जिस उम्र में युवाओं को घूमने-फिरने , पढ़-लिखकर लग्जरी लाइफ जीने का और बढ़िया एसी वाली कार में घूमने का शौक होता है, उस उम्र में राजस्थान का एक युवा तपती धूप में मेहनत और पसीने से खेती कर रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं नवदीप गुलेच्छा की जो कि एक युवा किसान हैं और अपनी उम्र के युवाओं से अलग सोच रखते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इनका खेती करने का जुनून उन्हें इंग्लैंड जैसे देश से वापस अपने वतन भारत ले आया. आज भारत में नवदीप ने अपनी एक अलग पहचान बनी ली है. बता दें कि नवदीप खुद तो करोड़ों में कमाई कर रहे हैं इसके साथ ही अपने आस-पास के लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर बना रहे हैं और रोजगार दे भी रहे हैं.
इंग्लैंड में बैंक की नौकरी छोड़ी
राजस्थान के सिरोही जिले के रहने वाले युवा किसान नवदीप गुलेच्छा ने अर्थशास्त्र (Economy) में परास्नातक (Post Graduation) करने के बाद इंग्लैंड में पच्चीस हजार पाउंड के पैकेज पर रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड में नौकरी शुरू की. लेकिन अपने वतन की मिट्टी नवदीप को वापस राजस्थान, उनके घर उन्हें वापस ले आई. नवदीप ने इंग्लैंड में बैंक की अच्छी नौकरी को छोड़ दिया और वापस अपने घर सिरोही, राजस्थान आ गए. सिरोही में नवदीप गुलेच्छा ने खेती किसानी की शुरुआत की. जिससे आज के समय में नवदीप करोंड़ों में कमाई कर रहे हैं और अपने साथ-साथ गांव के लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. अपनी इस पहल से नवदीप गुलेच्छा ने राजस्थान ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है.
पपीते की खेती से की शुरुआत
‘किसान इंडिया’ से बात करते हुए सिरोही के युवा किसान नवदीप गुलेच्छा ने बताया कि अर्थशास्त्र में परास्नातक करने बाद वो नौकरी के लिये इग्लैंड चले गये थे. लेकिन स्वदेश प्रेम के आगे वो वहाँ टिक नही पाये और बैंक की नौकरी छोड़ कर साल 2013 में भारत वापस आ गए. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड की आरामदायक नौकरी को छोड़कर उन्होंने राजस्थान की तपती गर्मी में खेती-किसानी करने को चुना. नवदीप बताते हैं कि उन्होंने खेती की शुरुआत अपने फॉर्म हाउस से की. उन्होंने सबसे पहले अपने फार्म हाउस पर पपीते की खेती शुरू की थी. पपीते के बाद उन्होंने नींबू की भी खेती की जिसके बाद उनके हाथ बड़ी सफलता मिली. खेती मे मिली सफलता ने नवदीप के हौसले को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.

नवदीप गुलेच्छा के फार्म में उगाए गए अनार
25 लाख की लगात से शुरु की अनार की खेती
पपीता और नींबू की खेती से सफलता मिलने के बाद नवदीप ने साल 2015 में 30 एकड़ जमीन पर 25 लाख रुपये की लागत से अनार की खेती की शुरुआत की . उन्होंने बताया कि अनार की खेती में किया गया पच्चीस लाख रुपये का निवेश से आज वे सालाना करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी उगाए हुए अनार सीधे नीदर लैंड,सऊदी अरब समेक कई देशों में एक्सपोर्ट भी किए जा रहे हैं. नवदीप ने बताया उनकी खेती की खासियत है कि वे सीड लेस अनार की खेती करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे अपने फार्म पर जालौर प्रजाति के अनार की बागवानी करते हैं जो कि बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है. इसकी खासियत है कि इसमें रस की मात्रा ज्यादा होती है , जिसके कारण विदेशों में इस किस्म की मांग ज्यादा होती है.

इंग्लैंड में बैंक की नौकरी छोड़ भारत में शुरू की खेती