अब लाइव

यूपी में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है… गंगा और यमुना नदी अपने उफान पर

Agriculture News Live Updates Today 2nd July 2025 : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, खाद की ओवर रेटिंग और प्रोडक्ट टैगिंग पर सरकार की ओर से कई विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई है. उधर, पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त का पैसा खाते में पहुंचने का किसानों को इंतजार है.

नोएडा | Updated On: 2 Jul, 2025 | 06:46 PM
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 07:40 PM (IST)

    भोपाल में सहकारिता क्षेत्र के नवाचारों और चुनौतियों पर चर्चा

    राजधानी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने किया। कार्यशाला में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों, विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मंत्री सारंग ने अपने संबोधन में सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने, किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक सशक्तिकरण में सहकारिता की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाएं देश की आर्थिक रीढ़ हैं और इन्हें तकनीक, पारदर्शिता एवं नवाचार के साथ और अधिक प्रभावी बनाना आवश्यक है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    यूपी में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट

    मौसम विभाग (IMD) ने यूपी में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश के चेतावनी जारी की है. लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, हमीरपुर, जालौन, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती,संत रवि दास नगर, चंदौली और फतेहपुर में भारी बारिश हो सकती है इसके साथ ही मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, रायबरेली सहित कई जिलों में बिजली गिरने का भी खतरा है.

    बता दें कि 29 जून को मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सक्रिय हो चुका है... बीते 48 से 60 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, जबकि कुछ स्थानों बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है...मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 6 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 06:55 PM (IST)

    यूपी में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है... गंगा और यमुना नदी अपने उफान पर

    यूपी के लगभग दो दर्जन जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जहां पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा नदी का जलस्तर करीब 10 सेंटीमीटर और यमुना का जलस्तर 8 सेंटीमीटर तक बढ़ चुका है. इससे तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा और अधिक बढ़ गया है. वहीं, फर्रुखाबाद में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है.

    मौसम विभाग (IMD) ने यूपी में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश के चेतावनी जारी की है दक्षिणी यूपी के कुल नौ जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर समेत 13 अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है. 36 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. प्रयागराज, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, मिर्जापुर, महोबा, ललितपुर, झांसी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 06:42 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में सोन नदी पर बने पुल से आवागमन चालू, ट्रकों पर रोक रहेगी

    मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शहडोल -रीवा राज्य मार्ग पर बाणसागर में सोन नदी पर बने पुल पर एक बार फिर आवागमन चालू हो गया है, लेकिन ट्रकों के आने जाने पर अभी रोक रहेगी। बीते 10 जून को यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके कारण इस पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. पुल से फिलहाल, पैदल, दो पहिया वाहन, 4 पहिया वाहन और बसों का आवागमन चालू है. ट्रकों को अभी वैकल्पिक मार्ग से 30 किलोमीटर घूम कर जाना होगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 06:05 PM (IST)

    स्कूलों में टायलेट मरम्मत के लिए 1 करोड़ रुपए जारी

    मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के 515 शासकीय स्कूलों में टायलेट मरम्मत के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी है. डीपीसी अमरनाथ सिंह ने बताया कि 30 जून तक सभी टायलेटों का मरम्मत हो जाना था लेकिन बारिश और मिस्त्री नहीं मिलने के कारण काम में रुकावट आ रही है. अब तक 50 फीसदी टायलेट ठीक किए गए हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 05:45 PM (IST)

    त्यौहारों से पहले कानून-व्यवस्था का जायजा, एसपी ने किया पैदल गश्त

    आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद शाहजहांपुर में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त की. इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना सदर बाजार पुलिस बल भी मौजूद रहा. पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया.

    पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों एवं आम नागरिकों से संवाद कर त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की और जनसहयोग से शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया. एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा किसी भी स्थिति में शांति भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 05:30 PM (IST)

    क्या दलितों और किसानों के लिए काम करना 'राष्ट्र-विरोधी' है: मेधा पाटकर 

    भाजपा सांसदों द्वारा संसदीय पैनल की बैठक से बाहर निकलने के एक दिन बाद, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने बुधवार को पलटवार करते हुए पूछा कि क्या दलितों, आदिवासियों, किसानों और मजदूरों के लिए खड़ा होना अब "राष्ट्र-विरोधी" माना जाता है.

    भूमि अधिग्रहण अधिनियम के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए ग्रामीण विकास और पंचायती राज पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को अचानक समाप्त हो गई, क्योंकि भाजपा सांसदों ने पाटकर को सुनने के पैनल के फैसले का विरोध किया, जिन्होंने 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के बैनर तले गुजरात में सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.

    कांग्रेस सांसद सप्तगिरि शंकर उलाका की अध्यक्षता वाले पैनल ने 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के सत्ता में रहने के दौरान संसद द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण कानून के कार्यान्वयन और प्रभावशीलता पर उनके विचार सुनने के लिए पाटकर को बुलाया था.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 05:15 PM (IST)

    रेल किराया बढ़ोत्तरी पर कर्नाटक सीएम और भाजपा नेता आमने-सामने

    वरिष्ठ भाजपा नेता आर अशोक ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हाल ही में रेल किराया वृद्धि को लेकर मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र की आलोचना करने के लिए निशाना साधा. रेल मंत्रालय ने 30 जून को एक परिपत्र जारी किया था, जिसमें गैर-एसी श्रेणियों के लिए 1 पैसा प्रति किलोमीटर और मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सभी एसी श्रेणियों के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की घोषणा की गई थी, जो 1 जुलाई से प्रभावी होगी. इसके बाद सिद्धारमैया ने तत्काल वापसी की मांग की. अशोक ने केंद्र के कदम का बचाव करते हुए दावा किया कि 'विकास एक्सप्रेस' (भाजपा) नई पटरियाँ बना रही है, मार्गों का विद्युतीकरण कर रही है और लाखों लोगों की सुरक्षा बढ़ा रही है. इसके विपरीत, उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया की सरकार "दोषपूर्ण खेल" के मंच पर अटकी हुई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    रैपिडो, ओला-ऊबर अब ज्यादा लेंगे पैसा, सरकार ने बदला नियम

    सड़क परिवहन मंत्रालय ने उबर, ओला और रैपिडो जैसे कैब एग्रीगेटर्स को पीक ऑवर्स के दौरान बेस किराए का 2 गुना तक चार्ज करने की अनुमति दी है, जबकि पहले यह 1.5 गुना था. वहीं, गैर-पीक ऑवर्स के लिए किराया बेस किराए का कम से कम 50 प्रतिशत होना चाहिए. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपने 'मोटर वाहन एग्रीगेटर दिशानिर्देश 2025' में कहा है कि "एग्रीगेटर को बेस किराए से कम से कम 50 प्रतिशत कम और उप-खंड (17.1) के तहत निर्दिष्ट बेस किराए का अधिकतम दो गुना चार्ज करने की अनुमति होगी." इसके अलावा, "डेड माइलेज" की भरपाई के लिए बेस किराया कम से कम तीन किलोमीटर के लिए लिया जाएगा - जिसमें यात्री के बिना यात्रा की गई दूरी और यात्रा की गई दूरी और यात्री(ओं) को लेने के लिए उपयोग किया गया ईंधन शामिल है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 04:40 PM (IST)

    भोपाल में भारी बारिश से शहर की निचली बस्तियां जलमग्न

    मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बीती रात से हो रही बारिश के कारण भोपाल में निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. भोपाल में जल भराव से सड़कें लबालब हैं. पुराने शहर के अल्पना टॉकीज भोपाल टॉकीज बैरसिया बस स्टैंड, डीआईजी बंगला आदि इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. अल्पना तिराहे से भोपाल टाकीज तक लगे जाम में स्कूल बच्चे, यात्री बस, एम्बुलेंस, कार, आदि फंसकर परेशान होते हुए नज़र आ रहे है. दूसरी और बीती रात से हो रही तेज बारिश के चलते शहर के कोटरा सुल्तानाबाद में एक घर की छत क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिरने के भी समाचार प्राप्त हुए हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    बिहार में एक महीने में 5 रेप की घटनाओं पर प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को घेरा

