लिए नए दिशा-निर्देश शामिल हैं.  शर्मा ने राज्य की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए छोटे और सीमांत किसानों के कल्याण पर जोर दिया. शर्मा ने बीकानेर में आयोजित किसान सम्मेलन और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) कार्यक्रम में नए उपायों की शुरुआत की.

किसानों की वजह से खाद्य सुरक्षा

सीएम शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में वृद्धि और मंगला पशु बीमा योजना के विस्तार के अलावा जैविक खेती को बढ़ावा देने और बागवानी क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए. सीएम भजनलाल शर्मा ने कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत किसानों को चेक वितरित किए. साथ ही उनसे लाभकारी खेती के माध्यम से स्वयं को सशक्त बनाने के लिए एफपीओ में शामिल होने का आग्रह किया.  सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की कड़ी मेहनत ने भारत को खाद्य सुरक्षा प्रदान की है. देश को एक अग्रणी कृषि शक्ति के तौर पर उभरने में मदद की है.

किसानों को मिले इंश्‍योरेंस क्‍लेम

उन्होंने कहा, ‘किसान अपनी फसलों की सिंचाई और सुरक्षा के लिए चिलचिलाती धूप, कड़ाके की ठंड और भारी बारिश में अपने खेतों में काम करते हैं. उनका त्याग और समर्पण बेमिसाल है.’ शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 72 लाख से अधिक किसानों को 1,400 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसके अलावा 47 लाख किसानों को 29,000 करोड़ रुपये के अल्पावधि ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किए हैं.  वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3,000 करोड़ रुपये के इंश्‍योरेंस क्‍लेम भी रिलीज किए गए हैं.

शुरू होगी एमएसपी पर खरीद

इससे अलग राजस्थान सरकार चना-सरसों की सरकारी खरीद के लिए एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. जबकि इन फसलों की खरीद 10 अप्रैल से शुरू होगी. सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में हमेशा अग्रसर है. आगामी रबी सीजन 2025-26 में सरसों और चने की एमएसपी पर खरीद के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार राज्य में 13.89 लाख मीट्रिक टन सरसों और 6.30 लाख मीट्रिक टन चना की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की बिक्री के लिए किसान एक अप्रैल से ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 27 Mar, 2025 | 03:30 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?