देश के किसानों की पहली पसंद मानी जाने वाली ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2025 में शानदार बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने इस महीने कुल 28,708 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल जुलाई में हुई 27,209 यूनिट्स की बिक्री से 6 फीसदी ज्यादा है. महिंद्रा की इस ग्रोथ के पीछे ग्रामीण भारत की मजबूत मांग और समय पर आया मॉनसून बड़ा कारण रहा.
घरेलू बाजार में भी दिखी मजबूती
महिंद्रा ने जुलाई 2025 में घरेलू बाजार में 26,990 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल जुलाई की 25,587 यूनिट्स की बिक्री से 5 फीसदी अधिक है. खेती-बाड़ी के लिहाज से यह महीना बेहद अहम होता है क्योंकि रबी की फसल की कटाई के बाद खरीफ की बुवाई की तैयारियां जोरों पर होती हैं. किसानों को इस समय ट्रैक्टर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
साएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस प्रमुख वीजय नाकरा ने कहा, “जुलाई में हमारे अच्छे प्रदर्शन का मुख्य कारण ग्रामीण बाजारों में मजबूत नकदी प्रवाह और खेत की तैयारी से जुड़ी गतिविधियां हैं. साथ ही, सामान्य मानसून की वजह से खरीफ बुवाई में तेजी आई है, जिससे ट्रैक्टर की मांग में इजाफा हुआ है.”
निर्यात में भी आई तेजी
महिंद्रा ने जुलाई 2025 में 1,718 ट्रैक्टर विदेशों में निर्यात किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,622 यूनिट था. यानी ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. यह महिंद्रा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती पकड़ और भरोसे को दर्शाता है.
वित्त वर्ष 2025-26 अब तक का प्रदर्शन भी शानदार
जुलाई 2025 तक, यानी चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में, महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री 1,62,797 यूनिट्स रही. यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि की 1,48,676 यूनिट्स के मुकाबले 9 फीसदी अधिक है. घरेलू बाजार में इस दौरान 1,56,189 यूनिट ट्रैक्टर बिके. वहीं निर्यात की बात करें तो 6,608 यूनिट्स ट्रैक्टर विदेश भेजे गए.
कृषि क्षेत्र में मांग बनी रहने की उम्मीद
खेती-किसानी में ट्रैक्टर की भूमिका बेहद अहम है और जिस तरह से खरीफ सीजन की बुवाई आगे बढ़ रही है, उससे आने वाले महीनों में भी ट्रैक्टर की मांग बनी रहने की पूरी उम्मीद है. महिंद्रा जैसी कंपनियां नई तकनीक और मजबूत नेटवर्क के जरिए किसानों की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझ और पूरा कर रही हैं.