    पटना (बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार को बिहार ने देखा है. बिहार में पिछले एक महीने रेप की पांच घटनाएं हुई हैं. अगर नीतीश कुमार सक्रिय हैं तो क्या उन्होंने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी की? पीड़ित परिवारों से मिले? क्या अधिकारियों पर कार्रवाई की? ये कैसे संभव है कि उनकी कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी 58 साल की आयु में पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हो जाएं... बिहार चुनाव के बाद जद(यू) दल का अस्तित्व बचने वाला नहीं है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 04:10 PM (IST)

    बारिश में संक्रामक रोग से बचाव के लिए 31 जुलाई तक चलेगा अभियान

    प्रयागराज में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान (द्वितीय चरण) की शुरुआत 1 जुलाई से हो गई. इसका शुभारंभ सांसद प्रवीण पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में इस अभियान से दिमागी बुखार समेत कई बीमारियों पर नियंत्रण पाया गया है. अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलेगा, जबकि दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई 2025 तक संचालित किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का RJD को लेकर बड़ा बयान, कहा- इनका उदेश्य केवल सत्ता में बने रहना

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियों का केवल एक ही उद्देश्य होता हैं, सत्ता में बने रहना. जबकि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि भारत के हर नागरिक का गरिमामय जीवन सुनिश्चित होना चाहिए. ऐसी नीतियां बनाना जिसमें हर वर्ग का विकास हो. सभी को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित हो, यह भी हमारी सरकार ने किया है. भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने इसके लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    02 Jul 2025 03:01 PM (IST)

    RJD नेता तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, कही ये बात

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज सरकार आपको अपना नहीं समझती है और इसलिए आपके लिए कोई काम नहीं किया. आज से आपका दुख मेरा और मेरे हिस्से का सुख आपका. हम दिव्यांग विभाग का गठन करेंगे और पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय चुनाव में दिव्यांगों को आरक्षण प्रदान किया जाएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    बरेली में 42 लाख और प्रदेश में 36 करोड़ पौधे लगेंगे, 27 विभाग करेंगे मदद

    बरेली में पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग ने पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत की है. रेलवे ग्राउंड पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया है. यह अभियान 1 से 7 जुलाई तक चलेगा, जिसमें पूरे प्रदेश में 36 करोड़ और बरेली में 42 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इस कार्य में 27 विभाग, एनजीओ और सामाजिक संस्थाएं सहयोग कर रही हैं. हर ग्राम पंचायत में ग्राम वन विकसित किए जाएंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 01:51 PM (IST)

    यूपी में नदियों का जलस्तर खतरे के निसान पर, बाढ़ से बचाने के लिए अलर्ट

    जनपद में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की आशंका गहराने लगी है. सुबह 8 बजे की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर हरदुआगंज बैराज पर 142.95 मीटर दर्ज किया गया, जो बीते 24 घंटे में 0.85 मीटर की बढ़त के साथ खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. वहीं रामगंगा नदी का जलस्तर शारदा नगर पर 158.22 मीटर रहा, जिसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई. गर्रा नदी का स्तर अजीमनगर पर 143.20 मीटर रिकॉर्ड किया गया है.

