खेत जुताई के लिए बेस्ट है डिस्क प्लाऊ, जानें इसकी कीमत और कितनी मिलेगी सरकारी सब्सिडी

डिस्क प्लाऊ जुताई के काम में आने वाला कृषि यंत्र है. डिस्क प्लाऊ शुष्क, बंजर, पथरीली और ऊबड़-खाबड़ जमीन को बहुत अच्छे से समतल कर देता है.

नोएडा | Updated On: 8 Aug, 2025 | 10:33 AM

किसान जब फसल उगाने के लिए सोचते हैं तो सबसे पहले किसान खेत को फसल के अनुकूल करने की तैयारी करते हैं. कई फसलों की खेती के लिए खेत की जुताई बहुत अच्छे से करने की जरुरत होती है. अगर जुताई अच्छी होती है तो इसका सकारात्मक प्रभाव फसल के उपज में पड़ता है. यही कारण है कि अधिकांश किसान खेत की जुताई के लिए डिस्क प्लाऊ का उपयोग करते हैं. डिस्क प्लाऊ जुताई के काम में आने वाला कृषि यंत्र है. डिस्क प्लाऊ शुष्क, बंजर, पथरीली और ऊबड़-खाबड़ जमीन को बहुत अच्छे से समतल कर देता है. इसके सहायता से किसान बहुत गहरी जुताई भी कर सकते हैं. ऐसे में किसान के लिए जरुरी है कि वे डिस्क प्लाऊ की उपयोगिता, कीमत, डिस्त प्लाऊ पर मिल रहे सरकारी अनुदान की जानकारी रखें.

ऐसे काम करता है डिस्क प्लाऊ

डिस्क प्लाऊ जुताई के काम आने वाला एक बेहतरीन यंत्र है. यह जमीन को बहुत अच्छे तरीके से समतल कर देता है. इसे ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है. डिस्क प्लाऊ में जुताई के लिए डिस्क लगी होती है, जो जुताई के दौरान घर्षण को कम कर देती है. इसमें फिसलने वाले हल के तल की जगह लुढ़कने वाले हल का तल लगा होता है. डिस्क प्लाऊ फेरो स्लास राइड, करवेचर के साथ मिट्टी को फैलने से पहले बारीक कर देता है. इसमें फरों की संख्या 2 से 4 तक होती है और डिस्क प्लाऊ की माप 600 से 800 मिलीमीटर तक होती है. इसका वजन 236 से 376 किलोग्राम तक होता है. डिस्क प्लाऊ को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है. इसके लिए लगभग 50 हॉर्सपावर या इससे अधिक एचपी के ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. अधिक शक्ति के ट्रैक्टर की सहायता से इसे आसानी से चलाया जा सकता है.

डिस्क प्लाऊ पर मिलती है सरकारी सहायता-

किसान एक फसल की कटाई के बाद दूसरी फसल के लिए खेत को तैयार करते हैं. ऐसे में उन्हें खेत तैयार करने के लिए कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है. किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सरकार कि ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत एस.एम.ए.एम एन.एफ.एस.एम योजना के तहत डिस्क प्लाऊ पर सब्सिडी दी जा रही है. योजना के तहत सीमांत व महिला किसानों को कृषि यंत्र पर 50 फीसदी की सब्सिडी वहीं अन्य श्रेणी के किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी दी जाती है.

मार्केट में कई ब्रांड की है डिस्क प्लाऊ

मार्केट में कई कंपनी व ब्रांड के डिस्क प्लाऊ उपलब्ध हैं. इनमें से सॉइल मास्टर, सोनालिका, कैप्टन, यानमार, किर्लोस्कर और लैंडफोर्स के डिस्क प्लाऊ मार्केट में काफी लोकप्रीय हैं. वहीं कीमत की बात करें तो यह ब्रांड के अनुसार परिवर्तित होते रहता है. एक अनुमानित कीमत डिस्क प्लाऊ की 45,000 रुपए से लेकर 3,75,000 रुपए तक होती है.

विभिन्न ब्रांड की डिस्क प्लाऊ के फीचर्स और कीमत से संबंधित और ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर या फिर कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Published: 8 Aug, 2025 | 06:45 AM