    जल स्तर की रिपोर्ट के अनुसार कुल 1,16,512 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसमें से 6,336 क्यूसेक पानी का बहाव वर्तमान में दर्ज है. प्रशासन के मुताबिक रामगंगा नदी के जरिए 25,000 क्यूसेक पानी जनपद में प्रवेश कर रहा है और 50,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी 8 जुलाई को शाहजहांपुर पहुंच सकता है. यह पानी जिले के निचले इलाकों को प्रभावित कर सकता है और इसका असर शाहजहांपुर शहर पर लगभग 75 घंटे बाद देखने को मिल सकता है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया है. निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और आपदा प्रबंधन टीमें भी सक्रिय हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे जाने से बचने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है. जलस्तर की नियमित निगरानी की जा रही है. आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जाएंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 01:20 PM (IST)

    यूपी के शाहजहांपुर में 24 घंटे में 22 एमएम बारिश, जलभराव से जूझे लोग

    यूपी के शाहजहांपुर में गत 24 घंटे में 22 एमएम बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई है. 2 दिन से रुक-रुककर बारिश होती रही. तापमान कम होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बारिश के बाद जलभराव से दिन भर शहर के लोग परेशान रहे. निगोही समेत ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. अगले 24 घंटे में भी बूंदाबांदी होते रहने के आसार बन रहे हैं.

    गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को अधिकतम 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. अधिकतम में 4.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 4.6 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि वायुदाब चार मिलीबार गिरा हुआ है. पूर्वी हवा चल रही है। इससे अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी होते रहने के आसार बन रहे हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 01:02 PM (IST)

    गाजा में 60 दिन के संघर्ष विराम के लिए तैयार हुआ इजरायल

    इजरायल ने गाजा में 60 दिनों के संघर्ष विराम की शर्तों पर सहमति जताई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिकी दौरे से पहले इस बात का ऐलान किया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 12:46 PM (IST)

    कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को फूड लाइसेंस प्रर्दशित करना अनिवार्य

    कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को फूड लाइसेंस प्रर्दशित करना अनिवार्य किया गया है. बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 12:20 PM (IST)

    ग्रीष्‍मकालीन मूंग उपार्जन की समस्‍त तैयारियां समय पर पूरी की जाए : कलेक्‍टर

    सोमवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले में प्रस्तावित आगामी मूंग उपार्जन सहित गत माह पूर्ण गेहूं खरीदी भुगतान एवं खाद-उर्वरक वितरण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. कलेक्टर सुश्री मीना ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि मूंग उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों जिनका रकबा सत्यापन ई-उपार्जन पोर्टल पर लंबित है, उनका सत्यापन समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपसंचालक कृषि श्री जे आर हेडाउ ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 70 हजार से अधिक किसानों ने मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है.

    कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि 5 जुलाई तक मूंग उपार्जन की समस्त प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं ताकि उपार्जन केंद्रों पर निर्धारित तिथि से किसानों से मूंग खरीदी शुरू की जा सके. उपार्जन केंद्र निर्धारण हेतु आवश्यक तैयारियां कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने डीएम वेयरहाउसिंग को निर्देश दिए कि वेयरहाउस का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं, जिन वेयरहाउस में कमियां पाई जा रही हैं, उनके प्रस्ताव उपार्जन केंद्र के रूप में न भेजे जाएं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 12:10 PM (IST)

    आंध्र के मुख्यमंत्री चित्तूर जिले में कल्याणकारी योजनाओं का वितरण करेंगे

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को चित्तूर जिले में एक जनसभा में भाग लेंगे और कल्याणकारी योजनाओं का वितरण करेंगे. सरकार द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, जनसभा चित्तूर जिले के शांतिपुरम मंडल के तुमसी में आंध्र प्रदेश मॉडल स्कूल के पास आयोजित की जाएगी. बाद में, मुख्यमंत्री कुप्पम के विकास और कौशल प्रशिक्षण पर केंद्रित 1,617 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश के लिए चार कंपनियों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर की अध्यक्षता करेंगे, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 11:55 AM (IST)

    डिप्टी सीएम ने तुरंत कराया ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र रेंगाखार जंगल में रात्रि विश्राम के पश्चात् प्रातः काल सर्किट हाउस में क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें संवेदनशीलता के साथ सुनी और कई महत्वपूर्ण विषयों का मौके पर ही समाधान भी किया. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से जाना. ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधा, पट्टा, स्कूली भवन मरम्मत एवं राशन वितरण से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया. उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मांग पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. कई मांगों का उन्होंने स्वयं मौके पर निराकरण भी कर दिया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 11:46 AM (IST)

    भरण-पोषण के लिए दो आवेदकों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

    मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई. आवेदक कहजी मकवाना निवासी कल्याणपुरा झाबुआ द्वारा बताया गया कि आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है एवं परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया.

    कलेक्टर द्वारा आवेदक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई. आवेदक सरमा मेताब बिलवाल निवासी गोलाछोटी ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया. कलेक्टर द्वारा आवेदक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई. आवेदक कसमा पति अकरम मेडा निवासी पिथनपुर तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि प्रार्थिया के स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि पर से विपक्षी गण द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास के संबंध और आवेदन के बाद कार्यवाही में देरी होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    02 Jul 2025 11:33 AM (IST)

    7 करोड़ से अधिक कांवड़ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं शुरू

    देहरादून: उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा, "...इस बार लगभग 7 करोड़ से अधिक कांवड़ यात्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है. इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यात्रा मार्ग पर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपना लाइसेंस और पंजीकरण विवरण रखना अनिवार्य होगा ताकि खाद्य विभाग यह पुष्टि कर सके कि हर विक्रेता के पास लाइसेंस है. इससे हम खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर भी लगातार कंट्रोल रख पाएंगे और उसकी लगातार जांच भी चलती रहेगी. अगर किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई भी की जाएगी."

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    ICMR-AIIMS का बड़ा दावा- कोरोना वैक्सीन से नहीं जुड़ी अचानक होने वाली मौतें

    देश में अचानक हो रही मौतों को लेकर डर और अफवाह के बीच राहत देने वाली खबर आई है. ICMR और AIIMS के संयुक्त अध्ययन में साफ कहा गया है कि इन मौतों का कोरोना वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है. खासकर 40 साल से कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इसके पीछे जीवनशैली, पहले से मौजूद बीमारियां और कोरोना संक्रमण के बाद की जटिलताएं मुख्य वजह हो सकती हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने और समय पर जांच कराने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 11:01 AM (IST)

    रायगढ़ में छोटे भाई ने जमीन-धान के झगड़े में बड़े भाई की ली जान

    छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां जमीन और धान के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में ऐसा विवाद हुआ कि छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ही ले ली. मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के बैस्कीमुड़ा गांव का है. आरोपी अरविंद ने अपने बड़े भाई अर्जुन के पेट में धारदार हथियार से वार कर दिया. अर्जुन की हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गांव में इस वारदात के बाद मातम पसरा है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा शुरू होने को तैयार, पहला जत्था आज तड़के रवाना

    बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. जम्मू इन दिनों "बम-बम भोले" के जयकारों से गूंज रहा है. बुधवार सुबह 4 बजे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भगवती नगर बेस कैंप से पहले जत्थे को बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना किया. पहले जत्थे में करीब 4000 से 5000 श्रद्धालु शामिल हैं. 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है, जो 38 दिन चलेगी और 9 अगस्त को समाप्त होगी.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    जल प्रलय ने उजाड़ा गांव-शहर, सैकड़ों मकान जमींदोज, करसोग में स्कूल-कॉलेज बंद

    हिमाचल के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में भीषण जल प्रलय ने भारी तबाही मचाई है. थुनाग उपमंडल में बादल फटने से कई गांव उजड़ गए हैं. सैकड़ों मकान, दुकानें और पुल मलबे में दब चुके हैं. अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई लापता हैं. बिजली, पानी और नेटवर्क पूरी तरह ठप है. हालात को देखते हुए करसोग में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. राहत-बचाव का काम जारी है, लेकिन रास्ते टूटने से टीमें मुश्किल में हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    राजस्थान में चार दिन तक झमाझम बारिश का दौर, आज 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज यानी बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. धौलपुर और अलवर में तो मंगलवार को हुई तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए. धौलपुर में 158 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि भरतपुर में सीएम जनसुनवाई केंद्र तक पानी में घिर गया. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है, जो 7 जुलाई तक बरसात को तेज बनाए रखेगा. खासकर पूर्वी और दक्षिणी जिलों में जोरदार बारिश के आसार हैं, वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    राजस्थान की 247 मंडियों में हड़ताल शुरू, मंडी सेस के विरोध में 5 जुलाई तक रहेगा सांकेतिक बंद

    राजस्थान में मंडी सेस के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. आज से प्रदेश की सभी 247 मंडियों में कामकाज ठप कर दिया गया है. यह सांकेतिक हड़ताल 5 जुलाई तक चलेगी. व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने 1 जुलाई से 1 प्रतिशत मंडी सेस लागू कर दिया है, जिससे उनका कारोबार और किसानों दोनों को नुकसान होगा. आटा मिल, तेल मिल, दाल मिल और मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है. व्यापार संघ का कहना है कि उनकी कई मांगें सरकार के पास लंबित हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. हड़ताल के कारण खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है, जिससे आम लोगों और किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    हरियाणा में बीपीएल परिवारों को महंगा पड़ा सरसों का तेल, अब 100 रुपये देने होंगे

    हरियाणा के गरीब परिवारों को अब रसोई चलाना और मुश्किल हो जाएगा. अब तक जो सरसों का तेल उन्हें मात्र 40 रुपये में मिलता था, उसी के लिए अब 100 रुपये चुकाने होंगे. यानी कीमत एकदम ढाई गुना बढ़ा दी गई है. ये बदलाव जुलाई महीने से लागू हो जाएगा. सरकार ने खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं. बढ़ती महंगाई के इस दौर में बीपीएल परिवारों के लिए ये एक और बड़ा झटका है, क्योंकि सरसों का तेल रोज़मर्रा की जरूरतों में सबसे अहम सामानों में से एक है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    हिमाचल में तबाही के बाद अलर्ट मोड पर सरकार, PWD और जल शक्ति विभाग की छुट्टियां रद्द

    हिमाचल प्रदेश में हाल की भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद हालात बेहद गंभीर हैं. मंडी, कुल्लू और सिरमौर जैसे जिलों में सड़कें टूट गई हैं और कई इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित है. ऐसे में सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल शक्ति विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत फील्ड में पहुंचकर राहत और मरम्मत कार्य में जुटने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने चार दिन के भीतर सड़कों को बहाल करने का लक्ष्य तय किया है. फिलहाल जेसीबी, डोजर और बेली ब्रिज जैसे साधनों को प्रभावित इलाकों में भेजा जा रहा है ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    हरियाणा के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का खतरा

    हरियाणा में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है. करनाल, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत और सोनीपत समेत 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बीते 24 घंटे में तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को लू और उमस से राहत मिली है. खेतों में नमी बढ़ने से किसान भी खुश हैं, लेकिन मौसम विभाग ने तेज हवाओं और वज्रपात की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश की फुहारें, गर्मी से मिली राहत

    राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है. कई इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा में नमी बनी हुई है लेकिन बारिश के कारण मौसम खुशगवार हो गया है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में झमाझम का दौर जारी, आज 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. आज 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी भोपाल में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा. नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025- हरिद्वार छोड़ 12 जिलों में आज से नामांकन शुरू

    हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. दो से पांच जुलाई तक सुबह 8 से शाम 4 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे. इस बार राज्य भर में 66,418 पदों के लिए चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 24 जुलाई और दूसरे चरण की 28 जुलाई को होगी, जबकि नतीजे 31 जुलाई को आएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    कांवड़ यात्रा पर धामी सरकार का सख्त आदेश, हर खाद्य दुकान पर दिखाना होगा नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र

    उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य दुकानों पर सख्ती बढ़ा दी है. अब हर दुकान पर मालिक का नाम, फोटो पहचान पत्र और खाद्य लाइसेंस डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा. नियमों का पालन न करने पर दो लाख रुपये तक जुर्माना लगेगा. सरकार का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को शुद्ध और सुरक्षित भोजन मिले.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    दिल्ली की हवा को शुद्ध करने की पहल, 30 अगस्त से शुरू होगी पहली कृत्रिम बारिश

    दिल्ली की जहरीली हवा से राहत दिलाने के लिए सरकार अब वैज्ञानिक तरीके से बारिश करवाने जा रही है. राजधानी में पहली बार कृत्रिम बारिश यानी क्लाउड सीडिंग का ट्रायल 30 अगस्त से 10 सितंबर के बीच होगा. इसके लिए DGCA ने मंजूरी दे दी है. यह प्रयोग कुंडली बॉर्डर, अलीपुर, बवाना, रोहिणी और बुराड़ी जैसे इलाकों के ऊपर किया जाएगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली देश का पहला राज्य है जिसे इस तकनीक की इजाजत मिली है. क्लाउड सीडिंग के जरिए बादलों में रसायन छोड़कर बारिश कराई जाएगी, जिससे हवा में फैले प्रदूषक नीचे गिरेंगे और वायु गुणवत्ता बेहतर होगी.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    ओडिशा में बाढ़ का कहर: 100 से ज्यादा गांव जलमग्न, राहत-बचाव कार्य जारी

    ओडिशा के बालासोर, मयूरभंज और जाजपुर जिलों में बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. बालासोर में मंगलवार को हालात बेहद गंभीर हो गए, जहां 100 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए. झारखंड से छोड़े गए पानी और भारी बारिश की वजह से सुवर्णरेखा, बुधबलंग और जलाका नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया. अब तक करीब 2,900 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. प्रशासन ने राहत शिविर शुरू कर दिए हैं और मंत्री सुरेश पुजारी ने हालात पर लगातार नजर रखने की बात कही है. कई इलाकों में अभी भी खतरे का स्तर बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    मंडी में बादल फटने से पटिकरी पावर प्रोजेक्ट तबाह, 12 कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

    मंडी के सराज क्षेत्र में सोमवार रात अचानक बारिश इतनी तेज हुई कि 16 मेगावाट का पटिकरी पावर प्रोजेक्ट बाढ़ में पूरी तरह बह गया. पावर हाउस और डैम साइट पर तैनात 12 कर्मचारी किसी तरह भागकर अपनी जान बचा पाए. खड्ड का जलस्तर कुछ ही मिनटों में इतना बढ़ा कि पूरी साइट डूब गई. मशीनें बह गईं, रास्ते टूट गए और करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. सुबह जब देखा गया तो पावर हाउस और बांध का नामोनिशान मिट चुका था. राहत टीम मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन नुकसान काफी बड़ा है.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    हिमाचल में एक ही रात 17 जगह फटा बादल, 18 की मौत, 34 लापता

    हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात कुदरत का कहर टूटा. एक ही रात में 17 अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आईं. मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित रहे. अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, 34 लोग लापता हैं और 332 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मंडी जिले में सबसे ज्यादा तबाही हुई है जहां 24 घर और 12 गोशालाएं मलबे में दब गईं. प्रशासन और राहत दल लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    02 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    मध्यप्रदेश में 2 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में ज्यादा खतरा

    मध्यप्रदेश में मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है और 2 जुलाई को राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक विदिशा, मंदसौर, नीमच, कटनी, जबलपुर, रतलाम और बालाघाट जैसे जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात और तूफानी हवाओं का खतरा बना हुआ है. कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने और जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड में जून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंचा और अब पूरे देश में बारिश (Heavy Rain) हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 2 Jul, 2025 | 06:49 AM